भाजपा और सपा यूपी में दंगा कराने की फिराक में : मायावती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 8 जुलाई 2015

भाजपा और सपा यूपी में दंगा कराने की फिराक में : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) मिलकर सूबे में दंगा कराने की फिराक में हैं। मायावती ने आज पत्रकारों से कहा कि सूबे में सपा और केन्द्र में भाजपा सरकार की हालत खराब है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छे दिन के सपने दिखाये थे वह अब खराब साबित हो रहे हैं। इसलिए चुनाव में दोनो की ही हालत खस्ता होने जा रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए दोनो मिलकर हिन्दू-मुस्लिम दंगा कराने की फिराक में हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि हिन्दू-मुस्लिम इन दोनो के बहकावे में नहीं आयेंगे और दोनो पार्टिंया बेनकाब होंगी। उन्होंने कानून व्यवस्थसा के हालात बदतर बताये और कहा कि राज्यपाल को सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाने की संस्तुति करनी चाहिए।

मायावती ने कहा कि सपा और भाजपा आपस में मिली हुई हैं। उन्होंने गत 4 जुलाई को भाजपा सांसदों की कानून व्यवस्था को लेकर यहां दिये धरने को महज नाटक बताया और कहा कि भाजपा सांसद यदि वास्तव में गंभीर हैं तो उन्हें केन्द्र की अपनी सरकार पर दबाव बनाकर यहां राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहिए ताकि लचर कानून व्यवस्था से कराह रही जनता राहत महसूस कर सके।

बाराबंकी में पत्रकार की मां की जलने से हुई मृत्यु के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि जांच के नाम पर लीपा पोती हो रही है। मुख्यमंत्री चाहते तो समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर आरोपियों को बर्खास्त करा देते जिससे पीडिता को न्याय मिल जाता। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर आसीन लोग कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है, इसलिए स्थित अराजक हो गयी है। प्रमोशन में आरक्षण पाने वाले अभियन्ताओं की पदोन्नति किये जाने के फैसले को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सपा को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: