बीमा नहीं कराये तो रोक दी जायेगी वेतन: सीईओ
- समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
छतरपुर/06 जुलाई/सभी कर्मचारियों के बीमा कराये जाना जरूरी हैं। प्रत्येक कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के बीमा षीघ्रता से कराये जायें। यदि कार्यालय प्रमुखों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा नहीं कराये गये तो वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सिंह ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के बीमा कराये जाने की जानकारी साथ लेकर आयें। जनसुनवाई में बीमा कराये जाने की भी समीक्षा की जायेगी। उन्होंने निर्देष दिये कि जिन विभागों में अधिक कर्मचारी पदस्थ हैं, उन विभागों के अधिकारियों द्वारा बीमा कराये जाने पर विषेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी दोनों बीमा योजनाओं के तहत पात्र हैं तो उनका दोनों बीमा योजनाओं के लिये बीमा कराया जाये। उन्होंने सख्त निर्देष दिये कि बीमा नहीं कराये जाने पर पहले कार्यालय प्रमुखों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके बाद संबंधित कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की जा सकती है। सीईओ जिपं ने निर्देषित किया कि सभी अधिकारी अपने विभाग में पदस्थ कर्मचारियों के आधार नंबर से वोटर आईडी को लिंक करायें। उन्होंने कहा कि वोटर आईडी का आधार कार्ड से लिंक कराने का कार्य अति महत्वपूर्ण है। इस कार्य में अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। जिन कर्मचारियों के आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाये हैं, तो आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही कर ली जाये। उन्होंने जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री राहुल तिवारी को निर्देषित किया कि जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों में षिविर लगवाकर बच्चों के आधार कार्ड बनवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाये। उन्होंने सबसे पहले षासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, छतरपुर में षिविर लगवाने के निर्देष दिये। सीईओ जिपं ने कहा कि बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में गति लाई जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेष के अन्य जिलों की तुलना में छतरपुर जिले की स्थिति जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने के कार्य में ठीक नहीं है। इसलिये जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से सम्पन्न किया जाये। इसी तरह उन्होंने जिले में सीएम हेल्पलाइन के तहत बढ़ती षिकायतों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की षिकायतों का सतत् रूप से निराकरण करना सुनिष्चित् किया जाये। उन्होंने कहा कि लंबित पीजी सेल और टी0एल0 पत्रों का भी समय पर निराकरण सुनिष्चित् किया जाये। उन्होंने अवगत कराया कि जनता की षिकायतों के निराकरण एवं उनकी जांच कराने के उद्देष्य से जिले में परख एक्सप्रेस प्रारंभ की जायेगी। इस परख एक्सप्रेस वाहन में अधिकारियों की एक टीम रहेगी, जो मौके पर जाकर षिकायत की वस्तु स्थिति की जांच करेगी। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय के सामने से गुमटियां हटवाये जाने के लिये अनुविभागीय अधिकारी श्री डी पी द्विवेदी को निर्देषित किया। बैठक के दौरान मिषन इंद्रधनुष के संबंध में जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि 7 जुलाई से 14 जुलाई तक मिषन इंद्रधनुष का अंतिम एवं चैथा चरण सम्पन्न होगा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीता राठौर, अतिरिक्त सीईओ जिपं श्री ए बी खरे, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेष सिंह बघेल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भरतकूप सिंह, परियोजना अधिकारी षहरी विकास अभिकरण निरंकार पाठक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सहायक अध्यापक की दो वेतनवृद्धि रोकी
छतरपुर/06 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने राजनगर एसडीएम रविन्द्र चैकसे के प्रतिवेदन पर सहायक अध्यापक रवि कुमार पाण्डेय की दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी हंै। उल्लेखनीय है कि विगत् 18 जून को ग्राम सांदनी में लोक कल्याण षिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान एसडीएम श्री चैकसे द्वारा सांदनी प्राथमिक षाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान षाला में पदस्थ सहायक अध्यापक रवि कुमार पाण्डेय बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये थे।
दो पंचायत सचिव निलंबित
छतरपुर/06 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित सचिवों में जनपद पंचायत बड़ामलहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंवरपुराकला के सचिव राजेन्द्र सिंह एवं जनपद पंचायत लवकुषनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हौरीपुरवा के सचिव दिलीप कुमार पाण्डे षामिल हैं। निलंबन अवधि में उक्त दोनों पंचायत सचिवों का मुख्यालय संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय नियत किया गया है।
मिषन इंद्रधनुष का अंतिम चरण आज से प्रारंभ होगा
छतरपुर/06 जुलाई/राज्य षासन द्वारा सभी बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिष्चित् करने के उद्देष्य से मिषन इन्द्रधनुष अभियान की षुरूआत विगत् 7 अपै्रल से की गयी है। अभियान के तहत टीकाकरण के तीन चरण सम्पन्न हो चुके हैं। अब चतुर्थ एवं अंतिम चरण में 7 से 14 जुलाई तक दो वर्ष तक के बच्चों को सात जानलेवा बीमारियों एवं गर्भवती महिलाओं को टिटनेस केे टीके लगाये जायेंगे। जिले में प्रथम चरण के दौरान 7 से 14 अपै्रल तक 1 हजार 354 गर्भवती महिलाओं एवं 5 हजार 462 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। इसी तरह द्वितीय चरण में 7 से 14 मई तक 1 हजार 744 गर्भवती माताओं एवं 5 हजार 249 बच्चों का टीकाकरण तथा तृतीय चरण के दौरान 8 से 15 जून तक 2 हजार 129 गर्भवती माताओं एवं 6 हजार 576 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। अंतिम चरण में जिले के 1 हजार 477 चिन्हित क्षेत्रों में 6 हजार बच्चों एवं 2 हजार गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जायेगा। मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के लिये सीएमएचओ डा.व्ही.के.गुप्ता द्वारा पूरे कार्यक्रम का सुपरविजन किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सुरेष बौद्ध को समस्त विकासखण्ड की माॅनिटरिंग के लिये नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड स्तर पर भी कार्यक्रम की माॅनिटरिंग की जायेगी। लवकुषनगर एवं गौरिहार में डा. एस एस चैरसिया, नौगांव एवं ईषानगर में डा. व्ही एस वाजपेयी, बड़ामलहरा एवं बक्स्वाहा में डीपीएम टी एस बारया एवं सटई व राजनगर में डीसीएम कमलेष मसीह द्वारा माॅनिटरिंग की जायेगी। सीएमएचओ कार्यालय में प्रतिदिन सायं 6 बजे से बैठक भी आयोजित की जायेगी। बैठक में माॅनिटंिरंग अधिकारी उपस्थित रहेगें। इस संबंध में 7 जुलाई को सायं 4 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया एडवोकेसी कार्यषाला का आयोजन भी किया गया है। कार्यषाला में सभी मीडियाकर्मियों से षामिल होने की अपील की गयी है।
प्रतिभावान बच्चों का सम्मान करेंगे मुख्यमंत्री श्री चैहान
छतरपुर/06 जुलाई/अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मेलन जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में भोपाल में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में प्रदेष के सीएम षिवराज सिंह चैहान द्वारा एससी-एसटी वर्ग के प्रतिभाषाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग एन के मेहरोत्रा ने बताया कि अजा-जजा वर्ग के जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 75 प्रतिषत् अथवा अधिक अंक प्राप्त किये हैं, सम्मेलन में षामिल हो सकते हैं। सम्मेलन में षामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई तक जिला संयोजक आजाक कार्यालय में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें