महिला एवं बाल विकास मे लाखो का भ्रष्टाचार, फर्जी बिल लगाकर शासन को लगाया चुना
- सुचना के अधिकार मे मीली जानकारी मे हुआ खुलासा
झाबुआ---जिलें के महिला एवं बाल विकास विभाग में आये दिन विभिन्न षिविरों के आयोजन एवं प्रषिक्षण आदि के नाम पर लाखों के भ्रष्टाचार का मामला सूचना के अधिकार के तहत चाही गई जानकारी के तहत प्रकाष में आया हे । जिले की सभी छः एकीकृत बाल विकस परियोजनाओं में 2008-2009 में लाखों की हेरा फेरी कर सरकारी धन के दुरूपयोग एवं गोलमाल किये जाने कीप्रमाणित जानकारी उपलब्ध हुई है । आईसीडीएस परियोजना पेटलावद में 1 अक्तुबर 2008 को दो दिवसीय किषोरी शक्ति प्रषिक्षण 3 एवं 4 दिसम्बर 2008 के लिये 51650 रूपये के दिये गये अग्रिम का जो हिसाब प्रस्तुत हुआ है वह पूरी तरह संदिग्ध होकर इसमें जमकर भ्रष्टाचार किये जाने के तथ्य सामने आये है । ज्ञातव्य है कि उक्त प्रषिक्षण 4 दिसम्बर को पूर्ण होने पर इसके भुगतान के बिल उसी तिथि के नही होकर 31-12-2008 के बनाये गये है । तदनुसार फोटो स्डूडियों के 600 रुपये,स्टेषनरी के 600, भोजनालय के से बनवाये गये 490 लंच पैकेट के 80 रुपये प्रति पैकेट के मान से 39200 रूपये, प्रषिक्षण में ष्षामील 66 कार्यकर्ताओं को 11250 का यात्रा भत्ता भुगतान करना बताया हेै । दो दिन के षिविर में कुल 66 कार्यकर्ताओं को कुल 112 लंच पैकेट के स्थान पर 490 लंच पैकेट हितगा्रहियों को देना बता कर 388 पैकेट के फर्जी बिल बनाकर 39200 का भुगतान एक मुष्त करदिया गया हे । सूचना के अधिकार में प्रदत्त राठौर भोजनालय थांदला रोड पेटलावद सके जो बिल लिया गया हे उसमें न तो बिल क्रमांक अंकित है और न ही टेन या पेन नम्बर का खुलासा है । लगता है कोरी बिल बुक पर सील लगा कर इतनी बडी राषि का नगद भुगतान बता दिया गया है । जबकि तत्कालीन भुगतान पद्धति के अनुसार उक्त राषि संबंधित फर्म के खाते में जमा होना थी या चैक या डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करना चाहिये था। इस संबंध में उक्त होटल फर्म के संचालक से भी संपर्क साधने पर पुष्टि होती है कि उनसे सील लगवाकर इस तरह का बिल बनवा लिया गया था ओर उन्हे तो इससे काफी कम रकम का भुगतान मिला है। उक्त बिल भी 4 तारीख में नही होकर 31 दिसम्बर 2008 की तिथि में बनवाया गया था। कोई भी छोटी दुकान वाला इतनी बडी रकम करीब 20-25 दिन के लिये नही अटका सकता है और ऐसे में भोजन पैकेट के बिलों की यदि विस्तार से उच्चस्तरीय जांच कराई जावे तों निष्चित ही भ्रष्टाचार के और भी मामले प्रकाष में आ सकते है। महिला एवं बाल विकास विभाग की इसी परियोजना को प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत 20 दिसम्बर 2008 को 40960 रूपये का वित्तिय आंबटन मिला था। प्रदत्त निर्देषों के तहत इस राषि से बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं कार्यकर्ताओं के यात्रा व्यय तथा नाष्ता आदि में खर्च किया जाना था । किन्तु परियोजना द्वारा उक्त रकम में से 8000 की राषि का भुगतान कथित रूप से 10 डाक्टरों को करना बताया है जबकि स्वास्थ्य विभाग एवं शासन के निर्देषानुसार स्कूल हेल्थ कार्यक्रम में चिकित्सकों को ेअपने आबण्टित क्षेत्र में स्कूली बच्चों एवं आंगनवाडियों के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के एवज में विभागीय रूप से यात्रा भत्ता का भुगतान होता है तो फिर इन्हे दुहरा भुगतान बताकर महिला एवं बाल विकास विभाग ने केवल उन्हे उपकृत करने का काम करके अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का काम किया है । इन सभी चिकित्सकों की डायरी एवं यात्रा भत्ता बिल जो उन्होने प्रस्तुत करके विभाग से राषि प्राप्त की है, से मिलान कराये जाने पर निष्चित ही इस बारे मे वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी । इसी परियोजना में 2 दिसम्बर 2009 को खण्ड स्तरीय किषोरी बालिका षिविर के लिये 51650 रूपये अग्रिम आहरण कर प्रदान किये गये थे । किन्तु यह षिविर खण्ड स्तर पर आयोजित नही करे विभिन्न तिथियों में सेक्टर स्तर पर आयोजित करने का दर्षाकर भारी गोलमाल किया गया है । हर सेक्टर में चमत्कारिक तरिके से 66 -66 हितगा्रहियों का शामील होना कई शंकाओं को जन्म देता है । इसका प्रमाण सूचना के अधिकार में दिये गये वे बिल्स है जिसके अनुसार 6 दिसम्बर 2009 को सेठिया नाष्ता हाउस से 66 समोसे एवं 66 लंच पैकेट, 8 दिसम्बर को 66 समोसे,66 लंच पैकेट एवं 66 चाय, यही क्रम10, 11,12, एवं 15 दिसम्बर 2009 को रहा और समानसंख्या एवं समान उपस्थिति एवं समान भुगतान समझ से परे होकर कई प्रकार की शंकाओं को जन्म देते है । यदि इस की भी उच्चस्तरीय जांच हो तो निष्चित ही किये गये भ्रष्टाचार की पुष्टि हो सकती है । महिला एवं बाल विकास विभाग का कारनामा यह प्रमाणित करता है कि 2 दिसम्बर 2009 को ब्लाक के सेक्टरों में एक साथ षिविर आयोजित किये जाना थे । किन्तु बिल 2 दिसम्बर की तिथि के नही होकर अलग अलग तिथियों के बनवा कर प्रस्तुत किये गये हेै चिकित्सकों को किये गये भुगतान के कोई भी एक्वीटेंस उपलब्ध नही होकर प्रदत्त अग्रिम 18400 के विरूद्ध 8000 रुपयों का समायोजन भी 6 माह बाद 27 जुलाई 2009 को करवाया गया है ।जबकि प्रदत्त अग्रिम का हिसाब एमपीटीसी के प्रावधानों के तहत तत्काल हो जाना चाहिये था । यह सिर्फ एक परियोजना का षिविर आयोजन में किया गया घपला ही हे इसके अलावा वाहन, इंधन, खरीदी आदि के बारे में भी सूचना के अधिकार के तहत कई प्रमाणित जानकारी प्राप्त हुई है जिस पर भी कार्यवाही के लिये जिला प्रषासन से अनुरोध किया जारहा है ।
महाजनसंपर्क अभियाान को लेकर भाजपा ग्रामीण मण्डल की बैठक संपन्न
झाबुआ---देश में 10 करोड सदस्यों के साथ भाजपा विश्व का ऐसा एकमात्र दल हो गया है जिसके इतने अधिकृत सदस्य है। इन 10 करोड सदस्यों में कई पुराने है जो वर्षो से पार्टी के सदस्य है, तो कई नये सदस्य भी शामील हुए है जो माननीय मोदी जी की सुशासन शैली से प्रभावित होकर पहली बार पार्टी के सदस्य बने हैं। इन सभी नए पुराने सदस्यों तक जीवंत संपर्क व प्रधानमंत्री मोदी जी की विभिन्न आगामी योजनाओ की जानकारी पहुॅचाने के लिए पार्टी द्वार एक राष्ट्रीय स्तर पर एक महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज पावर हाऊस रोड स्थित पुराने भाजपा कार्यालय पर झाबुआ ग्रामीण मण्डल की वृहद बैठक संपन्न हुई। इस बैठक को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने संबोधित करते हुए महाजनसंपर्क अभियान की योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री बहादूर हटिला ने बैंठक को संबोधित करते हुए केन्द्र शासन की विभिन्न जनहितैषि योजनाओं जनधन योजना, प्रधानमंत्री बिमा योजना आदि के बारें में विस्तार से जानकारी दी। नगर महामंत्री दीपेश सकलेचा ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लोकप्रिय योजनाओं लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुडी अन्य अनेक योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम का सफल संचालन युवा छात्र नेता श्री मांगीलाल भुरीया ने किया। उपस्थित पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं का आभार धोलु गणावा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मेजिया कटारा, भानू भुरिया, शर्मा भुरीया, कांजी भुरीया(सरपंच), हरु भुरीया, दुबेसिंह, बलवंत मेडा सहित लगभग डेढ सौ से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आसाढी पूर्णिमा पर देवालयों में झांकी लगी, अभिषक हुआ एवं प्रसादी वितरण हुआ
झाबुआ---पुरूषोत्तम मास, पूर्णिमा एवं गुरूवार के संयोग पर स्थानीय स्वर्णकार समाज के राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर दिन पर आध्यात्मिक एवं धार्मिक गतिविधियां संचालित हुई । समाज के चेतन सोनी, कमलेष सोनी, ओम प्रकाष सोनी,मनोज सोनी, कमलेष सोनी,श्रीमती वर्षा सोनी, कृष्णा एम सोनी, कृष्णा एन सोनी, राजकुमारी सोनी, पमीता सोनी, प्रताप सोनी, बाबुलाल सोनी एवं समाज जनों द्वारा मंदिर को आकर्षक झांकी से सजाया तथा प्रातःकाल भगवान का पंचद्रव्यों से अभिषेक किया गया । मंदिर के पूजारी पण्डित प्रदीप भटृ द्वारा मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान सम्पन्न करवाये गये । इस अवसर पर दोपहर में भगवान श्री सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया । सांयकाल ढोल ढमाकों के साथ भगवान की महामंगल आरती उतारी गई तथा पंचमेवा की प्रसादी का वितरण किया गया ।भगवान के झुले के दर्षन भी हुए वही षिवजी की आकर्षक झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रही । इसी तरह दषा नीमा समाज के श्री चारभुजानाथ मंदिर पर भी दिन भर आध्यात्मिक एवं धार्मिक आयोजन किये गये । पूर्णिमा के एक दिन पूर्व मंदिर में भव्य रूप से भगवान नृसिंह की जयंती का आयोजन किया गया ।पण्डित विष्वनाथ शुक्ल द्वारा पूर्णिमा के अवसर पर विधि विधान से भगवान का अभिषेक करवाया गया तथा पूरे मंदिर में आकर्षक झांकी सजाइ्र गई । सायंकाल महा आरती के बाद प्रसादी का वितरण हुआ । श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में भी आसाढी पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंदिर में आकर्षक झांकी लगाई गई । तथा महिलाओं द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई । प्रातःकाल भगवान का अभिषेक पूजन पण्डित आचार्य दिलीप मुखिया द्वारा करवाया गया । पण्डित रमेष त्रिवेदी के द्वारा संगीतमय भगवान की स्तुति प्रस्तुत की गई ।भगवान के समय समय पर दर्षनों का लाभ बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया । श्री हरिषषाह के सोजन्य से गुरूपूर्णिमोत्सव के रूप में मनाई गई अधिक मास की पूर्णिमा पर प्रत्येक दर्षनार्थी को आरती के प्ष्चात मिठे दुध का वितरण किया गया ।
गृहमंत्री बाबू लाल गौर जिले के भ्रमण पर
झाबुआ---गृहमंत्री म.प्र. शासन श्री बाबूलाल गौर आज 4 जुलाई को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री गौर 4 जुलाई को दोपहर 1 बजे झाबुआ पहुॅचेगे एवं सायं 4.00 से 4.45 बजे तक धार, झाबुआ, आलीराजुपर के पुलिस अधिकारियों की पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में बैठक लेगे। उसके 4.45 बजे से प्रेस कांफ्रेस करेगे। एवं 5.15 बजे झाबुआ से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेगे।
आधुनिकतम तकनीक अपनाने वाले उद्यानिकी कृषको को उद्यानिकी विभाग देगा आर्थिक सहायता
झाबुआ---उद्यानिकी एवं प्रसंस्करण विभाग म.प्र.शासन उद्यानिकी फसलों के उत्पादों के फसलोत्तर प्रबंधन अधोसंरचनाओं की विस्तृत श्रृखंला को ग्राम समूहों तक पहुॅचाने की समग्र कार्ययोजना तैयार कर रहा है, जिसमें कृषकों,उद्यमियों को पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान करने के आधुनिकतम तकनीक अपनाने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जावेगी। कार्ययोजना तैयार करने के लिये इच्छुक कृषकों,उद्यमियों को सूचीबद्ध करने, आवेदन प्राप्त करने के लिये जानकारी दी जा रही है। इच्छुक कृषक,उद्यमी अपने जिले के सहायक संचालक उद्यान से सम्पर्क कर सकते है।
सैनिको की पेंशन अदालत का आयोजन सितम्बर में
झाबुआ---भूतपूर्व सैनिको की पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए सितम्बर 2015 में इन्दौर में 135 वी रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। भूतपूर्व सैनिक अपने पेंशन से संबंधित समस्याओं को निर्धारीत प्रारूप के तहत हिन्दी या अंग्रेजी में श्री आशीष सेन, पेंशन अदालत अधिकारी, मार्फत पी0सी0डी0ए0 पेंशन द्रोपदी घाट, इलाहाबाद- 211014 को भेंजे। पेंशन अदालत 10 बजे शुरू होगी। आप 8.30 बजे उपस्थित होवे दिनांक व स्थान बाद में सूचित किया जावेगा, निर्धारित प्रारूप एवं अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय रतलाम में संपर्क करे।
मिशन इन्द्रधनुष के लिए बैठक 6 जुलाई को
झाबुआ---मिशन इन्द्रधनुष का चैथा चरण 7 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। मिशन इन्द्रधनुष की कार्ययोजना बनाने के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन 6 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जाएगा।
डिजीटल इण्डिया वीक हेतु 7 जुलाई तक विशेष ग्राम सभाएं होगी
झाबुआ---डिजीटल इण्डिया वीक के दौरान जिले में 7 जुलाई तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। डिजीटल इण्डिया वीक में अच्छा परफार्मेन्स करने वाली एक ग्राम पंचायत एवं दो कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जायेगा। डिजीटल इण्डिया वीक के बाद नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में होने वाली गतिविधियों का निरीक्षण कर प्रत्येक जिले से एक सर्वश्रेष्ठ पंचायत एवं दो ऐसे कर्मचारियों का चयन किया जावेगा। जिनके द्वारा डिजीटल वीक के दौरान होने वाली गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई हो।
जहरीली दवाई पीने से मोत
झाबुआ---फरियादी छोटेलाल पिता नाथुलाल गुर्जर, उम्र 24 वर्ष निवासी सीएचसी रतलाम ने बताया कि मृतक पिंटू पिता सुभाष गामड, उम्र 25 वर्ष निवासी चपलिया जहरीली दवाई पिने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 27/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें