झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 जुलाई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जुलाई)

सांसद के पगडी कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजली अर्पित की

jhabua news
झाबुआ----झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र के सांसद स्व. श्री दिलीपसिंह भूरिया के निधन पर आज उनके पैेतृक गांव झाबुआ जिले के माछलिया में पगडी कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया सहित  अन्य जनप्रतिनिधि एवं उपस्थित नागरिकों ने स्व. श्री भूरिया को श्रृद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांसद स्व. श्री दिलीपसिंह भूरिया के दुखद निधन पर दिये गये शोक संदेष का वाचन केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किया। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सांसद स्व. श्री दिलीप सिंह भूरिया को श्रृद्धांजली अर्पित की गई।

महिलाओं द्वारा  षिवजी का अभिषेक एवं हनुमानजी के दरबार में भजन कार्यक्रम आयोजित किये 

jhabua news
झाबुआ---पुरूषोत्तम मास के अवसर पर नगर में महिलाओं द्वारा आध्यात्म एवं धर्म के प्रति जागृत होकर विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जा रहे हे । स्थानीय मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने श्रीमती कृष्णा नाथुलाल सोनी के सौजन्य से स्थानीय खेडापति हनुमान मंदिर में दो घंटे के नाम संकीर्तन एवं भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया  जिसमें सुश्री कीर्ति देवल के द्वारा संगीत के साथ  भजनों की प्रस्तुति  करके वातावातरण  को धर्म मय कर दिया । इसअवसर पर श्रीमती कुता सोनी, कृष्णा एम सोनी, कृष्णा एन सोनी, पमीता सोनी, चंचला सोनी, भारती सोनी ,षिवकुमारी सोनी, सहित बडी संख्या में महिलाओं ने हनुमानजी के दरबार में भजनों कोसामुहिक रूप  से प्रस्तुत किया । वही  सोमवार को ही योग परिवार की महिलाओं ने कुमारी रुकमणीवर्मा, मधु जोषी,ज्योति जोषी,षिवकुमारी सोनी, हंसा उपाध्याय, मंधु मेहता, ममता सोंलकी, साधना वास्केल, जयश्री गोयल साधना चैहान, मधुबाला चैहान लीलावती खेतडिया आदि ने गायत्री शक्ति पीठ पर पण्डित घनष्याम बेरागी के मार्गदर्षन में मंत्रोच्चार के साथ भगवान स्फ टिक महाकालेंष्वर का पंचद्रव्यों से अभिषेक का आयेाजन कर अच्छी बारिष के लिये प्रार्थना की ।

मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र गौरव कोठारी को किया सम्मानित 

झाबुआ---5 जुलाई 2015 को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल मे म.प्र.शासन द्वारा आयोजित ’’मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह’’ मे मान. मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंहजी चैहान द्वारा केथोलिक मिषन हायर सेकण्डरी स्कुल के प्रतिभावान विद्यार्थी गौरव कोठारी पिता मनोज कोठारी को कक्षा 12वीं (गणित संकाय) में 87 प्रतिषत अंक अर्जित किये जाने पर प्रोत्साहन स्वरूप प्रषस्ति पत्र एवं लेपटाॅप हेतु राषि रू. 25000/- प्रदान कर सम्मानित किया । इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य, षिक्षकगण, माता-पिता एवं समस्त स्नेहीजनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम अंतर्गत 7 जुलाई को पुरस्कार वितरण समारोह होगा

झाबुआ---नागरिकों के डिजिटल सशक्तिकरण एवं डिजिटल बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से समाज एवं देश की अर्थव्यवस्था को रूपान्तरित करने के उद्देश्य से भारत शासन द्वारा वृहद्ध स्तर पर डिजिटल इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के तहत झाबुआ जिले में 07 जुलाई 2015 को दोपहर 01.00 बजे जिले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने हेतु समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम टूरिस्ट मोटेल झाबुआ में आयोजित किया जाएगा।

किसान भाई डोरा/कोल्पा हस्त चलित करे

झाबुआ---कृषि विज्ञान केन्द झाबुआ द्वारा  किसान भाईयो को सलाह दी गई है। कि मानसून को देखते हुए 15 दिन की फसल में डोरा/कोल्पा/हस्त चलित करे। उडद, सोयाबीन, एवं मक्का की फसल में कामलिया कीट के नियंत्रण हेतु फसल तथा आस-पास की मेडो पर क्यूनालफाॅस दवा 1.500 ली./हेक्ट. की दर से छिडकाव करे। पिछले 5-6 दिनों में बोई गई फसल में सूखे की स्थिति में सिंचाई करें जिससे फसल का अंकुरण सुनिश्चित हो सके। सूखे को देखते हुए अंतःकर्षण या फसल की कतारों के बीच मल्विंग करें, जिससे मृदा की नमी का संरक्षण हो सके। फलवृक्ष के नये बगीचे में लगाए गए पौधो की सिंचाई करे। सब्जियों में टमाटर,मिर्च,बैगन,अगेती गोभी आदि की सिंचाई करे। मसाला अदरक व हल्दी के खेत में डोरा/कोल्पा/हस्त चलित हो आदि से अंतःकर्षण करे, जिससे मृदा नमी का संरक्षण हो सके। मुर्गी के चूजों में रानीखेत बीमारी के नियंत्रण हेतु एफ वन या लसोटा स्ट्रेन का टीका लगवाए। पशुओं में गलघोटू एवं लंगडी का टीका अवश्य लगवाये। पशुओं को प्रतिदिन 25.0 किलो प्रति पशु हरा चारा, संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 35 से 40 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दे।

सर्पदंश से मोत

झाबुआ---फरियादी कलसिंह पिता वाला भूरिया, उम्र 50 वर्ष निवासी रोटला ने बताया कि मृतक अरजन पिता रूपसिंह भूरिया, उम्र 14 वर्ष निवासी रोटला की सांप काटने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 22/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर की आत्महत्या

झाबुआ---फरियादी कैगरसिंह पिता रूपाजी राजपुत, उम्र 60 वर्ष निवासी धतुरिया ने बताया कि मृतक प्रेमसिंह पिता मानसिंह राजपुत, उम्र 66 वर्ष निवासी धतुरिया ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 28/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: