झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 जुलाई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई)

पत्रकारों ने स्व. अक्षयसिंह को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति के नाम प्रषाषन को सौपा ज्ञापन- की सीबीआई जांच की मांग

jhabua news
झाबुआ---जिले के पत्रकारों ने मंगलवार को आज तक चैनल के रिपोर्टर अक्षयसिंह की संदिग्ध मौत को लेकर स्थानीय साई मंदिर पर एकत्रित होकर अक्षयसिंह को दो मिनट का मौन रख कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर साई मंदिर से रैली के रूप सभी पत्रकारों ने कलेक्टर कार्यालय पहूंच कर भारत के राष्ट्रपति के नाम पत्रकार अक्षयसिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मेघनगर में हुई मृत्यु की उच्च स्तरीय सीबीआई से जांच कराने के लिये ज्ञापन सौपा। कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता को सौपे गये ज्ञापन में राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया कि मध्यप्रदेष में हुए कथित करोडो के भ्रष्टाचार के लिये चर्चित व्यापम घोटले के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने तथा मेघनगर की नम्रता डामोर का विगत दिनों रेल पटरी पर मृतावस्था में मिले शव के तथ्यों कापता लगाने तथा व्यापम घोटलेे के कवरेज के लिये चार दिनों से मध्यप्रदेष के विभिन्न जिलों में भ्रमण के बाद 4 जुलाई को जिले के मेघनगर में नम्रता डामोर के परिवार से साक्षात्कार करने आये पत्रकार अक्षयसिंह की इंटरव्यू के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने, हाथ पांव में अकडन आने के साथ ही मुंह से झाग आने, बेहाष हो जाने से संदिग्ध स्थिति में हुई असामयिक मौत से देष के साथ ही इस आदिवासी अंचल के पत्रकारों में भी गहन शोंक व्याप्त हुआ है । स्वस्थ एवं पूरी तरह से कार्यषील रहने के बाद भी कथित व्यापम घोटाले के कवरेज के दौरान उनकी मौत ने कई प्रष्नचिन्ह खडे कर दिये है। आदिवासी अंचल के सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मियों की ओर से अनुरोध है कि पत्रकार स्व. अक्षयसिंह की मृत्यु के कारणों की उच्चस्तरीय सीबीआई से जांच करवाई जाकर इस घटना में संलिप्तों पर कठोरतम कार्रवाही की जावे । समुचा पत्रकार जगत अचयसिंह की इस संदिग्ध असामयिक मृत्यु पर दुखी होकर उनकी आत्मीय शांति तथा उनके परिवार को न्याय दिलानें के लिये सीबीआई जांच की मांग करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। कलेक्टर झाबुआ को ज्ञापन प्रस्तुत करते समय सचिन बैरागी, आलोक द्विवेदी, मनोज चतुर्वेदी, महेष राठौर, ष्याम त्रिवेदी, हेमेन्द्र पंवार,  जीवन पडियार, अनिल श्रीवास्तव, हरिषंकर पंवार,, शैलेन्द्र राठौर, विमल मुथा, राजेष सोनी, हरीष यादव, नरेन्द्र राठौर, धीरज बुंदेला, दौलत गोलानी, पीटर बबेरिया, मिषन के पीआरओ, प्रवीण सोनी, पियूष गादिया, आफताब कुर्रेषी, अमीत शर्मा, राजेन्द्र सोनी, इकबाल हुसैन, भूपेंद्र बरमण्डलिया सहित बडी संख्या में पत्रकारों ने कलेक्टर कार्यालय पर एकत्रित होकर पत्रकार अक्षयसिंह की मौत पर संवेदनायें व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस असह्य वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करे की कामना की।

श्री खराडी प्रदेष कार्यसमिति के सदस्य  मनोनित 

झाबुआ---प्रदेष भारतीय जनता पार्टी अजजा  मोर्चा में झाबुआ के किषोर खराडी को अजजा मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह पटेल द्वारा भाजपा प्रदेषाध्यक्ष नंदकुमार सिंह, प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन की सहमति तथा प्रदेष मोर्चा महामंत्री कल्याणसिंह की अनुसंषा पर भाजपा अजजा मोर्चे की प्रदेष कार्य समिति में  सदस्य मनोनित किया है । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष शेलेष दुबे, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, जिला उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, जिला अजजा मोर्चे के जिलाध्यक्ष ष्यामा ताहेड, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, विजय नायर, भाजपा प्रदेष कार्यसमिति सदस्य दौलत भावसार, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, लाला गुण्डिया, लाला मुजम्मिल,  भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, उपाध्यक्ष पण्डित महेन्द्र तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल, बबलु सकलेचा, आदि ने  किषोर खराडी को अजजा मोर्चा के प्रदेष कार्यसमिति सदस्य मनोनित करने पर नंदकुमारसिंह चैहान एवं गजेन्द्रसिंह पटेल का आभार व्यक्त करते हुए श्री खराडी को षुभकामनायें एवं बधाईया दी है ।  तािा आषा व्यक्तकी है कि  भाजपा अजजा मोर्चे के सोपे गये दायित्वों का बडी लगन एवं निष्ठा के साथ निर्वहन कर अनुसूचित जनजाति मोर्चा क्षेत्र में भाजपा के जनाधार को बढाने में अपनी सक्रिय एवं सार्थक भूमिका का निर्वाह करेगें ।

भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज माछलिया में

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आज 8 जुलाई बुधवार सायंकाल 4 बजे को  भाजपा कोर कमेटी की बैठक माछलिया में आयोजित की जावेगी । मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने बताया कि सांसद श्री दिलीपसिंहजी भूरिया के अवसान के बाद जिला भाजपा कोर कमेटी की पहली बार बैठक का आयोजन माछलिया में आयोजित की जा रही है । बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्यों से अनिवार्यरूप  से सहभागी होने की अपील की गई है । बैठक को जिलाभाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर, विधायक शांतिलाल बिलवाल संबोधित करेगें । जिला भाजपा की कोर कमेटी की इस बैठक में सभी अपेक्षित सदस्यों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है ।

म.प्र.जन अभियान परिषद् स्थापना दिवस पर 600 पौधों का रोपण समिति द्वारा किया

झाबुआ---म.प्र.जन अभियान परिषद् के स्थापना दिवस के अवसर पर परिषद द्वारा स्वैच्छिकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत ग्राम स्तर से लेकर विकासखण्ड स्तर तक सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से स्वावलंबन एवं सामुहिकता से किये जाने वाले कार्यो को बढावा देने हेतु पौधारोपण , ग्राम जागरूकता संगोष्ठि, नशामुक्ति अभियान , स्वच्छता श्रमदान जैसे कार्यक्रम सामुहिकता एवं स्वैच्छिकता से किए जा रहे है। इसी क्रम में विकासखण्ड रानापुर के प्रस्फुटन ग्राम भूरीमाटी में 1 हैक्टेयर भूमि पर प्रस्फुटन समिति द्वारा 600 अनार के पौधों का रोपण किया गया  तथा पर्यावरण संगोष्ठि का आयोजन किया गया। इसी तरह डाबतलाई प्रस्फुटन समिति द्वारा ग्राम में नशामुक्ति रैली एवं पर्यावरण संगोष्ठि का आयोजन किया तथा 6 प्रस्फुटन ग्रामों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया। जन अभियान का स्थापना दिवस सप्ताह भर चलेगा । इसी कडी में विकासखण्ड झाबुआ के प्रस्फुटन ग्राम कालाखंुट में भी स्वैच्छिकता संगोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम विकास मंे प्रस्फुटन समितियों की भूमिका एवं ग्रामीणजनों के सहयोग विषय पर संगोष्ठि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद् के जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर , ब्लाक समन्वयक प्रवेश शर्मा , ब्लाक समन्वयक दयाराम मुवेल अकार्ड आल्ट्रेशन आॅफ डेव्हलेपमेंट आईडियल सोसायटी के अध्यक्ष भारतसिंह नायक , मालुभाई कनासिया एवं मुन्ना वसुनिया तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे।

बलोला में होने वाला लोक कल्याण शिविर स्थगित

झाबुआ---ग्राम पंचायत बलोला में 8 जुलाई को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत निर्वाचन की आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण स्थगित कर दिया गया है।

जाति प्रमाण पत्र की आॅन लाइन इन्ट्री सात दिवस में पूर्ण करवाये

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज 7 जुलाई को जाति प्रमाण-पत्र बनाने के अभियान की प्रगति की समीक्षा की एवं स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र आॅनलाइन बनवाने का कार्य 7 दिवस में पूर्ण करवाने के लिए जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम को निर्देश दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ.गुप्ता ने की।

अब लाकर सुविधा हुई डिजीटल, आम नागरिक भी बना सकेगे ई-लाॅकर

झाबुआ---भारत शासन के डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों के अभिलेखो के सुगम संधारण हेतु डिजिटल लाकर की सुविधा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिको को शासकीय क्लाउड पर आवश्यक स्थान उपलब्ध होगा, जिसमें वे अपने महत्वपूर्ण अभिलेख की स्केन अथवा डिजिटल प्रति सुरक्षा के साथ रख सकेगे। डिजिटल लाकर हेतु  पोर्टल पर पंजीयन करने व उसके उपयोग करने के लिए आप्शन पर क्लिक करे। इसके पंश्चात स्क्रीन पर आधार नंबर प्रविष्ट करने के बाद नेम ओटीपी बटन पर क्लिक करते ही 6 डिजिट का कोड आपके आधार नंबर से लिंक हुए मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल पर प्राप्त होगा। इस कोड की सहायता से आप डिजिटल लाॅकर पोर्टल का यूजर आई डी एवं पासवर्ड तैयार करे। पोर्टल पर लाॅग इन होने के लिए ेपहद पद आप्शन पर क्लिक करे। पोर्टल पर लाॅग इन आधार ओटीपी अथवा रजिस्टर्ड यूजरनेम एण्ड पासवर्ड अथवा सोसल मीडिया एकाउण्ट द्वारा किया जा सकता है। लाॅग इन करने के बाद स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आप आपके डाॅक्यूमेंट अपलोड कर सुरक्षित रख सकते है। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिले के सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि डिजिटल लाॅकर सेवा का उपयोग करे एवं इस सुविधा का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुॅचाने हेतु प्रयास करे।

खुमान को मिली जिले की पहली ई-रजिस्ट्री

jhabua news
झाबुआ---प्रदेश में 1 जुलाई से संपत्ति का ई-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। झाबुआ जिलें में भी यह प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ हो गई है। झाबुआ जिले कि पहली ई-रजिस्ट्री खुमान पिता चतरिया निवासी धामनी कुका तहसील राणापुर को प्रदान की गई। बिक्री पत्र क्रेता को कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता जिला पंचायत सीईओ श्री धनराजू एस. जिला पंजीयक लक्ष्मण सिंह गामड एवं वरिष्ठ उप पंजीयक वाजपेयी ने प्रदान की।

जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं का विडियोकांफ्रेस से हुआ निराकरण

jhabua news
झाबुआ---राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया। आवेदक विडियो क्राफ्रेस हाल में उपस्थित हुए एवं झाबुआ के विडियोंकांफ्रेस हाॅल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

जनसुनवाई में इनकी सुनी गई समस्याएं
जनसुनवाई में अन्य ब्लाको से आये आवेदको के आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अली ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। आवेदको को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समझाईश दी की जनसुनवाई में वे अपने ब्लाक के विडियोकाफ्रेस हाल में उपस्थित होकर अपनी समस्या विडियोकांफ्रेस के माध्यम से ही बताये। ग्राम खरडू ब्लाक रामा के आवेदक दशरथ पिता खेमचन्द ने विकलांग पेंशन पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम साड के सेल्समेन द्वारा सोसायटी रोज नहीं खोलने केी शिकायत तोलसिंग ने की। बोदरी बाई निवासी पेटलावद ने कुछ विपक्षियों द्वारा उसका मकान तोड दिये जाने की शिकायत की। श्रीमती शांति ग्राम पंचायत बोलासा तामडीपाडा फलिया तहसील पेटलावद ने बैंकवर्ड रीजन ग्राण्ट फण्ड योजना में मकान के लिए स्वीकृत राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कु. सोनू, प्रियंका, प्रभु अमलियार एवं कु. अस्मिता ने कार्यालय सहायक सह डाटा इन्ट्री आॅपरेटर के पद पर संविदा पर तहसील कार्योलयों में नियुक्त होने के बाद से माह दिसम्बर 14 से आज दिनांक तक का परिश्रमिक भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की एवं वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में विद्यार्थी हुए पुररूकृत

झाबुआ---नागरिकों के डिजिटल सशक्तिकरण एवं डिजिटल बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से समाज एवं देश की अर्थव्यवस्था को रूपान्तरित करने के उद्देश्य से भारत शासन द्वारा वृहद्ध स्तर पर डिजिटल इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के तहत झाबुआ जिले में आज 07 जुलाई 2015 को जिले में स्कूल स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम टूरिस्ट मोटेल झाबुआ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विद्यार्थियों को डिजीटल सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरत किया कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., डीपीसी श्री महेश पाटीदार एसी ट्राबल श्रीमती शकुन्तला डामोर, परियोजना समन्वयक समेकित छात्रवृत्ति श्री ओझा, एसडी एम श्री अम्बाराम पाटीदार सहित विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिश कुण्डल ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन ई-गवर्नेस मेनेजर श्री खरे ने किया।

कृषि उपज मण्डी मे चोरी 

झाबुआ---फरियादी अशोक पिता बलदेव राठौर उम्र 50 वर्ष निवासी कृषि उपज मण्डी पेटलावद ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने कृषि उपज मण्डी का ताला तोड़कर अंदर घुसकर 01 कम्प्यूटर, 01 टेबल पंखा, 01 एम्प्लीफायर, 01 गैस टंकी कुल मश्रुका रूपये 12,500/- का चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 275/धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग के दो प्रकरण पंजीबद्व 

झाबुआ---फरियादी छगन पिता लालसिंह भूरिया उम्र 45 वर्ष निवासी मोरडूंडिया ने बताया कि जयंतीबाई पति छगन भूरिया निवासी मोरडूंडिया खाना खाने के बाद पानी पीने पलेंडी गयी जहां सांप ने काट लिया, जिससे मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 35/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कैलाश पिता कालू कहार उम्र 25 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि कालू पिता चम्पालाल कहार उम्र 60 वर्ष निवासी पेटलावद को सीने में दर्द होने से सीएचसी पेटलावद लाया गया था जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 36/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: