नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 जुलाई 2015

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई)

विद्यार्थियों को मिले शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ-श्रीमती जायसवाल
  • नपा की शिक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

neemuch news
नीमच। नीमच शहर के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शासन की योजनाओं का लाभ बराबर मिलना चाहिए। उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी समिति के सदस्य विद्यालयों में जाकर ज्ञात करें। स्कूलों में भी स्वच्छता अभियान के तहत पर्याप्त साफ-सफाई और पानी-बिजली की व्यवस्था के बारे में भी समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त करें। उपरोक्त बात नगरपालिका परिषद्, नीमच के अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के निर्देश में आयोजित शिक्षा समिति की बैठक में शिक्षा एवं बाल विकास समिति की सभापति श्रीमती छाया वीरेन्द्र जायसवाल ने कही। बैठक में समिति सदस्य श्रीमती शौभारानी-विजय बाफना, श्रीमती आरती-अशोक मेहता, श्रीमती ललिता-प्रकाश मंडवारिया, श्रीमती राजूदेवी, श्रीमती गंगादेवी-बलवंत राव आदि उपस्थित थे। बैठक में शहर के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु स्टाॅफ, विद्यालयों में विकास संबंधी योजनाओं तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चर्चा की गई। बैठक में समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखी जिन पर विचार-विमर्श कर नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के मार्गदर्शन में निराकरण का निर्णय लिया गया। 

क्षेत्रवासी भी गुणवत्ता का ध्यान रखे-राकेश जैन, वार्ड क्र. 35 स्थित राज काॅलोनी में हुआ सी.सी. रोड़ का भुमि पुजन 

neemuch news
नीमच। शहर विकास में आमजन की भागीदारी भी जरूरी है। जन सहयोग से होने वाले विकास कार्यों में जनता को अपनापन का अहसास होता है। आज वार्ड क्र. 35 स्थित राज काॅलोनी में नगरपालिका व जनता के सहयोग से यहां की गलियों में जो सीमेन्ट क्रांकीट का जो कार्य हो रहा है। वह क्षेत्रवासियों की जागरूकता का परिचायक है। अन्य क्षेत्रों के नागरिकों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए आगे आना चाहिए। उपरोक्त बात नगरपालिका परिषद्, नीमच के अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन ने वार्ड क्र. 35 स्थित राज काॅलोनी में सीसी रोड़ कार्य का भूमि पूजन करते हुए कही। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री प्रहलादराय गर्ग, श्री रामेश्वरजी गर्ग, लोक निर्माण सभापति श्री शैलेन्द्र गर्ग, स्वास्थ्य सभापति श्री ओमप्रकाश काबरा, जलकल सभापति श्री मिश्रीलाल रियार, वार्ड क्र. 35 की पार्षद श्रीमती आशा राकेश गर्ग, पार्षद सुमित अहीर, महेश मुलचंदानी, अभय जैन, श्रीमती चेतना लालका, तुषार लालका, नंदकिशोर शर्मा, विनोद गर्ग, जगदीश गर्ग, पारस भंसाली, मदन गर्ग, गुणवंत गोदावत, संदीप भंडारी, विमल गर्ग, बाबूलाल गोयल, राजेश जायसवाल, गोपाल धोबी सहित अनेक महिला-पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पार्षद श्रीमती आशा राकेश गर्ग के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने नपाध्यक्ष व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष द्वारा भी क्षेत्र के वरिष्ठजनों का स्वागत किया गया। विधि-विधान व मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन कर सीसी रोड़ कार्य की शुरूआत की गई। 

जनभागीदारी योजना से आएगी विकास में तेजी-श्री जैन
  • नपाध्यक्ष ने किया हवाई अड्डा रोड़ स्थित कब्रिस्तान में इंटरलाॅक टाईल्स के कार्य का अवलोकन

neemuch news
नीमच। विकास कार्यों में राजनीति कभी आड़े नहीं आएगी। सभी कार्य दलगत राजनीति से उपर उठकर किये जायेंगे। शासन की जनभागीदारी योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों से विकास में तेजी आएगी। कब्रिस्तान कमेटी द्वारा जनभागीदारी योजना से कब्रिस्तान में इंटरलाॅक टाईल्स के लिए सहमति प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है। शहर के अन्य अन्य कब्रिस्तान व मुक्तिधाम में भी जनभागीदारी से विकास कार्य किये जायेंगे। उक्त बात नगरपालिका परिषद्, नीमच के अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन ने स्थानीय हवाई अड्डा रोड़ स्थित कब्रिस्तान में जनभागीदारी योजना के तहत 9 लाख की लागत से चल रहे इंटरलाॅक टाईल्स के कार्य का अवलोकन करते हुए कही। इस अवसर पर नपा की लोकनिर्माण समिति के सभापति श्री शैलेन्द्र गर्ग, हाजी हिदायतुल्ला सा., कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष खालीक भाई, उपाध्यक्ष साबिर मसूदी (पार्षद), खजांची इशाक मंसूरी, पार्षद सईद भाई काले, महेश मुलचंदानी, हाजी मुस्तकीम, हाजी समद, हाजी जावेद, सलीम पठान, फिरोज पठान, सय्यद, फरहद अली, अमजद खान सहित मुस्लिम समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इस अवसर पर कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष खालीक भाई ने नपाध्यक्ष श्री जैन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कमेटी द्वारा काफी समय से इस कार्य के प्रयास किये जा रहे थे और नपाध्यक्ष ने इस ओर ध्यान आकर्षित कराते ही इसे कार्य को प्राथमिकता से स्वीकृति प्रदान की। हाजी हिदायतुल्ला सा. ने कहा कि नपाध्यक्ष श्री जैन बगैर भेदभाव के विकास कार्य कर रहे हैं। शहर विकास में जब भी नपाध्यक्ष को हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी हम तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष एवं पार्षद साबिर मसूदी ने कहा कि कब्रिस्तान में बारिश के समय किचड़ में होकर जाना पड़ता था। नपाध्यक्ष महोदय ने समिति की मांग पर तत्काल यह कार्य प्रारंभ करवाया। जिससे कब्रिस्तान में आने वालों को कीचड़ में होकर नहीं जाना पड़ेगा। श्री मसूदी ने नपाध्यक्ष से उपरोक्त कार्य ईद के पहले पूर्ण कराने का अनुरोध किया। आभार सईद भाई काले ने व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: