बिहार विधान परिषद चुनाव में जनता दल (युनाइटेड) की हार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधान परिषद का यह चुनाव जनता का नहीं बल्कि प्रतिनिधियों का चुनाव है। चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा, "इन चुनावों में पार्टी और उम्मीदवार ज्यादा अहम नहीं होते। इन नतीजों में कोई खास बात नहीं है, बल्कि इस प्रकार के चुनाव परिणाम ने पहले से ज्यादा अलर्ट कर दिया है।"
बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व इसे सेमीफाइनल मानने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों की तरफ से कोई प्रचार अभियान भी नहीं चलाया गया था। उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए हुए कहा कि अब इस परिणाम से किसी को खुशफहमी है तो उस पर क्या कहना? वे लोग खुशफहमी में जीने वाले लोग हैं। उल्लेखनीय है कि विधान परिषद चुनाव की 24 सीटों में से जद (यू) के खाते में पांच सीट ही मिल सकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें