बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के परिणाम राजग के पक्ष में आने से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस परिणाम को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संदेश बताया है वहीं सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) इस परिणाम को 'आई ओपनिंग' करार दे रही है। विधान परिषद चुनाव परिणाम के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा, "यह तो अभी ट्रेलर मात्र है अभी तो पूरी फिल्म बाकी है। अभी तो सत्ता का सेमीफाइनल जीते हैं, सत्ता का फाइनल बिहार विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे।"
उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिणाम आगे के चुनाव के लिए संदेश है कि अब बिहार की जनता किसी हाल में 'जंगलराज' की वापसी नहीं चाहती। इधर, भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद कितना भी बड़ा गठबंधन बना लें, जनता उन्हें नकार चुकी है। उन्होंने कहा, "यह चुनाव परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा है कि अब बिहार की सत्ता भाजपा गठबंधन को मिलनी चाहिए।"
इधर, जद (यू) के महासचिव क़े सी़ त्यागी ने इस चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह नतीजे 'आई ओपनिंग' है। गठबंधन में शामिल सभी दलों को समीक्षा करनी चाहिए कि आखिर हमसे कहां चूक हो गई।" इधर, जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वषिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा, "हम जिस सीट पर उम्मीद करते थे उस पर भी हम हार गए हैं। यह विचारणीय सवाल है।" उल्लेखनीय है कि विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार आधी से अधिक सीटों पर विजयी हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें