अन्न उत्सव में गरीबो को वितरित किया गया अनाज
सीधी 07 जुलाई 2015 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आज जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों में गरीबो को एवं पात्र परिवारो को खाद्यान्न वितरित किया गया। खाद्यान्न में गेहू,चावल,नमक, एवं शक्कर का वितरण किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर समस्त उचित मूल्य की दुकानों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये थे जो अपने सामने खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चत करा रहे थे। आदिवासी सेवा सहकारी समिति पनवार चैहानन टोला,सेवा सहकारी समिति बघवारी, और उचित मूल्य की दुकान चैफाल कोठार में खाद्यान्न लेने के लिए ग्रामीणों की लम्बी कतारे देखी गयी। खाद्यान वितरण के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर ग्रामीणो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवाईयां भी वितरित की गई। समस्त उचित मूल्य की दुकानों में सुबह से ही ग्रामीणो को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था।
20 करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर वाले व्यावसाइयों के लिए डीम्ड कर निर्धारण योजना लागू
सीधी 07 जुलाई 2015 वाणिज्य कर विभाग द्वारा अधिसूचना क्रमांक (27) दिनंाक 2 जुलाई 2015 जारी कर 20 करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर वाले व्यावसाइयों को वर्ष 2013-14 की अवधि के लिए डीम्ड असेसमेंट की सुविधा प्रदान की गई है। वाणिज्य कर बैढन के सहायक आयुक्त जी.एस.कंवर ने बताया कि ऐसे व्यावसाइयो को निर्धारित प्रारूप ‘‘क’’ ‘‘ख’’ अथवा ‘‘ग’’ में आवेदन पत्र सम्बन्धित कर निर्धारण अधिकारी (जिसके समक्ष वर्ष 2013-14 का कर निर्धारण प्रकरण लम्बित है) के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में ऐसे व्यावसाइयों का वर्ष 2013-14 के लिए वेट, केन्द्रीय विक्रय कर एवं प्रवेशकर अधिनियम के अन्तर्गत कर निर्धारण होना मान्य किया जायेगा। उक्त योजना की जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त श्री कंवर ने व्यावसाइयों कर सलाहकारों व्यावसायिक संगठनों से अपील की है कि आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2015 के पूर्व योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
आज 3.02 मिली मीटर औसत वारिश दर्ज की गई
सीधी 7 जुलाई 2015 आज 7 जुलाई को सीधी जिले में 3.02 मिली मीटर औसत वारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक वारिश कुसमी में 13.0 मि.ली.मीटर हुई, और सबसे कम गोपद बनास में 2.2 मि.ली.मीटर वारिश दर्ज की गई। सिहावल में 4.0 मि.ली. मीटर वारिश रिकार्ड की गई। रामपुर नैकिन, चुरहट और मझौली में वारिश नही हुई। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 7 जुलाई तक जिले में कुल 99.5 मिली मीटर औसत वारिश रिकार्ड की गई है। सर्वाधिक वारिश गोपद बनास में 178.0 मिली मीटर हुई, जबकि सबसे कम वारिश चुरहट में 45.9 मिली मीटर हुई। मझौली में 120.6 मिली मीटर, कुसमी में 64.0 मिली मीटर, सिहावल में 135.0 मिली मीटर और रामपुर नैकिन में 53.5 मिली मीटर औसत वारिश रिकार्ड की गई।
पुलिस थाने में जप्त वाहनो की खुली नीलामी 17 जुलाई को होगी
सीधी 7 जुलाई 2015 गोपद बनास एवं सिहावल के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली सीधी,बहरी,अमिलिया, कमर्जी में धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जप्त वाहन जहां है तथा जैसी हालत में है। के आधार पर खुली नीलामी के तहत दिनंाक 17 जुलाई को विक्रय किया जाना है। उपखण्ड अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि अमिलिया थाने में वाहन क्रमांक एम.पी. 04- जी 7129 मोटर सायकल सी.डी. पेट्रोल, कमर्जी थाने में वाहन क्रमांक एम.पी 53- एम.सी. 1411 मोटर सायकल डिस्कवर पेट्रोल, बहरी थाने में बिना नम्बर का वाहन मोटर सायकिल सी.डी. पेट्रोल, एवं बहरी थाने में एम.4एन/37/79 विद्युत मोटर 10 एच.पी. सीधी कोतवाली में इंण्डिका कार बिना नम्बर डीजल, कोतवाली सीधी में हीरो होण्डा स्प्लेण्डर पेट्रोल, क्रमांक एम.पी. 04- एन.बी.- 6357 कोतवाली सीधी में मोटर सायकिल यमहा पेट्रोल वाहन क्रमांक एम.पी. 53 - बी 4381, कोतवाली सीधी में मोटर सायकिल हीरो होण्डा पेट्रोल वाहन क्रमांक एम.पी.-17 वाय- 2411, कोतवाली सीधी में मोटर सायकिल अपाची पेट्रोल बिना नम्बर एवं 22 नग सायकिल की खुली नीलामी की जायेगी।उपरोक्त वाहनो को सम्बन्धित थाने में कार्यालयीन समय में 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक देखा जा सकता है। तथा वाहन के विक्रय के सम्बन्ध में एवं अन्य जानकारी रक्षित निरीक्षक से प्राप्त की जा सकती हैै।
पीडित के निकटतम परिजन को डेढ लाख की सहायता स्वीकृत
सीधी 7 जुलाई 2015 मझौली के उपखण्ड अधिकारी एम.पी. बरार ने बताया कि मझौली तहसील के ग्राम धुआंडोल की आरती की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उसके पिता प्रेमचन्द्र को एक लाख पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
थाना चुरहट में 20 जुलाई को वाहनो की खुली नीलामी होगी
सीधी 7 जुलाई 2015 थाना प्रभारी चुरहट ने बताया कि जप्त वाहनो की 20 जुलाई को खुली नीलामी की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति थाने में वाहनों की जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोटर सायकिल यमहा- वाहन क्र.एम.पी.17- एच.ए. 0883, सुजुकी मैक्स बिना नम्बर की, मोटर सायकिल हीरो होण्डा पैशन क्र.एम.पी. 20- के.एच 2027, मोटर सायकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर वाहन क्र. एम.पी. 53 - बी.ए. 1446, मोटर सायकिल क्र. एम.पी. 18 - बी.ए.8880, मोटर सायकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर क्र. एम.पी. 17 सी.ए. 7424, मोटर सायकिल$ लाल रंग की बिना नम्बर की, मोटर सायकिल हीरो होण्डा क्र. एम.पी. 53 एम.सी. 8789 सुजुकी मैक्स बिना नम्बर की इंजन क्र.9907 एम 40 7563, मोटर सायकिल हीरो होण्डा बिना नम्बर की चेचिस क्र.157976123838
आर.टी.आई के तहत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें
सीधी 7 जुलाई 2015 जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने समस्त अशासकीय मान्यता प्राप्त शालाओं (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक) के प्रधानाध्यापक/संचालक और प्रबंधकों को निर्देश दिये है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में बंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चो को निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है। इन बच्चो पर होने वाले व्यय का भुगतान सम्बन्धित अशासकीय अशालाओं को नियमानुसार आनलाइन एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से सीधे स्कूल के खाते में पे्रषित किया जाता है। बार-बार दिशा निर्देश के बाद भी इसके क्रियान्वयन में उदासीनता एवं लापरवाही बरती जा रही है। जिला परियोजना समन्वयक डाॅ द्विवेदी ने निर्देश दिया है कि आर.टी.ई अन्तर्गत समस्त प्रवेशित (सत्र् 2011-12 से 2015-16 तक) बच्चो की समग्र आ.ई.डी की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रत्येक परिवार एवं बच्चो को समग्र पोर्टल के माध्यम से आई.डी. आवंटित की गई है। नवीन परिवार एवं बच्चो के नाम अद्यतन करने अथवा जोडने का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में नगरीय निकाय कर रही है। अतः सुनिश्चित किया जाय कि आर.टी.ई. अन्तर्गत प्रवेशित समस्त बच्चो की समग्र आई.डी. हो। समग्र आई.डी. के अभाव में सम्बन्धित बच्चे की फीस प्रतिपूर्ति नही जा सकेगी। उन्होने कहा कि सभी गैर अनुदान मान्यता प्राप्त शालाएं आई.टी.ई अन्तर्गगत समस्त प्रवेशित बच्चो के अभिभावकों को निःशुल्क प्रवेश प्रमाण पत्र अनिवार्यतः वितरित करें। आर.टी.ई अन्तर्गत छात्रो का प्रवेश शासन द्वारा घोषित चरणवार प्रवेश तिथियों (लाटरी की प्रथम चरण तिथि 15 से 17 जनवरी 2015) द्वितीय चरण तिथि 16 से 18 अप्रैल 2015 तथा तृतीय चरण तिथि 6 से 8 जुलाई 2015 में ही प्रावधान अनुसार हों तथा रिक्त सीट से अधिक प्रवेश हेतु आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में उक्त शाला हेतु नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति मे ही लाटरी आयोजित कर पात्रता अनुसार प्रवेश दें।
कौशल उन्नयन के प्रशिक्षण के लिए 20 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
सीधी 7 जुलाई 2015 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति के शाला त्यागी बेरोजगार युवक-युवतियों को इलेक्ट्रीशियन एण्ड डोमेस्टिक इलेक्ट्रीशियन,बेल्डिंग,मोबाईल रिपयरिंग, ड्राइवर का मैकेनिक, इन्टीरियर डिजायनिंग, फैशन डिजायनिंग,फिटर, सिक्यूरिटी गार्ड और ब्यूटी पार्लर का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाना है। इसके लिए 20 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित है। इच्छुक युवक- युवतियां आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त कर लें। कार्यपालन अधिकारी श्री शुक्ल ने बताया कि आवेदक अनुसूचित जाति के 18 वर्ष से 35 वर्ष के बेरोजगार,शाला त्यागी सदस्य हों उनकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम कक्षा 8वी हो। वें आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता,आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र राशन कार्ड की छाया प्रति संलग्न कर आवेदन पत्र संस्था कार्यालय में अंतिम तिथि के पूर्व जमा कर दें।
स्कूल चले अभियान की प्रतिदिन समीक्षा करें
सीधी 7 जुलाई 2015 विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नबल किशोर द्विवेदी ने बताया कि उनके द्वारा शा.मा.शाला रामगढ नं. 2,माध्य.शाला. सोनाखांड, प्राथमिक शाला बहेरा, प्राथ.शाला अहिरानटोला, हाईस्कूल सतनरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा करने पर पाया गया कि किसी संस्था प्रमुख के द्वारा कक्षा 1, कक्षा 6 एवं कक्षा 9वी में प्रवेशित छात्रों के वास्तविक लक्ष्य की जानकारी नही है। ग्राम शिक्षा पंजी एवं पोषक शालाओं के माध्यम से सभी संस्था प्रमुखों के पास कक्षाओं में छात्रों के प्रवेश का लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। बी.ई.ओ. श्री द्विवेदी ने बताया कि विकास खण्ड सीधी के अन्तर्गत संचालित शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में कार्यरत संस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि स्कूल चले हम अभियान की प्रतिदिन समीक्षा करें। तथा विद्यालय में नियमित उपस्थित रह कर छात्र हितग्राही योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। प्रायः यह देखने में आया है कि शिक्षकों द्वारा इकाई वार पाठ्यक्रम का विभाजन एवं दैनंदिनी का संधारण नही किया जाता है। अतः सभी शिक्षक सुनिश्चित करें कि वे कक्षाओं में नियमित रूप से अध्यापन कार्य प्रारम्भ करें। तथा दैनंदिनी का आवश्यक रूप से संधारित करें। विद्यालय परिसर स्वच्छ एवं शैक्षिक वातावरण आकर्षक हो ऐसी कार्ययोजना बनायें। शिक्षक न केवल विद्यालय में उपस्थित हों बल्कि वें शैक्षिक गुणवत्ता एवं अनुकूल वातावरण बनायें। शिक्षक अनिवार्य रूप से विद्यालय में नियमित रूप से निर्धारित समय पर उपस्थित हो कर अध्यापन कार्य करें।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत भुगतान
सीधी 7 जुलाई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, निकाह योजना के प्रकरणों में ई-भुगतान में कठिनाईयां प्रतिवेदित की जा रही है। इन योजनाओं में स्वीकृत कुल चार भागो में भुगतान किया जाता है। जैसे कि हितग्राही को 25 प्रतिशत,सावधि जमा 25 प्रतिशत, आयोजक संस्थान 25 प्रतिशत और सामग्री क्रय 25 प्रतिशत। उन्होने कहा कि हितग्राही एवं आयोजक संस्था को दी जाने वाले राशि कोषालय से सम्बन्धित के बैक खातों में सीधे जमा की जाय। जबकि सावधि जमा के लिए बैक को हितग्राही सूची के साथ ई-भुगतान किया जा सकता है। ताकि बैक द्वारा सावधि जमा रसीद जारी की जा सकें। सामग्री क्रय के देयको की राशि का पृथक आहरण कर सबंधित आयोजक या वेडरर्स को ई-भुगतान किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत भुगतान
सीधी 7 जुलाई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिये है कि शासन द्वारा गरीब,जरूरतमंद,निराश्रित एवं निर्धन एवं श्रमिक संवर्ग की योजनाओं के अन्तर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के परिवार की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता के विवाह हेतु सहायता उपलब्ध कराने के उदेश्य से मुख्यमंत्री कन्यादान,निकाह योजना का क्रियान्वयन के लिए हितग्राही से आवेदन पत्र प्रस्तुत करते समय निम्न जानकारी आवेदन पत्र में भरवाई जाय। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र में कन्या परिवार की समग्र आई.डी.,कन्या की समग्र आई.डी., कन्या का आधार कार्ड नम्बर, कन्या के जाति सम्बन्धी प्रमाण पत्र की प्रति (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी) कन्या बचत खाता नम्बर,बैक शाखा का नाम,आई.एफ.सी.कोड सहित। आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र और अभिभावक का मोबाईल नम्बर भरा जाय। आवेदन पत्र प्राप्त करने के उपरांत निम्न प्रक्रिया का पालन करते हुए समग्र पेार्टल के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये गये थे। उन्होने कहा कि लागइन करने के उपरान्त सर्वप्रथम गरीव एवं श्रमिक संवर्ग में पंजीकृत परिवार की अविवाहित,विधवा/परित्यक्तता महिलाओ की सूची को समग्र पोर्टल में डाउन लोड करें। जिन हितग्राहियों से कन्यादान/निकाह विवाह योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है। उनका पंजीयन समग्र पोर्टल पर करें। वर की जानकारी को समग्र पोर्टल पर इंटर करें, उपरोक्त जानकारी को सत्यापित करें। विवाह कार्यक्रम सम्बन्धित जानकारी को समग्र पोर्टल पर इंटर करें। पोर्टल पर स्वीकृति प्रदान करें। प्रदान की गई सहायता की जानकारी को पोर्टल पर उपलब्ध करावें। विवाह प्रमाण पत्र समग्र पोर्टल से डाउनलोड कर हस्ताक्षर कर वर-वधू को उपलब्ध करायें।
आंगनवाडी कार्यकर्ता,सहायिका और मिनी कार्यकर्ता की नियुक्ति के लिए 20 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
सीधी 7 जुलाई 2015 एकीकृत बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना की विभिन्न आंगनवाडियों में आंगनवाडी कार्यकर्ता के 22 पद,सहायिका के 25 पद और मिनी कार्यकर्ता के तीन पद रिक्त है। इन पदों के लिए 20 जुलाई तक इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहें है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना सीधी क्र .1 के अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र चूल्ही में कार्यकर्ता का 1 पद,बाल विकास परियोजना सीधी क्र.2 के अन्तर्गत आगनवाडी केन्द्र खैरही 02,छुहिया 03,भगोहर और छिरहट मंें कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है। आंगनवाडी केन्द्र सूखी 02,मानटोला 01,बेहरा पूर्व 01 और कोचिला 03 में सहायिका के एक-एक पद रिक्त है। बाल विकास परियोजना रामपुर क्र.1 के अन्तर्गत नगर पंचायत रामपुर नैकिन के वार्ड नं.09 में कार्यकर्ता का एक पद वार्ड नं. 12 में कार्यकर्ता का एक पद, झगरी 01,मौरा 01 में कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है। बंजरंगढ 01 में कार्यकर्ता और सहायिका का एक-एक पद रिक्त है। बघवार 02 में कार्यकर्ता का, तितिरा शुक्लान,बरदैला,कुडिया 01, झाला 01 और खड्डी खुर्द 01 में सहायिका का एक-एक पद रिक्त है। उन्होने बताया कि बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन में क्र.2 के अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र कोष्टा,भितरी क्र.1,ममदर क्र.1, में कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है। आंगनवाडी केन्द्र कुशमहर क्र.1,हनुमानगढ क्र.3,कटौली,झलवार क्र.1,चुरहट, वार्ड नं. 6/1(कोलदहा) चुरहट वार्ड क्र.1,बेल्दह क्र.1 सांडा क्र.02,चंदैनिया,और मिश्रगवां में सहायिका का एक -एक पद रिक्त है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन मझौली के आंगनवाडी केन्द्र चमराडोल क्र.4 में कार्यकर्ता एवं सहायिका का एक-एक पद, धनौली क्र.01, ताला क्र.08 में कार्यकर्ता का एक-एक पद,गजरी क्र.06 (पिपराडोल) अकौना और ठोंगा क्र.03 में सहायिका का एक-एक पद रिक्त है। मझौली क्र.03 में कार्यकर्ता का और कोटमा टोला में सहायिका का एक-एक पद रिक्त है। उन्होने बताया कि बाल विकास परियोजना कुसमी के अन्तर्गत दुबरी कला 02 और खोखरा 03 में कार्यकर्ता का एक एक पद रिक्त है। इसी प्रकार बाल विकास परियोजना सिहावल के अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र करौली 01, पोडी 03 में कार्यकर्ता का एक-एक पद और चमारी,उमरिया एवं गजरहा में मिनी कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है।
अमिलिया थाना में जप्त मोटर सायकिल के लिए 17 जुलाई तक आपत्ति पेश करें
सीधी 7 जुलाई 2015 गोपद बनास एवं सिहावल के उपखण्ड मजिस्टेªट शैलेन्द्र ंिसह ने सार्वजनिक विज्ञप्ति जारी की है कि अमिलिया थाने में एक मोटर सायकिल डिस्कवर नम्बर एम.पी. 53 एम.के. 1411 लावरिस हालत में ग्राम हटवाखास में पाये जाने पर धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जप्त की गई है। उन्होने कहा कि उक्त वाहन के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो इस न्यायालय में दिनांक 17 जुलाई तक पेश कर सकते हैं। इसके पश्चात उक्त मोटर साइकिल राजसात कर दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें