पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 6 जुलाई 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जुलाई)

आवेदन पत्रों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें-कलेक्टर
  • सभी अधिकारी स्कूलों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 06 जुलाई 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आवेदन पत्रों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। कई बार निर्देश देने के बावजूद प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण संतोषजनक नही है। जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा जनसुनवाई में बडी संख्या मंे आवेदन पत्र लंबित हैं। यह स्थिति ठीक नही है। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के आवेदन पत्रों का भी प्रतिदिन निराकरण करके जानकारी आॅनलाईन दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि जिलेभर में स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। भ्रमण के समय अधिकारी स्कूलों का अनिवार्य रूप निरीक्षण करें तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। निरीक्षण के समय विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन का वितरण की जानकारी अनिवार्य रूप से लें। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति की नियमित जानकारी दें। योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति के लिए अभी से प्रयास करें। पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 10 जुलाई तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी शत प्रतिशत विद्यार्थियों के आवेदन दर्ज कराके पलायन करने वाले विद्यार्थियों की सूची के साथ प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम जाति प्रमाण पत्र तत्काल जारी करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शौचालय का निर्माण 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लें। जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों में शौचालय निर्माण पूरा होने का प्रमाण पत्र 15 जुलाई को प्रस्तुत करें। प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में पठन पाठन के स्तर में सुधार करें। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी विशेष अभियान चलाएं। निःशुल्क किताबें, गणवेश तथा साइकिल वितरण की भी अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करें। स्कूलों के निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। इनके द्वारा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। छात्रवृत्ति का भी समय पर वितरण सुनिश्चित करें।  कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यो की प्रगति पर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ध्यान दें। जिन सरपंचों ने निर्माण कार्यो की राशि आहरित करने के बावजूद कार्य नही किया है उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। जिले के चुने हुए क्षेत्रों में 7 जुलाई से मिशन इन्द्रधनुष के तहत विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें। सर्वे के अनुसार टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण अभियान के तहत सुनिश्चित करें। इस कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग सहयोग प्रदान करेगा। बैठक में कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन के वितरण, आंगनवाडी केन्द्रों से पोषण आहार के वितरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के समय अधिकांश स्व सहायता समूहों ने आंगनवाडी केन्द्रों मंें भी पोषण आहार का वितरण नही किया। इनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था, संचारी रोगों से बचाव, सडकों के सुधार, पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न तथा पोषण आहार के भण्डारण एवं पेंशन वितरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कागज का झंझट खत्म-अब डिजीटल लाॅकर में रहेंगे अभिलेख, डिजीटल इण्डिया का असर शुरू-डिजीटल लाॅकर की मिली सुविधा

panna news
पन्ना 06 जुलाई 15/योजनाओं के क्रियान्वयन तथा प्रशासनिक कार्यो में आधुनिक तकनीक का उपयोग लगातार बढ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इण्डिया अभियान ने असर दिखाना आरंभ कर दिया है। अब अपने प्रमाण पत्रों तथा महत्वपूर्ण अभिलेखों का पुलिंदा लेकर जाने की आवश्यकता नही है। अब कागज का झंझट खत्म हो गया है। भारत सरकार की बेवसाईट कपहपजंससवबामतण्हवअण्पद  में प्रत्येक व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण अभिलेख डिजीटल लाॅकर में सुरक्षित रख सकेगा। एक बार डिजीटल लाॅकर में अभिलेख सुरक्षित कर देने के बाद किसी भी आवेदन पत्र के साथ पुनः अभिलेख तथा प्रमाण पत्र लगाने की जरूरत नही होगी। इस सुविध का उपयोग आधार कार्ड के द्वारा होगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डिजीटल इण्डिया के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। डिजीटल इण्डिया के संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रदीप अहिरवार ने बताया कि आमजनता की सुविधा के लिए डिजीटल लाॅकर की सुविधा भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई है। इसमें नागरिक अपने पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख स्केन करके संधारित कर सकते हैं। डिजीटल लाॅकर पूरी तरह से गोपनीय और सुरक्षित है। लाॅकर में प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक जी.वी. डाटा सुरक्षित रखने की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि डिजीटल लाॅकर वेबसाईट पर अपने आधार कार्ड का उपयोग करके प्रत्येक व्यक्ति एकाउन्ट बना सकता है। इसमें आधार संख्या दर्ज करने के बाद आधार कार्ड की जानकारी में दिए गए मोबाईल नम्बर पर पासबर्ड की जानकारी आएगी। इस पासबर्ड का केवल एक बार उपयोग करके बेवसाईट पर आवश्यक अभिलेख डिजीटल लाॅकर में रखे जा सकते हैं। यदि व्यक्ति कही आवेदन करता है तो अपने आधार संख्या के माध्यम से अपना डिजीटल लाॅकर खोलकर उसमें संधारित अभिलेख शेयर आप्शन से आवेदन पत्र के साथ जोड देगा। दस्तावेज अपने आप संबंधित पर ईमेल के माध्यम से पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि डिजीटल लाॅकर का उपयोग बढने से एक तरफ कागज की बचत होगी। दूसरी ओर अभिलेखों के सत्यापन तथा फोटो कापी की जरूरत नही पडेगी। डिजीटल लाॅकर में स्वप्रमाणित अभिलेख मान्य होंगे। डिजीटल लाॅकर का उपयोग बढने से महत्वपूर्ण अभिलेखों का संधारण बहुत सुरक्षित और आसान हो गया है। इसका अधिक से अधिक व्यक्ति लाभ उठाएं जिससे डिजीटल इण्डिया का सपना पूरा हो सके। 

बिना अनुमति मुख्यालय न छोडे

पन्ना 06 जुलाई 15/कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर न जाएं। आगामी 20 जुलाई से 31 जुलाई तक विधान सभा का सत्र आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में सभी अधिकारी निर्धारित मुख्यालय में रहे। विधान सभा प्रश्न प्राप्त होने पर उसका तत्काल उत्तर पे्रषित करें। विधान सभा प्रश्न प्राप्त करने के लिए अवकाश के दिनों में भी जिम्मेदार कर्मचारी तैनात रखें। विधान सभा प्रश्नों के उत्तर की एक प्रति कलेक्ट्रेट कार्यालय को अनिवार्य रूप प्रस्तुत करें। विधान सभा प्रश्नों का उत्तर भेजने के लिए एडीएम अनिल खरे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी प्रतिदिन विधान सभा प्रश्नों के संबंध में जानकारी देंगे। कलेक्टर कार्यालय की अनुमति के बिना अधिकारी अवकाश पर नही जाएंगे। 

समाधान आॅनलाईन आज 

पन्ना 06 जुलाई 15/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 7 जुलाई को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी केन्द्र में आरंभ होगा। इसमें टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान विभिन्न जिलों से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह 8 को मंत्री सुश्री मेहदेले मुख्य अतिथि होंगी शपथ ग्रहण समारोह की 

पन्ना 06 जुलाई 15/जिला अधिवक्ता संघ पन्ना के नव निर्वाचित अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 8 जुलाई को शाम 7 बजे से जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानिकी, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी कार्य होंगी। समारोह की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के. पाण्डेय करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय तथा विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी उपस्थित रहेंगे। सभी आमंत्रितों से समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है। 

बीमा योजना तथा आधार कार्ड में सभी कराए पंजीयन-कलेक्टर

panna news
पन्ना 06 जुलाई 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा आधार कार्ड पंजीयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से अनिवार्य रूप से लाभान्वित हों। आधार कार्ड में भी अपना अनिवार्य रूप से पंजीयन कराए। प्रत्येक अधिकारी तथा कर्मचारी के साथ प्रत्येक नागरिक के लिए यह आवश्यक है। नाम मात्र के प्रीमियम पर दो लाख रूपये की दुर्घटना बीमा सुरक्षा दी जा रही है। इसी तरह प्रत्येक महत्वपूर्ण अभिलेख के लिए आधार कार्ड पंजीयन क्रमांक होना आवश्यक हो गया है। सभी एसडीएम तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन दोनों योजनाओं की प्रगति की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि बीमा योजना से स्वयं लाभान्वित होने के साथ साथ परिवार के सदस्यों को भी इससे लाभान्वित कराए। सभी एसडीएम पटवारियों के माध्यम से सभी किसानों को आधार कार्ड तथा बीमा योजना से लाभान्वित करे। इसी तरह जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से ग्रामीण विकास योजनाओं के हितग्राहियों एवं स्व सहायता समूहों के सदस्यों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराए। जिला शिक्षा अधिकारी विद्यार्थियों के माध्यम से उनके अभिभावकों को आधार कार्ड पंजीयन तथा बीमा योजना से लाभान्वित कराएं। कलेक्टर ने कहा कि बीमा योजना तथा आधार कार्ड पंजीयन के लिए पटवारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को लक्ष्य दिए गए थे इनकी पूर्ति सुनिश्चित करें। समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें। नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, समस्त विभागों से जानकारी संकलित कर प्रस्तुत करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आयुक्त स्वास्थ्य आज आएंगे पन्ना 

पन्ना 06 जुलाई 15/स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल एक दिवसीय प्रवास पर 7 जुलाई को पन्ना आएंगे। श्री अग्रवाल जिले के प्रभारी सचिव के रूप में स्कूल चले हम अभियान का जायजा लेंगे। वे सर्वेक्षित बच्चों के शत प्रतिशत शाला प्रवेश, निःशुल्क पुस्तक तथा गणवेश वितरण की समीक्षा करेंगे। श्री अग्रवाल इसके साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अन्य चिकित्सालयों का निरीक्षण करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: