विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण का शुभारंभ आज
विष्व जनसंख्या दिवस अन्तर्गत विष्व जनसंख्या स्थिरीकरण माह 11 जुलाई 2015 से 11 अगस्त 2015 तक का शुभारंभ स्थानीय विधायक श्री सुदेष राय द्वारा 11 जुलाई,2015 को प्रातः 9 बजे जिला चिकित्सालय सीहोर मे किया जायेगा। सम्पूर्ण जिले में माह अंतर्गत नसबन्दी षिविरों का आयोजन किया जायेगा विकास खण्ड स्तर पर कुल 40 निःषुल्क मेगा नसबन्दी ष्वििरो का आयोजन होगा जिसमें कुल वार्षिक लक्ष्य का 25 प्रतिषत नसबन्दी आपरेषन (1855) लक्ष्य रखा गया है। ष्वििरों में आपरेषन के साथ ही अस्थाई साधनो का वितरण भी किया जायेगा। इन ष्वििरों हेतुू संबधित विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं डाॅ डी आर अहिरवार जिला परिवार कल्याण अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है । सम्पूर्ण जिले मे स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले आषा,ए.एन.एम.,एम पी डब्ल्यू द्वारा ग्राम स्तर पर लक्ष्य दम्पत्तीयो से सम्पर्क किया जाकर उन्हे परिवार कल्याण के साधनो की जानकारी देकर नसबन्दी कराने हेमु प्रेरित कर षिविरों में लाकर आपरेषन कराये जावेेगे । पुरूष नसबन्दी कराने पर हितग्राही को 2000 रूपये एवं प्रेरक को 300 रूपये सामान्य महिला नसबन्दी कराने पर हितग्राही को 1400 रूपये एवं प्रेरक 200 रूपये प्रसव पष्चात 7 दिवस के अन्दर महिला नसबन्दी कराने पर हितग्राही को 2000 रूपये एवं प्रेरक 300 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती हेै।
शौचालय निर्माण में अनियमितता पाये जाने पर आष्टा के दो सचिव हुये निलंबित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 आर0आर0 भोसले ने बताया की जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत चिन्नौठा एवं जसमत के सचिवो द्वारा शौचालय निर्माण की राशि बार-बार निर्देशो के बाद भी जिला पंचायत के खाते में जमा न करने पर अनियमितता मानते हुये उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। ग्राम पंचायत के कार्यो को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ग्राम रोजगार सहायक को प्रभार सौपा गया है। ग्राम पंचायत जसमत के सचिव श्री अनोखीलाल मालवीय द्वारा ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2013-14 में प्राप्त राशि चार लाख पचास हजार राशि से तीन लाख सौलह हजार सात सौ रूपये का व्यय करते हुये शेष राशि एक लाख पच्चीस हजार तीन सौ का अतिरिक्त आहरण किया गया तथा बार-बार निर्देशो के बाद भी अतिरिक्त व्यय राशि को जिला पंचायत के खाते मे वापिस नही किया गया इसी प्रकार ग्राम पंचायत चिन्नौठा के सचिव द्वारा तीन लाख इक्यावन हजार की राशि का चैक सरपंच द्वारा हस्ताक्षर करवाकर बिना सामग्री क्रय किये आहरण किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2013-14 में प्रदाय की गई राशि मे से शेष राशि एक लाख इक्सठ हजार वापिस नही किया गया और हितग्राहियो की सूची गलत प्रदाय की गई। अनियमितताओ के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोंसले ने म.प्र. पंचायत सेवा एवं म.प्र.शासन पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील के नियमो के तहत सचिवो को निलंबित किया है।
ये होगे प्रभारी
ग्राम पंचायत चिन्नौठा के सचिव श्री अजबसिंह को निलंबित कर ग्राम पंचायत के सचिव का प्रभार ग्राम रोजगार सहायक श्री कमलेश चैधरी को तथा ग्राम पंचायत जसमत के सचिव श्री अनोखीलाल मालवीय का प्रभार ग्राम रोजगार सहायक श्री नरेन्द्र सिंह को सौपने के आदेश जारी किये गये है।
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया सप्ताह कार्यक्रम के तहत का जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में गत दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर. आर. भौंसले, अपर कलेक्टर डाॅ. केदार सिंह एवं जिले के समस्त शासकीय कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री संजय जोशी द्वारा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से उपस्थितिजनों को अवगत कराया। आपने भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना को बताते हुए यह अवगत कराया कि किस तरह से आम नागरिक भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा प्रदाय की जा रही ई-सेवाओं का उपयोग कर सकते है। इस अवसर पर जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी सीहोर द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजित की गई जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी विषय से संबंधित प्रश्न रखे गये थे इस प्रतियोगिता में समस्त उपस्थितजनों द्वारा उत्साह के साथ भाग लिया तथा इस क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थितजनों को बताया कि किस प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते था सुविधाओ ंका उपयोग किया जा सकता है। साथ ही उन्होने ंबताया कि सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग को जीवन में इस प्रकार उपयोग किया जाना चाहिए कि हम सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग समझदारी के साथ करे तथा सूचना प्रौद्योगिकी के उत्पादों का उत्कृष्ट उपयोग करे किन्तु उन पर अपनी समस्त निर्भरता न बनाये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ आर.आर. भौंसले द्वारा अपने अनुभवों को सांझा किया एवं बताया कि विगत 20 वर्षो में सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रानिक उपकरणों का कार्यालय में ंकिस प्रकार उपयोग बढ़ा है एवं सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर शासकीय कार्यो को अत्यंत सरलता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जा रहा है। उन्होनें बताया की वर्ष 2016 में शासन द्वारा पंचायत स्तर तक ब्राड बैण्ड इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के अंत में ई-पंजीयन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पंजीयक कार्यालय के डाॅ पवन कुमार जिला पंजीयक, चारूमित्रा गुर्जर, वरिष्ठ उप पंजीयक सीहोर, श्रीमती प्रतिभा कुम्भारे, उप पंजीयक सीहोर, श्रीमती जयश्री हरलानी, पंजीयन लिपिक सीहोर, श्री सुनील बागवान सहायक ग्रेड-2, श्रीमती सुनीता अहिरवार सहायक ग्रेड-3, श्रीनारायण प्रसाद भृत्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्विज प्रतियोगिता मे ंपुरूस्कृत होने वालो मे ंश्री पुष्पेन्द्र निगम, तहसीलदार नजूल सीहोर, श्री राजीव खरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर, श्री योगेन्द्र राय परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सीहोर, श्री प्रदीप ओमकार जिला कोषालय अधिकारी सीहोर, श्री आर.एन. परमार जिला नाजिर कलेक्ट्रेट सीहोर, श्रीमती रंजीता बावरे परियोजना अधिकारी महिला सशक्तिकरण सीहोर, श्रीविशाल शर्मा जिला कोषालय सीहोर, कु. चित्रा रैकवार, कु. रानीचंद्रवंशी, कु. काजल राठौर, कु. स्वाति अग्रवाल, कु. अमीला, कु. मेद्याकुल श्रेष्ठ शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें