कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू ने की प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' पर रोक लगाने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 16 सितंबर 2015

कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू ने की प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' पर रोक लगाने की मांग

बिहार में चुनावी आचार संहिता लागू हो जाने के बाद कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू ने रेडियो पर प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम पर आपत्ति जताई है. तीनों दलों ने चुनाव आयोग से मिलने का वक्त मांगा है. बिहार में 12 अक्टूबर से चुनाव शुरू हो रहे हैं.

ये दल चुनाव आयोग से मांग करने वाले हैं कि प्रधानमंत्री के इस रेडियो कार्यक्रम पर बिहार चुनाव तक रोक लगाई जाए. इन दलों का मानना है कि इससे चुनावों में लाभ लेने की कोशिश की जा सकती है.

बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कांग्रेस का वश चले तो पीएम के मुंह पर ताला लगा दे. पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इसे देश का अपमान बताया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल इस सिलसिले की शुरुआत की थी जिसमें रेडियो के जरिये प्रधानमंत्री देश के लोगों से संवाद करते हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिये पूर्व सैनिकों, किसानों, छात्रों आदि से संवाद कर विभिन्न मुद्दों पर संवाद कर चुके हैं. इस बार 20 सितंबर को प्रधानमंत्री फिर रेडियो पर 'मन की बात' करने वाले हैं.


कोई टिप्पणी नहीं: