रांची के डोरंडा में एक मंदिर के बाहर मांस फेंके जाने को लेकर तनाव पैदा हो गया। मामला इतना बढ़ गया है कि प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों ने रांची के मेन रोड सिटी एसपी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
भीड़ को तीतर-बीतर करने की कोशिश में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हालात के मद्देनजर प्रशासन ने रांची के मेन रोड, डोरंडा और कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है।
मुख्यमत्री रघुवर दास स्वयं भी भीड़ को शांत कराने के लिए सड़क पर उतरे। उन्होने लोगो से शांति बरतने की अपील की। उन्होने लोगो से आग्रह किया कि वे घरो मे रहे अथवा शांति से अपना काम करे। अफवाहो से बचकर भी रहने का आग्रह किया सीएम ने। शहर मे तनाव की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल बीच मे बंद कर दिए गए और स्कूलो से अभिभावको को संदेश दे दिया गया कि वे अपने बच्चो को स्कूल आकर ले जाएं। शहर मे बस निकलने की स्थिति नही है।
खबरों के अनुसार शुक्रवार की देर रात लगभग 11 बजे डोरंडा के पत्थर रोड लोअर हिनू के शिवपुरी इलाके में स्थित बगुलामुखी काली मंदिर के सामने और उसके निकट के दो स्थलों पर प्रतिबंधित मांस के टुकड़े मिलने के बाद क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोग आसपास के इलाके से आकर वहां जुट गए और हंगामा करने लगे। इलाके में जानेवाली सड़कों को चारों ओर से जाम कर दिया गया है। इस बीच उपद्रवियों ने एक मुर्गे की दुकान और एक अन्य प्रतिष्ठान को आग के हवाले कर दिया है। स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। एएसपी, एसडीएम, डीएसपी आदि अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें