मोदी के ऑटोग्राफ वाले तिरंगा पर विवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

मोदी के ऑटोग्राफ वाले तिरंगा पर विवाद

 न्यूयार्क में मोदी द्वारा कथित तौर पर मशहूर शेफ विकास खन्ना को दिए गए उनके ऑटोग्राफ वाले तिरंगे पर विवाद हो गया है। भारत सरकार विकास से यह तिरंगा वापस लेगी। विकास यह तिरंगा अमेरिकी प्रेसिडेंट ओबामा को देने वाले थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी और सीईओज के डिनर के लिए विकास खन्ना और उनकी टीम से डिशेज तैयार की थी। विकास का कहना है कि मोदी ने डिनर के बाद उन्हें गिफ्ट में यह ऑटोग्राफ वाला तिरंगा दिया। 

नियमों के अनुसार, तिरंगा पर कुछ भी लिखा या पेंट नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि फ्लैग कोड की वजह से ये झंडा वापस लिया गया है। संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय झंडे पर कुछ लिखा नहीं जा सकता। विकास खन्ना के मुताबिक पीएम मोदी ने झंडे पर दस्तखत किए हैं। गौरतलब है कि विकास खन्ना ने मोदी का डिनर तैयार किया था। खन्ना ने बताया कि उन्होंने भारत के 26 त्योहारों के मुताबिक 26 खास डिशेज तैयार की थी। विकास के अनुसार डिनर के मेनू से पीएम बेहद खुश हुए थे। उन्होंने विकास खन्ना को गले लगाया और ऑटोग्राफ के साथ झंडा दिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: