पटना, 22 सितम्बर, बिहार विधान सभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में प्रचार करने वाले स्टार चुनाव प्रचारकों में पार्टी के महासचिव एस॰ सुधाकर रेड्डी, उप महासचिव गुरूदास दास गुप्ता, पार्टी के वरिष्ठतम नेता एवं पूर्व महासचिव ए॰बी॰ बर्धन, डी॰ राजा, सांसद, राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान, अमरजीत कौर, शमीम फैजी एवं रमेन्द्र कुमार प्रमुख हैं।
इनके अतिरिक्त अपनी पार्टी के प्रत्याषियों के लिए चुनाव प्रचार करने वाले राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर के निम्नलिखित नेता प्रमुख हैं:- राष्ट्रीय सचिव के॰ नारायणा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजीज पाषा, एनी राजा, डा॰ बी॰ के॰ कांगो, डा॰ गिरीष शर्मा, भुवनेष्वर प्रसाद मेहता, प्रबोद पंडा, नागेन्द्र नाथ ओझा, एम॰ जब्बार आलम, आदि।
राज्य के नेताओं में प्रमुख स्टार प्रचारक हैं:- सत्य नारायण सिंह, राज्य सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह, इम्तियाज अहमद, डा॰ ए॰ए॰ खान, अखिलेष कुमार, डा॰ शरद आर॰सी॰सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, डा॰ खगेन्द्र ठाकुर, बद्री नारायण लाल, प्रमोद प्रभाकर, विजय नारायण मिश्र, बचन प्रभाकर, यू॰ एन॰ मिश्र, इरफान अहमद फातिमी, गजनफर नवाब, उषा सहनी, केदार पाण्डेय, एम॰एल॰सी॰, प्रो॰ संजय कुमार, एम॰एल॰सी॰, प्रभाशंकर सिंह। आज पार्टी के राज्य कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें