झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 सितंबर 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर)

कांग्रेस  लाषो के ढेर पर राजनीति करने में माहिर
  • भाजपा की बैठक में प्रदेष संगठन महामंत्री नें दिया मार्गदर्षन
  • पेटलावद त्रासदी के मृतकों को ेदी श्रद्धांजंलि
  • जिले के संगठनात्मक चुनाव लोक सभा उप चुनाव के बाद 

jhabua news
झाबुआ---षांति ओर सदभाव की आषा यात्रा जो कन्या कुमारी से कष्मीर तक 7500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी के मध्यप्रदेष के प्रवेषद्वारा पिटोल में आगमन के अवसर पर प्रदेष भाजपा के संगठन मंत्री अरविंद मेनन, सहित प्रदेष स्तरीय नेताओं के द्वारा अगवानी के बाद प्रदेष संगठन महामंत्री अरविंद मेनन के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय एक नीजि गार्डन के सभाकक्ष में  झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के भाजपा पदाधिकारियों  एवं मंडल पदाधिकारियों की विषेश बैठक लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष मे वातावरण निर्मित करने के लिये आयोजित की गई । बैठक में प्रदेष संगठन मंत्री श्री मेनन के अलावा संभागीय संगठन मंत्री षैलेन्द्र बरूआ, प्रदेष भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष अमरदीप मौर्य, इन्दौर विधायक रमेष मेंदोला, नंदकिषोर पाटीदार, पूर्व मंत्री महेन्द्र हार्डिया, धार भाजपा जिलाध्यक्ष रमेष धारीवाल, आलीराजपुर अध्यक्ष हिरालाल षर्मा, झाबुआ जिला भाजपाध्यक्ष षैलेश दुबे, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, षांतिलाल बिलवाल,कलसिंह भाबर, जोबट विधायक माधोसिंह डावर, भाजपा नेूता गोपीकृश्ण नीमा, गौरसिंह वसुनिया, मुकामसिंह किराड,दौलतभावसार, संगठन मंत्री भोपाल सुरेष आर्य, हुकुमसिंह गुप्ता, मोहनगिरी,जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा,राजू डामोर सहित बडी संख्या में भाजपा के जिला एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में पेटलावद ब्लास्ट त्रासदी में मारे गये लोगों को श्री मेनन सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने दो मिनट खडे होकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने जिले के पेटलावद मे हुई त्रासदायी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि घटना के समय वे भोपाल में आयोजित हिन्दी सम्मेलन में थे । घटना के बारे में जानकारी मिलते ही इस कार्यक्रम को स्थगित करते हुए अनन फानन में मुख्यमंत्रीजी ने अधिकारियों एवं गृह मंत्री को प्ज्ञैअल्ज्ञव्छ भेजा । घटना के बारे में पहले यह अन्दाजा नही था कि इतनी क्रुरतम एवं बडी घटना घटी होगी । विस्तृत जानकारी मिलते ही स्वयं मुख्यमंत्री ने दुसरे दिन पेटलावद पहूंच कर घटनास्थल का अवलोकन कर प्रभावित हुए एक एक परिवार के यहां दो दिनों तक घुमकर लोगों के प्रति संवदेनायें व्यक्त कर घायलों को पूर्ण उपचार दिलाये जाने की व्यवस्था की । मुख्यमंत्री स्वयं ही इसकी सतत जानकारी प्राप्त कर निर्देष प्रदान कर रहे है । मुख्यमंत्री की संवेदनषीलता की प्रसंषा करते हुए श्री मेनन ने कहा कि ऐसा व्यक्तित्व रहे है जिन्होने लोगों के करीब पहूंच कर एक एक परिवार से संपर्क कर उनके दुखदर्दो को सुनकर उनके निराकरण में अपनी भूमिका निभाई है । श्री मेनन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री षिवराजसिंह की इस भूमिका एवं संवेदनषीलता के कारण लोगों को एक भरोसा कायम हुआ है । अरविंद मेनन ने आगे कहा कि जिस  तरह मानवीय पहलु पर मुख्यमंत्री ने सहयोगात्मक रूख अपना कर हर पहलु पर ध्यान दिया है वही कांग्रेस पार्टी ऐसे मानवीय एवं संवेदनाओं वाले मुद्दे पर लाषोंके ढेर की राजनीति कर रही है।तथा राजनैति5क रोटिया सेंक कर सौ तरिके से झुठ बोल कर भाजपा एवं सरकार के गले में डाल रही है । उन्होने पार्टी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि कांग्रेस के ऐसे झुठ को तोड कर उनके ही गले में डालना होगा । आज कांग्रेस पार्टी पूरी तरह हताष है । केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद तो उनकी हताषा बढ ही गई हे वही प्रदेष में भी कांग्रेस पार्टी पूरी तरह हताषा में है । प्रदेष का कांग्रेस अध्यक्ष पेटलावद मे आकर झुठ फैलाने का काम कर रहा है भाजपा एवं संघ पर अनर्गल एवं झुठा आरोप लगा रहा है । कथित रूप  से जो फोटो संघ के पथ संचालन का डाला गया है वह यहां का नही होकर फरीदकोट का है औरन कांग्रेस के झुठ को लेकर एफआईआर भी  प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष पर दज्र्र कराई गई है । श्री मेनन ने कहा कि हमे कांग्रेसियों के झुठ से पूरी तरह सजग रहना है एवं हर घटनाक्रम पर पैमी नजर बनाये रखना है । उन्होने कांग्रेस को आडे हाथ लेते हुए उसे झुठ की राजनीति करने वाली राजनीैतिक पार्टी बताया । इस अवसर पर   श्री मेनन ने सितंबर माह मे भाजपा संगठन के जिला एवं मंडल स्तरीय चुनाव लोक सभा उप चुनाव को लेकर स्थगित करने की बात कहते हुए कहा कि लोकसभा उप चुनाव में पार्टी के हर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सौपी गई जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए कांग्रेस से दृढता पूर्वक मुकाबला करना है । कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे ने स्वागत भाशण देते हुए कहा कि आगंतुक नेताओं का हम पेटलावद त्रासदी को देखते हुए पुश्पमालाओं से स्वागत नही कर रहे है । उन्होने जिले के संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी भी प्रस्तुत की । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्षन जिला महामंत्री राजू डामोर ने व्यक्त किया ।

समाज चिंतक श्री एम की ’’आषा यात्रा ’’ का मध्यप्रदेष की सीमा मे पहुंचने पर पिटोल मे हुआ भव्य स्वागत

jhabua news
पिटोल----श्री एम के सानिध्य मे कन्याकुमारी से कष्मीर जा रही पैदल ’’आषा यात्रा’’ का गुजरात से मध्यप्रदेष की सीमा मे पहुचने पर पिटोल मे हुआ भावभीना स्वागत पिटोल सीमा पर इस समाज चिंतक श्री एम के स्वागत के लिय उमडें जन सैलाब मे क्षेत्रिय आदिवासीयो सहीत पिटोल एंव झाबुआ के कई बडें जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीण जन षामील हुवें। स्थानिय संकट मौचन हनुमान मंदीर परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे श्री एम ने कहा की षांती एवं सदभावना के लिये निकली इस यात्रा का उद्देष्य मानव एकता मिषन है यह मिषन कोई नया नही अपितु सदियों पुराना है किन्तु वह चाहते है कि मनुष्य मानवता को भूले नही, वे मानवीय मुल्यों को हमेषा याद रखे बस इसी मिषन को लेकर वे निकले है। यह संदेष पूरे भारत वर्ष मे फैले ऐसी उनकी भावना है। झाबुआ राजवंष के कमलेन्द्रसिह की अगुआई मे पिटोल मे हुवे स्वागत में क्षेत्र के सैकडों ग्रामीणों ने झाबुआ के सांस्कृतिक लोक नृत्य एवं ढोल मांदल के साथ ही पुष्प मालाआंे से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदष्ेा संगठन मंत्री अरविंद मेनन, इन्दौर विधायक रमेष मेंदोला, पिटोल के वरिष्ठ अभिभाषक ठाकुर जोरावरसिंह, झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल, सरदारपूर के पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल, प्रदेष युवा मोर्चा अध्यक्ष अमरदिप मोर्य, सम्भागीय संगठन मंत्री षैलेष बरूआ, जितेन्द्रसिंह ठाकुर, संघ जिला प्रचारक विजेन्द्रसिह, सुरेष आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष षैलेष दुवें, गौरसिंह वसुनिया, मकना गुण्डीया, काना गुण्डीया, जानुभाई, जोगडाभाई, जगदिष बडदवाल, मानव एकता मिषन के विरेन्द्रसिह एवं मुवेल सहित पिटोल के कई व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनांे के पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये है खासः-
12 जनवरी 2015 को कन्याकुमारी से प्रारम्भ हूई यह पैदल यात्रा 500 दिनों मे 11500 का सफर तय कर 6500 किमी चलते हुवें इससे 1 करोडसे अधिक लोगो को जोडेगी।
आपसी सदभाव, सबकी समानता, धारणीय जीवन पद्धती, नारी सषक्तिकरण, सामुदायीक स्वास्थ्य, षिक्षा एवं विकास, यह है इस यात्रा का ध्येय।
पदयात्री सुन्दररामं के अनुसार तमिलनाडु, कर्नाटक, केरला, गुजरात, महाराष्ट, के साथ ही विदेषों से युके, केलिर्फोनिया, केनवा,लिथुवेनियम(साउथअफ्रिका) के तकरीबन 90 सदस्य इस यात्रा मे साथ चल रहे है।
3700 किमी कि यात्रा अब तक पूरी कर चुके है।
गुजरात मे हुवें भव्य स्वागत एवं यात्रा की सुचारू व्यवस्था के लिये श्री एम ने एमपी मे आने के बाद पिटोल मे गुजरात प्रषासन एवं सहयोगीयोंका किया धन्यवाद।
श्री एम को मिल रहा है राजकीय अतिथी का दर्जा।
गुजरात मध्यप्रदेष मे श्री एम को छोडने आये सेवको की आंखों मे थे आंसु।

मंदिर पर रौपे पौधें -
हिमालयन योगी की ख्याती प्राप्त श्री एम ने पिटोल मंदिर परिसर मे त्रिवेणी कहे जाने वाले बरगद, नीम एवं पिपल के पौधे रोपे पश्चात श्री हनुमानजी के दर्षन कर वे अपने कापिले के साथ पैदल झाबुआ की ओर रवाना हो गयें इस यात्रा के साथ पिटोल से बावडी फाटक तक सभी ग्रामीणों जन प्रतिनिधीयों एवं ग्रामीण बच्चों ने भी पैदल यात्रा की, उल्लेखनिय है की यह पैदल यात्रा प्रतिदिन 18 से 20 किमी की होती है। बुधवार सुबह 6 बजे यह यात्रा पुनः प्रारम्भ होकर झाबुआ पहुचेंगी जहा पर भी इसके भव्य स्वागत की तैयारीया चल रही है। 

झाबुआ मोस्ट टेलेंट स्पर्धा मे कुमारी मृणाली झरबडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आज  होगी प्रष्न मंच प्रतियोगिता 

jhabua news
झाबुआ---सार्वजनिक गणेष मंडल झाबुआ द्वारा सोमवार को रात्री में राजवाडा चैक पर झाबुआ मोस्ट टेेंलेंट स्पर्धा का अभिनव आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजन रविराज राठौर, आषीश पाण्डे,धर्मेन्द्र मालवीय, राहूल बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर मे पहली बार आयोजित हुए झाबुआ मोस्ट टेलेंट कार्यक्रम में 15 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न विधाओं में अपनी नृत्यकला का प्रदर्षन किया । निर्णायम मंडल में श्रीमती भारती सोनी, वंदना जोषी एवं श्रीमती त्रिवेदी ने प्रत्येक बच्चे की नृत्य कला का मूल्यांकन किया और निर्णायकों ने प्रथम स्थान पर सुश्री मृणाली झरबडे को भरत नाट्यम की प्रस्तुति के लिये प्रथम स्थान प्राप्त किया ओर उन्हे 2001 रूपये नगदी एवं षिल्ड देकर पुरस्कृत किया । दूसरे स्थान पर वेदांत सोनी की गणेष वंदना नृत्य पर 1500 रुपये का नगद पुरस्कार एवं षिल्ड दी गई वही तीसरे स्थान पर चन्द्रराज षर्मा को षास्त्रीय नृत्य पर 500 का नगद पुरस्कार एवं षिल्ड प्रदान की गई । मंडल के द्वारा प्रतिदिन  राजवाडा चैक पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जारहे हे । इसी कडी में आज 23 सितम्बर को राजवाडा चैक पर बहुप्रतिक्षित प्रष्नमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा जिसमें नगर के 11 हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के बच्चों की टीमें भाग लेगी । प्रष्न मंच का संचालक सौभाग्यसिंह चैहान द्वारा किया जावेगा । समिति के हर्श भटृ, मनीश व्यास ने स्कूली बच्चों को आज आयोजित होने वाले प्रष्न मंच में सहभागी होने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

आदिवासियों के वैधानिक अधिकारों को छीनने का दुःसाहस भाजपा और आरएसएस न करे
  • आदिवासी नेता कांतिलाल भुरिया ने दी चैतावनी

झाबुआ ----पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष कांतिलाल भुरिया ने भाजपा और उसके मातृसंस्था आरएसएस को कडी चैतावनी दी है कि वे देश के आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को खत्म करने के अपने राजनैतिक प्रपंचों कों बंद करे। देश के करोडो आदिवासियों अपने अधिकारों के साथ किसी प्रकार की छेडखानी को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। फिर चाहे इन प्रपंचो के पीछे कितनी ही बडी ताकतों के हाथ क्यों ना हो ? आपने कहा है कि आरएसएस के  संघ संचालक मोहनभागवत ने सरकारी नौकरियों और तकनीकी पाठ्यक्रम मंे अनुसूचित जनजातियों और जातियों के लिए रखे गये आरक्षित कोटे को समाप्त करते हुए वकालत करते हुए जाहिर कर दिया है कि आरएसएस और उसके राजनैति संस्करण भाजपा समाज के सभी कमजोर वर्गाें की विरोधी है। यह दोनो संगठन नहीं चाहते कमजोर वर्गो की बराबरी मंे खडे होकर राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बने। श्रीभुरिया ने आज जारी बयान में आरएसएस की आदिवासी विरोधी, ओछी मानसिकता की कडी निंदा करते हुए कहा है कि आरएसएस और बीजेपी की सदियों से पीछडे आदिवासियों की प्रगति फूंटी आंखों नही भा रही है। आदिवासियों को आरक्षण आदि की सुविधाएं सरकार द्वारा नही दी जा रही है वे किसी पार्टी अथवा सरकार की उन पर मेहरबानी नहीं है। ये सुविधाएं तो उन्हें भारतीय संविधान ने दी है। अपने कहा कि वर्तमान में केन्द्र में भी आरएसएस के ईशारों पर चलने वाली भाजपा की सरकार है। भाजपा की सरकार चाहे केन्द्र की हो या राज्य की, वह आरएसएस के दिशा-निर्देश के मुताबिक ही चलती है। मोहन भागवत की इस निंदनीय पहल से यह जाहीर होता है कि भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार आदिवासियों एवं दलीतों के संवेधानिक अधिकारों को छीनने के गुप्त ऐजेंडे पर काम कर रही है। भुरिया ने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस ने हमेशा आदिवासियों, दलितों एवं गरीबों का शोषण किया है। पिछले 10 वर्षाें में आदिवासीयों के विकास के लिए ना तो कोई ठोस योजना बनाई गई और ना ही कोई ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के लिए छात्रावास खोले गए तथा पहले से रह रहे छात्रों को बेदखल करने की कोशिश की गई। आदिवासी, दलीतों एवं गरीब छात्रों को मिलने वाली राशि में करोड़ो रूपये का घोटाला हुआ किंतु सरकार पूरी तरह से मुकदर्शक बनी हुई है। भाजपा हमेशा साहुकारों एवं पूंजीपतियों के विकास के लिए कार्य करती रही है। वरिष्ठ आदिवासी नेता सुश्री कलावती भुरिया, डाॅ विक्रांत भुरिया, महेश पटेल, सरदारसिंह पटेल, हर्ष गेहलोत, वीरसिंह भुरिया, वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा, रतनसिंह भाबर, रूपसिंह डामोर, हेमचंद्र डामोर, विजय भाबोर, आशीष भुरिया, विनय भाबोर आदि नेताओं ने कहा है कि आदिवासी लोग भारत की संस्कृति और गरिमा की असली पहचान है। ये भी आजादी के बाद देश के निर्माण में अन्य वर्गाें के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहें है। संवैधानिक अधिकारों की मदद से वो ताकत्वर बन कर राष्ट्र निर्माण में अधिक योगदान देने के लिए तैयार हो रहें है। आपने चैतावनी दी है कि पूंजीपति एवं शोषक तत्वों की भलाई के लिए पूरी तरह समर्पित आरएसएस एवं बीजेपी की सरकार ने आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों पर डाका डालने का दुःसाहस किया तो देश के आदिवासी उसका बडा प्रतिकार करेंगे और इन दोनों के मनसुबों को सफल नहीं होने देंगे।

तीन  संस्थाओं की साधारण सभा में पेटलावद त्रासदी के मृतकों को श्रद्धांजलि दी 

झाबुआ---पिछली 20 सितम्बर को ऋतुराज गृह निर्माण समिति के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित लक्ष्मीनारायण पाठक के मुख्य आतिथ्य में अटल सहकार भवन पर ऋतुराज बंसत गृह निर्माण सहकारी संस्था, संजय षासकीय कर्मचारी गृह निर्माण संस्था तथ जन सेवा उपभोक्ता भंडार की साधारण सभा आयोजित की गई । इस अवसर पर पण्डित लक्ष्मीनारायण पाठक, रमेषचन्द्र आचार्य, धर्मचन्द जैन ने पेटलावद विस्फोट त्रासदी में मारे गये लोगों की आत्मीय षांति के लिये तथा ऋतुराज गृह निर्माण संस्था की उपाध्यक्ष सुश्री उर्मीला सोनी के असामयिक निधन पर उन्हे दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद विशय सुची के अनुसा गत वर्श के वार्शिक सम्मेलन की कार्यवाही की पुश्टि, 2014-15 के वित्तिय पत्रकों की स्वीकृति, 2015-16 के वार्शिक बजट के अनुमोदन, अंकेक्षण प्रतिवदेन पर विचार,तथा  अंकेक्षण के लिये सहकारिता उपायुक्त से अनुरोध करने, संचालक मंडल के सदस्यों पर संस्थाओं की बकायेदारी का लेखा जोखा लेने सहित अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विशयों पर चर्चा कर निर्णय लिये गये । श्री लक्ष्मीनारायण पाठक ने इस अवसर पर पेटलावद ब्लास्ट कांड मे मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनायें व्यक्त करते हुए तथा घायलों के षीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की गई ।

जिले में ओव्हर लोडिंग रोकने के लिए अभियान प्रारंभ

झाबुआ---जिले में ओव्हरलोंडिग से होने वाली जन धन हानि या हादसो को रोकने के लिए परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु समस्त वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों में सवारियों के साथ कोई ज्वलनशील या विस्फोटक पदार्थ जैसे पेट्रोल, डिजल, गैस सिलेण्डर, आदि का परिवहन न करे तथा न ही करने दे। इसके अलावा सवारियां लटका कर या वाहन की छत पर बैठाकर वाहन का संचालन न करें अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। तहसील स्तर पर भी राजस्व प्रशासन पुलिस ट्रेफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग की समिति गठित की जा रही है जो सतत अभियान चलाएगी। गैस किट लगाकर संचालित होने वाले वाहनो की भी जांच शुरू की जा रही है एवं समझाईश के साथ जन जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है।

जनसुनवाई में हुआ समस्याओ का निराकरण

झाबुआ---आज शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित  आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है।
जनपद पंचायत राणापुर की उपाध्यक्ष कसुबाई ने जनपद की बैठको में नहीं बुलाये जाने की शिकायत की।
किला पिता सुकिया निवासी बलोला तहसील झाबुआ ने राजस्व अधिकारी द्वारा पैत्रक खांते की जमीन अवैध रूप से बाले-बाले खुना भूरा व ज्ञानसिंह के नाम दर्ज करने की शिकायत की।
कालू पिता विरसिंग निवासी परनाली जनपद मेघनगर ने वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
कोदा पिता पुना निवासी छापरपाडा तहसील पेटलावद ने आपसी विवाद एवं विपक्षियो द्वारा धमकी देने के संबंध में आवेदन दिया।
रमेश पिता कालू निवासी अंतरवेलिया तहसील झाबुआ ने वन विभाग द्वारा मेघनगर पर्यावरण के अंतर्गत खोदे गये गड्डों एवं पोल खडे करने एवं तार खिंचने के कार्य का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
सुरेश पिता जालूसिंह निवासी खवासा रोडा फलिया तहसील थांदला ने स्वास्थ्य केन्द्र खवासा में सफाई के अलावा अन्य कार्य करवाने की शिकायत की।
कलीम कादरी पिता मुस्तफा निवासी मेघनगर ने एसडीएम के रीडर थांदला एवं मेघनगर द्वारा आवेदनों पर कार्यवाही नहीं करने की शिकायत कीं।

प्री मैट्रिक बालक छात्रावास मोहनकोट अधीक्षक निलंबित

झाबुआ----गत 18 सितम्बर को रात्रि 8 बजे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने प्री मैट्रिक बालक छात्रावास मोहनकोट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि छात्रावास में काफी अव्यवस्था है। प्रकाश व्यवस्था नहीं है एवं अधीक्षक नशे की हालत में है। सहायक आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही करते हुए छात्रावास अधीक्षक सुदंरसिंह रावत को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगी नियत किया गया है।

जनशिक्षक अमरसिंह एवं पप्पू खपेड़ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

झाबुआ---प्रभारी अधिकारी एम.डी.एम जिला पंचायत झाबुआ द्वारा भगोर संकुल अंतर्गत शा.प्रा.शा. संदला एवं सेमलिया बडा संकुल अंतर्गत शा. प्रा. शा. पिथनपुर विकासखण्ड झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि इस सत्र में जन शिक्षक द्वारा शाला का निरीक्षण नहीं किया गया है। निरीक्षण पंजी में कोई टीप नहीं है, शाला में मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। शाला में एमडीएम के संबंध में वरिष्ठ को अवगत नहीं कराया गया है। शासन की महत्वपूर्ण योजना की माॅनिटरिंग में लापरवाही के कारण जन शिक्षक, जनशिक्षा केन्द्र भगोर अमरसिंह बारिया, श्री पप्पू खपेड जनशिक्षक, जनशिक्षा केन्द्र सेमलिया बडा को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तीन दिवस में उत्तर प्रस्तुत के लिए सूचना पत्र जारी किया है।

मृतको के परिजनो को पात्रतानुसार रोजगार दिया गया है  --प्रभारी मंत्री
  • मृतको के परिजनो को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई
  • प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य पेटलावद हादसे के पीडितों से मिले

झाबुआ---प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ एवं श्रम मंत्री म.प्र.शासन श्री अंतरसिंह आर्य ने आज 22 सितम्बर को पेटलावद क्षेत्र का भ्रमण किया। वे स्थानीय सर्किट हाउस पेटलावद में पेटलावद हादसे से पीडित व्यक्तियों के परिजनों एवं प्रेस से मिले। पीडित व्यक्तियों एवं प्रेस से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहा कि पेटलावद हादसे के बाद मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान दो दिन निरंतर मृतको के घर-घर जाकर परिजनों से मिले एवं उन्हें हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया था। प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री जी की घोषणानुसार सभी मृतको के वारिसों के बैंक खातों में 5-5 लाख रूपये एवं घायलों के बैंक खातों में 50-50 हजार रूपये आर्थिक सहायता प्रदान कर दी गई है। मृतको के परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार/स्वरोजगार भी उपलब्ध करवाया गया है। प्रशासन द्वारा पात्रतानुसार रसोईयन, भृत्य, आंगनवाडी सहायिका के पद पर नियुक्तियाॅ दी गई है। कुछ परिवारो ने संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्ति चाही है। इसके लिए केबिनेट में विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। मृतको के परिजनो को जो लाभ दिया जाना था मिल चुका है। जहाॅ कोई कमी है उसे पूरा करने में प्रशासन लगा हुआ है। मृतको के गाॅव में मांग अनुसार 6 रोड एवं 1 पुलिया की स्वीकृति भी शासन द्वारा दी जा रही है। जिले के तीन मीडिल स्कूलों का हाई स्कूल में एवं एक हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किया गया है। पेटलावद हादसा बहुत ही दुःखद घटना है। हादसे में मृत हुए मृतको के परिवार विकास की मुख्य धारा में आकर विकास कर पाये इसके लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

हत्या कर लाश जंगल मे फेकी
        
झाबुआ--- थाना थांदला में किसी अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 35-40 वर्ष की लाश ग्राम सेमलिया के जंगल में थी। मर्ग 66/15 की जांच में मृतक का नाम रामेश्वर पिता नागू निवासी आंबापुरा के रूप में पहचान हुई, जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 280/15, धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 
        
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह खेत पर गयी थी, आरोपी प्रभु पिता अबला परमार, निवासी ग्राम खेडा माछलियाझीर का आया व बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नीयत से भगाकर गुजरात तरफ ले गया व उसकी झोपडी में जबरन बलात्कार किया व बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 388/15, धारा 363,366,376,506 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 
       
झाबुआ---  फरियादि राजू पिता छगन भाबोर, उम्र 20 वर्ष निवासी कयडावद बडी ने बताया कि उसकी बहन उम्र 17 वर्ष निवासी कयडावद घर से बिना बताये कहीं चली गयी। तलाश करने पर नहीं मिली, शंका है कि आरोपी विजय पिता सकरिया डामोर, निवासी कयडावद बडी का बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नीयत से भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 579/15, धारा 363 भादवि एवं 7/8 लै0अप0बा0संर0 अधि0 2012 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण कायम
       
झाबुआ--- मृतक मंगलसिंह पिता नराण वाखला, उम्र 50 वर्ष निवासी गुलरीपाड़ा की मृत्यु एक्सीडेंट में आयी गंभीर चोंट के कारण ईलाज के दौरान हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 47/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: