ब्रिटिश सेना की ओर से गुरुवार को लंदन के ओवल मैदान पर होने वाले टी-20 चैरिटी मैच में क्रिकेट वर्ल्ड के सितारे भाग लेंगे। इनमें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित वनडे कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं। इस मैच का टाइटल ‘क्रिकेट फॉर हीरोज’ रखा गया है।
गौरतलब है कि इस मैच से विश्वभर के क्रिकेटर बीमार, चोटिल और गंभीर से रूप से घायल ब्रिटिश सैनिकों और उनके परिवारों के समर्थन के लिये धन जुटाएंगे। यह मैच 'हेल्प फॉर हीरोज' और 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड' टीमों के बीच खेला जाएगा।
हेल्प फॉर हीरोज टीम में हाल ही में भारतीय सेना की एलीट पैराब्रिगेड के साथ प्रशिक्षण पूरा करने वाले एमएस धोनी के अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स भी शामिल हैं। इसके कप्तान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास होंगे, जबकि महान सर इयान बाथम इसके मैनेजर होंगे।
दूसरी टीम रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड है, जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, मैथ्यू हेडन, महेला जयवर्धने और ग्रीम स्मिथ जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम के मैनेजर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और कोच गैरी क्रिस्टन होंगे।
मैच से पहले धोनी और अन्य खिलाड़ियों की यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और रक्षा मंत्री माइकल फैलन मेजबानी करेंगे।
हेल्प फॉर हीरोज - एंड्रू स्ट्रॉस (कप्तान), एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, शाहिद आफरीदी, हर्शल गिब्स, डेमियन मार्टिन, कॉरपॉरल जेक रे, जोनान पार्कर, ग्रीम स्वान, सिमॉन जोन्स, मैथ्यू होगार्ड, हैरेन वॉ।
रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड - ब्रेंडन मैक्कुलम, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, मेजर स्टॉर्म ग्रीम, अब्दुल रज्जाक, स्कॉट स्टायरिस, डेनियल विटोरी, टिम साउदी, शापूर जॉर्डन।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें