बिहार विधान सभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह समेत 160 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने यहां बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 49 सीट के लिए 149 और दूसरे चरण की 32 सीटों के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है । दूसरे चरण के चुनाव वाले औरंगाबाद जिले के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है ।
पहले चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रमुख लोगों में कल्याणपुर :सु: से लोक जनशक्ति पार्टी :लोजपा: के सांसद और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई रामचन्द्र पासवान का पुत्र प्रिंस राज, रोसड़ा :सु: से पूर्व मंत्री डा.अशोक कुमार :कांग्रेस:, तारापुर से राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मेवा लाल चौधरी :जनता दल यूनाइटेड: और उजियारपुर से पूर्व सांसद आलोक मेहता:राष्ट्रीय जनता दल: शामिल हैं । श्री लक्ष्मणन ने बताया कि 12 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने का कल अंतिम दिन है जबकि 16 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में उम्मीदवार 28 सितम्बर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें