पटेल-पटिदार के लिए आरक्षण आंदोलन को लेकर चर्चा मे आये गुजरात के पटेल समाज के नेता हार्दिक पटेल अपने समुदाय की एकजुटता एवं आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर बिहार के चार जिलों में रैली करेंगे । पटेल नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कटियार .प्रदेश के संयोजक राजीव रंजन सिंह और अंजनी कुमार सिन्हा ने आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री पटेल बिहार के कैमूर जिले के भभुआ .नालंदा. मुजफ्फरपुर और भागलपुर में रैली करेंगे । राज्य में रैली से पूर्व श्री पटेल नालंदा जिले के अहियापुर गांव जायेंगे जहां के एक युवक की पटना के गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: की रैली के दौरान 27 अक्टूबर 2013 को आतंकियों द्वारा किये गये बम विस्फोट की घटना में मौत हो गयी थी । उन्होंने कहा कि रैली के दौरान मारे गये युवक की न तो प्रतिमा ही गांव में लगायी गयी है और न ही परिजनों को सरकारी स्तर पर मदद ही मिल सकी ।
नेताओं ने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार श्री पटेल को आज पटना में आना था लेकिन पिछले दिनों गुजरात में हुए आंदोलन के दौरान टेन गांव के मारे गये एक युवक के गांव में शहादत दिवस का आयोजन किया गया था । शहादत दिवस कार्यक्रम में श्री पटेल ने भाग लिया था जिसके बादसे से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है । संगठन के लोगों से भी अभी तक किसी तरह का संपर्क नहीं हो सका है । उन्होंने आरोप लगाया कि श्री पटेल के पिछले 14 घंटे से लापता होने के पीछे गुजरात सरकार की साजिश लगती है । इस संबंध में पुलिस और सामान्य प्रशासन के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए है । उन्होंने गुजरात सरकार से मांग की कि श्री पटेल के संबंध में किसी तरह की भी जानकारी मिलने पर तत्काल मीडिया को उपलब्ध कराया जाये जिससे की आम लोगों को सही जानकारी उपलब्ध हो सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें