उत्तराखंड की विस्तृत खबर (04 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 4 अक्टूबर 2015

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (04 अक्टूबर)

जेल में आमरण अनशन करेंगे विधायक पाण्डे

गदरपुर, 4 अक्टूवर (निस)। गदरपुर चीनी मिल बंद किये जाने से क्षुब्ध विधायक अरविंद पाण्डेय द्वारा हल्द्वानी जेल से 6 अक्टूबर को आमरण अनशन शुरू किया जायेगा। विधायक प्रवक्ता के मुताबिक गदरपुर चीनी मिल को बंद कर दिये जाने से हजारों किसानों और कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। इससे पूर्व आंदोलन पर बैठे श्रमिकों को काबिना मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश द्वारा आश्वस्त किया गया था कि सरकार द्वारा चीनी मिल बंद नहीं की जायेगी लेकिन सरकार ने एकाएक गदरपुर चीनी मिल बंद करने के आदेश जारी कर उसे बंद करा दिया है। जिससे मिल से जुड़े कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय के खिलाफ क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय जेल में ही 6 अक्टूबर को प्रातः दस बजे से आमरण अनशन शुरू करेंगे।

टेªन से कटकर युवक की मौत

रुद्रपुर, 4 अक्टूवर (निस)। ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हकीकत राय मार्ग बिलासपुर निवासी 18 वर्षीय अंकित दीक्षित पुत्र सुशील दीक्षित गत रात्रि वह गली नं. 11 सिंह कालोनी के पीछे रेलवे पटरी पर कान में हेडफोन लगाकर गाने सुनता हुआ जा रहा था। इसी दौरान वहां ट्रेन आ गयी। गाने की आवाज में अंकित को ट्रेन आने की आवाज सुनायी नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिसमें ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

दो युवकों ने मौत को गले लगाया 

देहरादून, 4 अक्टूवर (निस)। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में दो युवकों ने खुदकुशी कर ली। वहीं, एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के बद्रीश कॉलोनी निवासी रोहित पांथरी पुत्र बुद्धिपता पांथरी का रात में पत्नी से झगड़ा हुआ था। इस दौरान उसने काफी शराब पी रखी थी। झगड़े के बाद वह दूसरे कमरे में सोने के लिए चला गया। रात में उसने फांसी लगा ली। सुबह परिजनों ने जब उसे फांसी पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा रेसकोर्स क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक विजय पाल उर्फ ललित पुत्र पूरन सिंह ने टेªन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, एक युवक की संगग्धि परिस्थितियों में मौत हो गई। 

हाथी दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

ऋषिकेश, 4 अक्टूवर (निस)। हाथी दिवस पर राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के उप वन संरक्षक किशन चंद ने अरुंधती हाथी की समाधि पर पुष्प चढ़ा कर किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से वन्यजीवों की सुरक्षा का संदेश दिया। साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर भी लोगों को प्रेरित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में वन्देमातरम कुंज गंगा भोगपुर, शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल चीला कालोनी, प्राथमिक विद्यालय चीला, हरिद्वार के आनंद माई सेवा सदन इंटर कालेज, हरिराम डा. आर्य इंटर कालेज और सरस्वती विद्या मंदिर हरिद्वार के बच्चों ने शिरकत की। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने हाथी की सवारी का लुत्फ भी उठाया। 

वन्य जीवों की सुरक्षा पर गोष्ठी आयोजित 

मसूरी, 4 अक्टूवर (निस)। वन्यजीव विहार रेंज मसूरी की ओर से वन्य जीवों की सुरक्षा पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वन्य जीवों की सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। बताया गया कि इससे पर्यावरण किस तरह से प्रभावित होता है। यह गोष्ठी कैम्पटी फॉल के समीप बंग्लो की कांडी गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की गई। गोष्ठी में मसूरी के उप-प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा ने वन्य जीवों की सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि खाद्य श्रृंखला में हर प्राणी महत्वपूर्ण है। घटते जंगलों से कई वन्य जीव विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुके हैं। इनके विलुप्त होने से पूरी खाद्य श्रृंखला गड़बड़ा जाती है, जिससे पर्यावरण प्रभावित होता है। इस दौरान बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

उत्तराखंड की देश में एक अलग पहचान: रावत
  • विकास की धरती है तराई की धरती

harish rawat
नानकमत्ता, 4 अक्टूवर (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्यार एवं स्नेह का रास्ता दिखाने वाले गुरू नानक देव को प्रणाम करते हुए कहा कि तराई की धरती विकास की धरती है। इस धरती ने सारे मुल्क को तरक्की का रास्ता दिखाया है। उत्तराखण्ड की धरती महापुरूषों की धरती है। महापुरूषो ने तरककी का जो रास्ता बनाया उसी का परिणाम है कि उत्तराखण्ड की देश में एक अलग पहचान है। पंजाब एक ऐसा राज्य है, जो देश को कृषि के विकास की राह दिखाता है लेकिन उत्तराखण्ड के तराई के किसानों व तराई में स्थित जीबी पंत कृषि एव प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने पंजाब को भी कृषि के विकास का रास्ता दिखाया है। उन्होने रायसिक्ख का आह्वान किया कि हमें बाटने वाली ताकतों से चैकन्ना रहना है और भाईचारे को मजबूत बनाना है। यह तराई क्षेत्र एक छोटा हिन्दुस्तान है और इसे इसी रूप में बनाये रखना है। गुरूनानक के प्रेम व मोहब्बत के संदेश को पूरे विश्व में फैलाना है। राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल विडौरा, मझौला, नानकमत्ता में राय सिक्खों के सम्मेलन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ है, गन्ने के भुगतान में केन्द्र सरकार की उपेक्षा की वजह से कठिनाई हो रही है लेकिन फिर भी हम अपने संसाधनांें से नवम्बर माह तक गन्ना किसानों का 75 से 80 प्रतिशत तक का बकाया भुगतान कर देंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीति के कारण निर्यात बन्द होने से किसानों को बासमती धान की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है। उन्होंने जलाशय के किनारे रहने वाले राय सिक्खों को राजस्व ग्राम में शाामिल करने व उनके नाम  परिवार रजिस्टर में दर्ज करने हेतु जिलाधिकारी को अभियान चलाने के निर्देश दिए। राय सिक्ख समाज व बंगाली समाज के लोंगो को अनुसूचित जाति मे शामिल करने के लिए दून यूनिवर्सिटी के द्वारा की गई एथनोग्राफिक स्टडी के आधार पर प्रस्ताव बनाने के लिए भाग सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाने को कहा और इस कमेटी में जिलाधिकारी भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कमेटी अपनी रिपोर्ट दिसम्बर माह तक राज्य सरकार को सैापेंगी ताकि उसे केन्द्र सरकार को भेेजा जा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा हाईवे से छेवी पातशाही तक सडक बनाने, रायसिक्ख बाहुल्य गांवों में 300 विद्युत पोल व आवश्यक स्थानों पर ट्रांसफार्मर देने, रायसिक्ख विकास भवन निर्माण हेतु 25 लाख की धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत को 05 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार कई विकास कार्य कर रही है। इस अवसर पर श्री रावत को युवा राय सिक्ख समाज ने सरौपा भेंट किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, हरेन्द्र सिंह लाडी, विधायक प्रेम सिंह राणा, सम्मेलन के अध्यक्ष डा0 कुलवन्त सिंह, अमरजीत सिंह कटवाल, दर्शन सिंह, भाग सिंह, अरविन्द सिंह, गुरदयाल सिंह, भुवन चन्द्र कापडी, कश्मीर सिंह, ब्लांक प्रमुख सर्वजीत कौर, किशोरी देवी, जसमीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह एडवोकेट, भोला सिंह, कुलवन्त सिंह सहित जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय, एसएसपी नीलेश आनंद भरणे व रायसिक्ख समुदाय के लोग उपस्थित थे।

सीएम ने किया दुख व्यक्त

देहरादून, 4 अक्टूवर (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव राकेश शर्मा की माता जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

कांग्रेस उपाध्यक्षों की बैठक में आगामी विस चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा

देहरादून, 4 अक्टूवर (निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्षों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में सम्पन्न हुई। बैठक में 2017 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर पार्टी संगठन की मजबूती पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिये। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश कंाग्रेस कमेटी में लगभग 50 प्रकोष्ठों एवं विभागों का गठन किया गया है, जिसमें समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देकर पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों के लिए तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक जिले में जन समस्याओं की सुनवाई तथा उनके निराकरण हेतु मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ‘संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए उनके सुझाव हेतु ‘बातचीत’ कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयेाजन किया जा रहा है जिसके तहत अब तक लगभग 25 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयेाजित किये जा चुके हैं।  प्रदेश अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा कि पार्टी संगठन को बूथ व ग्राम पंचायत स्तर तक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ‘हर घर कांगे्रस-घर, घर कांग्रेस’ के नारे के साथ चार-चार वरिष्ठ कांग्रेसजनों की विधानसभावार टीमें गठित की गई हैं जो ग्राम पंचायत, बूथ व बाजार कमेटियों के गठन के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार व राज्य की उपेक्षा की जानकारी भी आम जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन 34 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक नहीं हैं वहां पर कार्यकर्ताओं की मांग पर एक-एक दायित्वधारियों को स्थानीय प्रशासन एवं कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने पार्टी अनुशासन का भी कड़ाई से पालन करने की सभी कार्यकर्ताओं से अपील की। बैठक में पदाधिकारियों ने पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास की योजनाओं के प्रचार-प्रसार, अल्पसंख्यक, दलित समाज, किसान, मजदूर, युवा वर्ग एवं महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी संगठन से जोड़ने तथा राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने पर बल दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष जोत ंिसह बिष्ट, शंकर चन्द रमोला, रविन्द्र जैन, इन्जीनियर एस.पी. सिंह, साहब सिंह, अब्दुल रज्जाक, सूर्यकान्त धस्माना, सुरेशचन्द बाल्मीकि, कोषाध्यक्ष डाॅ0 सुनील गुलाटी, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, मृगांक पाण्डे एवं गिरीश पुनेड़ा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि विगत दिनों उधमंिसहनगर में पार्टी के वरिष्ठ नेता किरण मण्डल, सुरेश गंगवार एवं नारायणपाल पूर्व विधायक द्वारा की गई बयानबाजी पर भी विचार-विमर्श के उपरान्त उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति न की जाय अन्यथा पार्टी अनुशासनहीनता के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। श्री जोशी ने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एस.पी. सिंह इन्जीनियर को अल्पसंख्यक विभाग एवं अनूसूचित जाति विभाग का प्रभारी मनोनीत किया गया है जो दोनेां विभागों की कार्यकारिणी के गठन सहित उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए वरिष्ठ कांग्रेसजनों से समन्वय स्थापित करेंगे। मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि 5 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस महामंत्रियों एवं प्रदेश प्रवक्ताओं तथा 6 अक्टूबर को प्रदेश सचिव एवं संगठन सचिवों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।  

महाराज ने बहुगुणा से मुलाकात की खबर को खारिज किया

देहरादून, 4 अक्टूवर (निस)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सदस्य भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सतपाल महाराज ने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा से उनकी मुलाकात की खबर को तथ्यविहीन बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बांका रैली में पूरे देश ने उन्हें मंच पर देखा। उन्होंने विजय बहुगुणा से मुलाकात की खबर को सिरे से खारिज किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री महाराज ने कहा कि बिहार में उन्होंने लगभग 47 विधान सभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। अपनी हैलीकाप्टर यात्रा के दौरान उन्होंनें बिहार में कहीं भी कांग्रेस का झण्डा नहीं देखा। उन्होंने कहा कि हालात यह है कि बिहार में मात्र 40 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस की टिकट लेने को भी कोई तैयार नहीं है। अब मुुुुख्यमंत्री हरीश रावत बतायें कि वह मृत पड़ी कांग्रेस को बिहार में संजीवनी देने कब जा रहे हैंै। उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी रैलियों में भारी भीड़ रही जो कि निश्चित ही सत्ता परिवर्तन के संकेत हैं। भाजपा बिहार द्वारा यह बताया गया है कि बिहार में स्टार प्रचारक महाराज की भारी डिमांड है ज्यादा से ज्यादा पार्टी उनकी जनसभाओं की तैयारी कर रही है और वह भी भाजपा की विजय के लिए सत्त प्रयास कर रहे हैं। सतपाल महाराज ने कहा कि बिहार की जनता सुशासन व विकास के लिए भाजपा के पक्ष मंे मतदान करेगी और निश्चित ही वहां एन.डी.ए. की सरकार बनवायेगी। उन्होंने कहा कि एन.डी.ए. के घटक दलों में लोक जनशक्ति पार्टी जिसका चुनाव चिन्ह झोपड़ी है अर्थात घर हैै। दूसरी सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का चुनाव चिन्ह पंखा है तथा तीसरे सहयोगी दल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा का सिंबल मोबाइल है। अर्थात बिहार में एन.डी.ए. की सरकार बनेगी तो हर व्यक्ति को घर उसमें हवा के लिए पंखा व संपर्क के लिए फोन मिलेगा और भाजपा उसमें बल्ब बिजली लगा कर रोशनी देगी। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि सुशासन व विकास के लिए भाजपा नीत गंठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें।

यूकेडी ने की परिवहन निगम में बाहरी नियुक्तियों को रद करने की मांग

देहरादून, 4 अक्टूवर (निस)। उत्तराखंड क्रांति दल (पंवार गुट) के कार्यकर्ताओं का परिवहन निगम में 3500 बाहरी भर्तियों को रद करने समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है।  यूकेडी कार्यकर्ता घंटाघर स्थित इन्द्रमणि बडोनी की प्रतिमा के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि परिवहन निगम में विगत वर्षों में हुई लगभग 3500 बाहरी भर्तियों को निरस्त किया जाये। इसके अलावा इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाये कि बाहरी लोगों की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रूप में नियुक्तियां किस आधार पर की गई हैं। सरकार परिवहन व अन्य निगमों में आर्थिक तंगी की बात कहकर उत्तराखंड परिवहन निगम सहित अन्य विभागों की संपत्तियों को बेचकर आर्थिक तंगी सुधारने की बात कर रही है, यूकेडी इसका विरोध करेगा। उनका कहना है कि सभी विभागों में बाहरी भर्तियों पर रोक लगे। जीटीएम सहित सभी कंपनियों व भ्रष्ट तंत्र को उत्तराखंड से बाहर खदेड़ा जाये। जीटीमए को कम धनराशि पर भूमि लीज पर दिये जाने के मामले की जांच की जाये और उसे दिये गये ठेके को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। उनका कहना है कि पहाड़ के जिलों में बिजली व पानी की आपूर्ति निशुल्क की जाये। बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारा जाए और महंगाई को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। 

बाबा केदार के किये दर्शन, धरना-प्रदर्शन जारी

रूद्रप्रयाग, 4 अक्टूवर (निस)। रविवार को 898 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये जबकि सोनप्रयाग से 575 यात्रियों को केदारनाथ के लिये रवाना हुए। जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आज 898 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किये, जिसमें 532 पुरूष, 344 महिला, 18 बच्चे विदेशी पुरूष 2 व विदेशी महिला 2 शामिल हैं। बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से अब तक कुल 137481 श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। वहीं दूसरी ओर अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों का धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम रविवार को भी जारी रहा। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने रोष जताते हुए कहा कि केदारपुरी में जो लोग अपने भवनों की मरम्मत का कार्य कर रहे है, उसमें सरकार द्वारा बेवजह हस्तक्षेप किया जा रहा है, जिसको किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से जहां मरम्मत कार्य में हस्तक्षेप न करने की बात कही, वहीं सरकार से इन भवनो तक जाने के लिए रास्ता दिये जाने की भी मांग की। उन्होंने साफ कहा कि यदि उनकी मांगो का समाधान शीघ्र न हुआ, तो वह आगामी 8 अक्टूबर से केदारनाथ हैलीपेड में धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। इस अवसर पर श्री केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के अलावा राजकुमार तिवारी, किशन बगवाडी, बनारसी लाल तिवारी, जगदीश शुक्ला, उमेश पोस्ती आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

तेजपाल हत्याकाण्ड का आरोपी दबोचा

भगवानपुर, 4 अक्टूवर (निस)। पुलिस ने नन्हेडा अनंतपुर गांव में वृद्ध की हत्या का खुलासा करते हुए तहरीर देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गये आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ लिखा-पढी कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस के अनुसार भगवानपुर थाना अंतर्गत नन्हेडा अनंतपुर गांव निवासी तेजपाल पुत्र हरि काला का शव उसके घर में बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। इस बीच गांव के ही बुद्ध सिंह पुत्र लाल सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही थी। छानबीन के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि बुद्ध सिंह ही तेजपाल की हत्या में शामिल रहा है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने थाने पर तहरीर देने वाले बुद्ध सिंह को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पहले तो उसने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस ने कडाई पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। पुलिस के मुताबिक बुद्ध सिंह ने तेजपाल की हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस के मुताबिक पकडे गये हत्यारे ने बताया कि घटना से पूर्व दोनों ने एक जगह बैठकर शराब पी और इस दौरान अर्जुन पुत्र कहर सिंह भी मौके पर आ गया। लेकिन शराब पीते समय इनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और उसने तेजपाल की हत्या कर दी। इसी दौरान अर्जुन सिंह ने बचाव का प्रयास किया। जिसमें वह भी घायल हो गया। पुलिस ने पकडे गये आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: