भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गोमांस को लेकर राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जोडते हुए आज कहा कि यदि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद श्री कुमार को फिर से सरकार बनाने का मौका मिला तो वह गांव-गांव में बूचड़खाना खुलवा देंगे। श्री मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा है कि जनता दल(यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता श्री कुमार ने गांव-गांव में शराब की भट्ठी खुलवा दी है और यदि वह फिर मुख्यमंत्री बन गये तो गोमांस के लिए प्रत्येक गांव में बूचड़खाना खुलवा देंगे।
इस बीच,भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उपक्रम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि श्री यादव ने गोमांस को लेकर जो विवादास्पद बयान दिया है उस पर मुख्यमंत्री श्री कुमार को चुप्पी तोड़नी चाहिए।उन्हें बताना चाहिए कि श्री यादव के समर्थन से यदि उनकी सरकार बनती है तो क्या वह अपने विकास के मॉडल में सभी हिन्दुओं को गोमांस खाने के लिए बाध्य करेंगे।
उधर,भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद हुकुम देव नारायण यादव ने कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव का गोमांस काे लेकर दिया गया बयान बहुत आपत्तिजनक है । यदुवंशी गाय की पूजा करते हैं और राजद अध्यक्ष हिन्दुओं के गोमांस खाने की बात कर रहे हैं, इससे यादव समाज के लोगों में बेहद नाराजगी है । उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष के साथ उनकी रिश्तेदारी है और यदि श्री लालू प्रसाद यादव पहले इस तरह की बात कहते तो वह उनके यहां संबंध नहीं जोड़ते ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें