काबुल 28 दिसंबर, तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के बीच बनने वाली बहुप्रतीक्षित तापी गैस पाइप लाइन की सुरक्षा के मद्देनजर अफगानिस्तान सात हजार सैनिकाें की तैनाती करेगा। अफगानिस्तान के खनन एवं पेट्रोलियम मंत्री दोड़ शाह सबा ने संसद में कहा कि गैस पाइपलाइन के मार्ग के निर्माण के दौरान सैनिक सुरक्षा प्रदान करेंगे।
श्री सबा ने कहा कि गैस पाइपलाइन परियोजना के स्थापना के 25 वर्ष पूरी होने के बाद इसी वर्ष दिसंबर में निर्माण कार्य शुरु हुआ है और यह परियाेजना वर्ष 2019 में पूरी होगी। तापी परियोजना से भारत और पडोसी देशों की उचित कीमत पर ऊर्जा जरूरतें पूरी हो पायेंगी और भारत में ऊर्जा संयंत्रों को चलाने के लिए गैस की उपलब्धता हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें