यूनियन कार्बाइड का कचरा अन्यत्र नष्ट करने के लिए की जायेगी वैकल्पिक व्यवस्था : जावडेकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 27 दिसंबर 2015

यूनियन कार्बाइड का कचरा अन्यत्र नष्ट करने के लिए की जायेगी वैकल्पिक व्यवस्था : जावडेकर

alternative-arrangements-will-be-made-to-destroy-union-carbide-garbage-javadekar
इंदौर 27 दिसंबर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पहले धार जिले के पीथमपुर में जलाने की योजना थी, परन्तु सामाजिक संगठनो के विरोध के बाद अब कचरे को अन्यत्र जगह नष्ट करने की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी। श्री जावड़ेकर ने यहां साइक्लोथोंन कार्यक्रम के बाद पत्रकारो से चर्चा के दौरान कहा कि भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को नष्ट करने को लेकर एहतियातन सभी उपाय किये जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि पहले धार जिले के पीथमपुर स्थित रामकी प्लांट में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाये जाने की योजना थी। जिसके फलस्वरूप कुछ कचरा नष्ट करने का प्रारंभिक परीक्षण (ड्राय रन) भी किया गया। लेकिन इस बीच पीथमपुर के स्थानीय लोगों के साथ कुछ सामाजिक संगठनो द्वारा विरोध करने पर कचरा जलाने के फैसले पर रोक लगा दी गयी। 

उन्होंने माना की इस तरह कचरे का निपटान करने से प्लांट के आसपास चारों और फैली रहवासी बस्तियों के वातावरण पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही इससे जल, वायु प्रदूषण बढेगा। उन्होंने कहा इस विषय में वैकल्पिक योजना पर कार्य किया जा रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा सम-विषम नम्बरो की कारें चलाने के फैसले पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने यह फैसला प्रदूषण नियंत्रण को ध्यान में रखकर लिया है। उन्होंने इस फैसले के कारगर होने के प्रश्न पर कहा भविष्य में परिणाम तय करेंगे की फैसला कितना असरदारक रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: