जयपुर 27 दिसम्बर, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित , खेलने के अधिक अवसर प्रदान करने के साथ खेलने के मैदान बनाने की जरुरत हैं। कर्नल राठौड आज यहां चौगान स्टेडियम में क्रीड़ा भारती राजस्थान के राष्ट्रीय खेल संगम कार्यक्रम के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि इससे शारीरिक व्यायाम के साथ उनका मानसिक तनाव भी दूर हो सके।
उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सकेगा जब हर इलाके में बच्चों के खेलने के लिए मैदान बनाये जाये। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों से आए हुए खिलाडियों ने यहां पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया है। कर्नल राठौड़ ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा, खिलाड़ी इसी प्रकार लगन से कड़ी मेहनत करते हुए अपना प्रदर्शन और बेहतर करें जिससे भविष्य में वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के साथ अपने राज्य एवं माता पिता का नाम रोशन कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें