नेहरू-सोनिया की आलोचना के लिये भाजपा की निरूपम को बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 दिसंबर 2015

नेहरू-सोनिया की आलोचना के लिये भाजपा की निरूपम को बधाई

bjp-congratulate-nirupam
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुंबई कांग्रेस के मुखपत्र ‘कांग्रेस दर्शन’ में छपे लेख पर चुटकी लेते हुये कांग्रेस नेताओं की सच्चाई सामने लाने के लिये संजय निरूपम को बधाई दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस ने अपने मुखपत्र में कांग्रेस के नेताओं का इतिहास छापा है। इसके लिये हम संजय निरूपम को बधाई देते हैं।” श्री निरूपम इस पत्रिका के संपादक हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के मुखपत्र में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी की गयी है। पत्रिका के कटेंट एडीटर को बर्खास्त कर दिया गया है और श्री निरूपम ने कहा है कि इस मामले की जांच की जायेगी। 

श्री जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की बपौती है और वहां विरोध के स्वरों की कोई अहमियत नहीं है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस में लोकतंत्र के लिये कोई जगह नहीं है। जो कोई भी आवाज उठायेगा उसकी आवाज को दबा दिया जायेगा लेकिन सच्चाई को कभी छुपाया नहीं जा सकता है और एक न एक दिन वह उभर कर आती है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरदार वल्लभभाई पटेल को ही नहीं बल्कि अपने कई दूसरे नेताओं को भी कोई श्रेय नहीं दिया। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के शव को तो पार्टी मुख्यालय भी नहीं लाने दिया गया।” भाजपा नेता ने कहा कि देश निर्माण में योगदान के लिये श्री पटेल को श्रेय दिया जाना चाहिये और उनके साथ न्याय होना चाहिये। 

कोई टिप्पणी नहीं: