नाइजीरिया की मस्जिद में बम धमाके में 20 मरे, 90 घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 दिसंबर 2015

नाइजीरिया की मस्जिद में बम धमाके में 20 मरे, 90 घायल

blast-in-nigeria-mosq-20-died
मैदुगुरी , नाइजीरिया 28 दिसंबर, नाइजीरिया के उत्तरी शहर मैदुगुरी में आज एक मस्जिद में बम धमाके में लगभग 20 लोग मारे गये और 90 अन्य घायल हो गये। देश की आपात एजेंसी नेमा के एक अधिकारी मोहम्मद कनार ने यह जानकारी दी। मैदुगुरी के पश्चिमी उपनगर में जहां यह धमाका हुआ, कल रविववार को वहीं बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों के साथ सेना की हिंसक झड़प हुई थी। सेना के मुताबिक ये लड़ाके आत्मघाती हमलों को अंजाम देने के लिए उपनगर के रास्ते मैदुगुरी में आने की कोशिश कर रहे थे। 

इलाके के एक स्थानीय निवासी मूसा अब्दुकादिर ने बताया कि मस्जिद में हुए धमाके के बाद उसने मैदुगुरी के स्टेट स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में 50 से अधिक शव देखे हैं। उसे डॉक्टरों ने बताया कि वे शव दो अस्पतालों से वहां लाये गये हैं। इन शवों में कल हुई लड़ाई के दौरान मारे गये लोगों के शव भी शामिल हैं। घटनास्थल पर गये एक अन्य स्थानीय निवासी इब्राहिम गोनी ने बताया कि कल जब उनके घरों में आग लगा दी गयी तब वे भाग गये। आज जब वे वापस घरों के अंदर जलकर मरे लोगों को गिन रहे थे तभी दूसरा धमाका हो गया। बोको हराम के कब्जे वाले अधिकतर इलाकों पर इस साल की शुरूआत में सेना ने कब्जा जमा लिया था और तब से बोको हराम आसान लक्ष्यों को निशाना बना रहा है। अक्सर उसके निशाने पर बाजार, बस स्टॉप, मस्जिद आदि रहते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: