नयी दिल्ली, 28 दिसंबर, राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक जनवरी से सम -विषम फार्मूले के तहत 3000 नई बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी और लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के पास इन बसों में मान्य होंगे। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आज एक से 15 जनवरी तक सम-विषम फार्मूले के तहत सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उठाये जाने वाले मुकदमों की जानकारी संवाददाताओं को दी । इन दिनों इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल)स्टीकर लगी सीएनजी कारों को चलाने की अनुमति होगी ।
श्री राय ने बताया कि फर्जी स्टीकर लगाने वालों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाएगा । सरकार ने सम-विषम फार्मूले के तहत सीएनजी चलित कारों को चलाने की छूट दी है लेकिन इसके लिए आईजीएल का स्टीकर जरुरी होगा । यह स्टीकर कल से सीएनजी पम्पों पर मिलने शुरु होंगे । श्री राय ने बताया कि सम-विषम अवधि के दौरान“ पूछो एप“ के लिए नंबर जारी किया जा रहा है । इस एप को डाऊनलोड करने के लिए 9243007040 पर मिस काल करनी होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें