सीएनजी का फर्जी स्टीकर लगाने पर धोखाधड़ी का मुकदमा : राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 दिसंबर 2015

सीएनजी का फर्जी स्टीकर लगाने पर धोखाधड़ी का मुकदमा : राय

case-of-fraud-will-be-registered-against-violation-of-fake-cng-strikers-rai
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर, राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक जनवरी से सम -विषम फार्मूले के तहत 3000 नई बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी और लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के पास इन बसों में मान्य होंगे। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आज एक से 15 जनवरी तक सम-विषम फार्मूले के तहत सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उठाये जाने वाले मुकदमों की जानकारी संवाददाताओं को दी । इन दिनों इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल)स्टीकर लगी सीएनजी कारों को चलाने की अनुमति होगी । 

श्री राय ने बताया कि फर्जी स्टीकर लगाने वालों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाएगा । सरकार ने सम-विषम फार्मूले के तहत सीएनजी चलित कारों को चलाने की छूट दी है लेकिन इसके लिए आईजीएल का स्टीकर जरुरी होगा । यह स्टीकर कल से सीएनजी पम्पों पर मिलने शुरु होंगे । श्री राय ने बताया कि सम-विषम अवधि के दौरान“ पूछो एप“ के लिए नंबर जारी किया जा रहा है । इस एप को डाऊनलोड करने के लिए 9243007040 पर मिस काल करनी होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: