नयी दिल्ली,28 दिसंबर, दिल्ली में पहली जनवरी से लागू होने जा रहे सम -विषम फाॅर्मूले को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में वाॅलंटियरों की तैनाती की दिल्ली सरकार की योजना पर दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने आज कहा कि वाॅलंटियरों को पुलिस का काम करने की इजाजत नहीं होगी। इसके उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता की संबद्धित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। श्री बस्सी यहां सम -विषम कार नंबर योजना की व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस मुख्यालय में संवाददाताओं के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वाॅलंटियरों का काम पुलिस की मदद करने तक सीमित रहेगा। उन्होंने कहा कि सम -विषम योजना को सफल बनाने में पुलिस की मदद करने के इच्छुक वाॅलंटियरों को अपने जिला पुलिस अधिकारियों से पहले इसकी अनुमति लेनी होगी।
अनुमति मिलने पर उन्हें इस काम से जुडा प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री बस्सी ने कहा कि वाॅलंटियरों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि इस काम में ऐसे लोग न आ जाएं जिन्हें यातायात नियमों की सही जानकारी नहीं है। उन्हाेंने कहा कि सम -विषम योजना को लागू करने का पूरा उत्तरदायित्व यातायात पुलिस पर है । यातायात पुलिस इसके लिए चार मूल सिद्धांतों , जागरुकता,नियमन,क्रियान्वयन और प्रबंधन पर अमल करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके वायु प्रदूषण का हवाला देते हुए लोगों से पहली जनवरी से 15 जनवरी तक सम -विषम नबंर के आधार पर बारी -बारी से निजी गाडिंया चलाए जाने के नियम पर अमल करने को कहा है । इस काम के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस कर्मी नहीं होने के कारण ही उन्होंने वाॅलंटियरों की मदद लेने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें