मुंबई 28 दिसंबर, रिजर्व बैंक (आरबीआई) की एक समिति ने क्रेडिट कार्ड से किये गये भुगतान पर सरचार्ज हटाने की सिफारिश की है जिससे देश के करोड़ों क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को राहत मिल सकती है। मध्यम अवधि में वित्तीय समावेशन की राह सुझाने के लिए श्री दीपक मोहंती की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में अन्य सिफारिशों के साथ क्रेडिट कार्ड से होने वाले भुगतान पर सरचार्ज का प्रावधान समाप्त करने की सिफारिश की है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है “वर्तमान में बहुत से विक्रेता क्रेडिट कार्ड से होने वाले भुगतान पर सरचार्ज लगाकर कार्ड पेमेंट के खिलाफ भेदभाव कर रहे हैं।”
समिति ने अपनी सिफारिश में कहा है कि चूँकि इन विक्रेताओं ने स्वेच्छा से अपने लाभ के लिए इस भुगतान प्रणाली से जुड़ने का फैसला किया है इसलिए उन्हें इस प्रणाली के जरिये होने वाली बिक्री पर सरचार्ज नहीं लगाना चाहिये। उसने कहा “विक्रेता ने अपनी मर्जी से इस प्रणाली से जुड़ने का फैसला किया है, इसलिए क्रेडिट कार्ड भुगतान पर सरचार्ज लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये।” साथ ही समिति ने अपनी रिपोर्ट में कार्ड स्वाइप मशीनों की संख्या बढ़ाने के महत्व पर भी चर्चा की है। उसने कहा “प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों की संख्या विक्रेताओं की संख्या के मुकाबले काफी कम है। कई छोटे कारोबारी जानबूझकर इस प्रणाली से किनारा करते हैं क्योंकि मशीन लगाने का शुरुआती खर्च ज्यादा है और साथ ही वे कर चोरी के लिए भी मशीन नहीं लगाना चाहते।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें