चीन और अमेरिका ने किया मोदी के पाक दौरे का स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 दिसंबर 2015

चीन और अमेरिका ने किया मोदी के पाक दौरे का स्वागत

china-and-united-states-welcomed-modi-s-pak-tour
नयी दिल्ली 26 दिसम्बर, चीन और अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आकस्मिक पाकिस्तान यात्रा का स्वागत किया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने श्री मोदी के इस कदम पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि चीन भारत-पाकिस्तान संबंधों में ताजा घटनाक्रम का स्वागत करता है। उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान को दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण देश बताते हुए कहा कि इन दोनों देशों के अच्छे संबंध क्षेत्र की शांति, स्थिरता एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों का साझा दोस्त होने के नाते चीन इससे खुश है। वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी श्री मोदी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के अच्छे संबंध क्षेत्र के लोगों के लिए फायदेमंद है। 

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा , “ श्री मोदी और श्री शरीफ की 25 दिसम्बर को हुई मुलाकात का हम स्वागत करते हैं । भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधरने का फायदा पूरे क्षेत्र को होगा।” इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भी इस पर खुशी जतायी थी। उनके प्रवक्ता ने कहा था, “महासचिव लंबे समय से दोनों देशों के नेताओं को बातचीत करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उन्होंने श्री मोदी के अचानक बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पाकिस्तान पहुंचने का स्वागत करते हुए इसे सही दिशा में उठाया गया एक कदम माना है। श्री मून को पूरी उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच बातचीत ऐसे कदमों से न केवल फिर से शुरू हो सकेगी बल्कि मजबूत भी होगी।” उल्लेखनीय है कि काबुल से लौटने के दौरान श्री मोदी ने अचानक पाकिस्तान में जाने तथा अपने समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करने का निर्णय लिया था। उनके इस अप्रत्याशित दौरे पर दोनों देशों में काफी प्रतिक्रियाएँ हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: