राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर भी राजनीति कर रही है कांग्रेस : अकबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 दिसंबर 2015

राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर भी राजनीति कर रही है कांग्रेस : अकबर

congress-doing-politics-on-even-issues-of-national-interest--bjp
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक पाकिस्तान जाने के फैसले को अभूतपूर्व और दोनों देशों के रिश्तों में नए अध्याय की शुरूआत बताते हुए आज आरोप लगाया कि कांग्रेस राष्ट्रीय हित के ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति कर रही है। भाजपा के प्रवक्ता एम जे अकबर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री की इस साहसिक यात्रा ने भारतीय उपमहाद्वीप की शांति की उम्मीदों को नये पंख लगाए हैं। इससे इस क्षेत्र का ‘जलवायु परिवर्तन’ हुआ है और रिश्तों में गर्माहट आई है। श्री मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच गर्मजोशी ने रिश्तों में जमी बर्फ को पिघलाने का काम किया है। दोनों देशों के संबंधों के इतिहास को देखते हुए ऐसे ही साहसिक कदम की जरूरत थी। श्री अकबर ने कहा कि श्री मोदी की इस यात्रा से देश और दुनिया में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। 

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र सहित कई देशों ने इसका स्वागत किया है, जो उत्साहजनक है। भारत में भी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इसका स्वागत किया है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस राष्ट्रीय हित के ऐसे मुद्दे पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आई। कांग्रेस के इस आरोप पर कि श्री मोदी राष्ट्रहित में नहीं बल्कि एक उद्योगपति के निजी हित को साधने के लिए पाकिस्तान गए थे, भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वह इस बचकानी बात का क्या जवाब दें। उन्होंने कहा कि जो ऐसी बातें करते हैं, उनकी अक्ल पर मुझे शक होता है। पाकिस्तान के साथ संबंध एक गंभीर मसला है। एक प्रक्रिया के तहत दोनों देशों के संबंध आगे बढ़े हैं। रूस के ऊफा में दोनों देशों के प्रधानमंत्री मिले और फिर पेरिस में बात आगे बढ़ी। बैंकॉक में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मिले और इसी महीने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान जाकर इस मामले को आगे बढ़ाया।

कोई टिप्पणी नहीं: