जम्मू, 27 दिसंबर, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास प्रथम चरण में सांबा और कठुआ जिलों में बंकर बनने का काम शुरू हो गया है। डा सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट बंकर निमार्ण का कार्य प्रारंभ होने के साथ ही वहां के निवासियों की लंबित मांगे पूरी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कठुआ और सांबा जिलों में 60 बंकरों का निर्माण कराया जाएगा।
डा सिंह ने बताया कि ये अत्याधुनिक बंकर हाेंगे जिनमें किचन और शौचालय भी हाेंगे और प्रत्येक बंकर में 20 पांच परिवारों को रखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कठुआ-उधमपुर में इन परियोजना के लिए धन केन्द्र सरकार देगी लेकिन यह कार्य राज्य सरकार कराएगी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर बंकराें का निर्माणकार्य शुरू किया है। गौरतलब है कि 2015 की शुरुआत से अब तक 300 बार संघर्ष विराम की घटनाएं हुई हैं जिनमें कम से कम 10 लोग मारे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें