डीडीसीए के मामले में राजनीति : शीला दीक्षित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 दिसंबर 2015

डीडीसीए के मामले में राजनीति : शीला दीक्षित

ddca-case-in-politics-sheila-dikshit
जालंधर 26 दिसंबर, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने आज कहा कि दिल्ली के डीडीसीए में हुई अनियमिततओं के मामले में राजनीति की जा रही है। जालंधर में लवली यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंदिरा गाँधी नेशनल यूनाइटेड नेशन कांफ्रैंस में भाग लेने आई श्रीमती दीक्षित ने कहा की डीडीसीए एक स्वतंत्र संस्था है और इस मामले में आम आदमी पार्टी(आप)द्वारा लोगो का ध्यान भटकाया जा रहा है। इस मामले में श्री अरुण जेटली बेकसूर है । पंजाब में कांग्रेस के नेताओं के आप में शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह चुनावों के संबंधित आम बात है इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता । 

दिल्ली की सरकार बुरी तरह से फ्लाप हो चुकी है और यहां के लोगो ने आप का काम देख ही लिया है। दिल्ली में वाहनों के ओड इवन और 10 साल से ज्यादा की डीजल की गाडियों के पंजीकरण नहीं करने के संबंध में उन्होंने इस तजुर्बे को बेतुका बताया और कहा कि आप सरकार बिना सोचे समझे ऐसे निर्णय ले रही है। श्रीमती दीक्षित के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिव राज पाटिल ,पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल भी कांफ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। कांफ्रेंस में देश भर से आये अलग -अलग विश्वविद्यालयों से आये विद्यार्थियों द्वारा देश भर में व्याप्त समस्याओ के बारे में चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर श्रीमती भट्टल ने कांग्रेस के प्रवक्ता सुखपाल खेरा और सीडी कंबोज के आप में शामिल होने के बारे में कहा कि उनके जाने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। शराब के मुद्दे पर भट्टल ने बात को टालने की कोशिश की और कहा कि राज्य में पहले जानलेवा ड्रग के नशे को ख़त्म किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: