भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपनी स्थापना की 90वीं वर्षगांठ पूरे देष में जोषोखरोस के साथ मना रही है जिसका सिलसिला 25 दिसम्बर से ही शुरू हो गया है। बिहार में यह कार्यक्रम 25 से 30 दिसम्बर तक चलाया जाना है जिसके अंतर्गत 25 से 28 दिसम्बर तक जिला मुख्यालयों में पार्टी की स्थापना की 90 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किए जाने हैं जिनका सिलसिला आरंभ हो चुका है। राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन 30 दिसम्बर, 2015 को पटना में भारतीय नृत्यकला मंदिर के मुक्ताकांष मंच (फ्रेजर रोड, पटना) पर किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान भाग लेंगे।
स्मरणीय है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 25-28 दिसम्बर तक कानपुर में आयोजित देष के विभिन्न हिस्सों से आए कम्युनिस्ट गु्रपों के सम्मेलन में हुई थी। कानपुर के एक कम्युनिस्ट पत्रकार सत्यभक्त ने उक्त सम्मेलन का आयोजन किया था। प्रसिद्ध स्तंत्रता सेनानी मौलाना हसरत मोहानी उक्त सम्मेलन की स्वागत समिति के अध्यक्ष थे और मद्रास के ख्याति कम्युनिस्ट नेता एम॰ सिंगरावेलु चेट्टियार ने सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। उसी सम्मेलन में एस॰वी॰ घाटे और जे॰पी॰ बगरहट्टा पार्टी के प्रथम सचिव -द्वय चुने गए थे। ब्रिटिषों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में और आजादी के बाद जमींदारी उन्मूलन के साथ मजदूर वर्ग, किसान एवं अन्य तबकों के जनआंदोलनों में पार्टी ने संघर्ष और बलिदान की जो मिसाल कायम की उसके यादगार के रूप में पार्टी ने 90वीं वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाने का संकल्प लिया है ताकि नई पीढ़ी उससे प्रेरणा ग्रहण करे और नए भारत, नए बिहार के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाए।
आज 26 दिसम्बर को राज्य मुख्यालय अजय भवन एवं जनषक्ति परिसर में राज्य मुख्यालय शाखा एवं विषेष शाखा के संयुक्त तत्वाधान में झंडोत्तोलन चक्रधर प्रसाद सिंह, राज्य सचिवमंडल, सदस्य एवं महासचिव बिहार राज्य ट्रेड यूनियन कांग्रेस के द्वारा किया गया। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिलाओं में स्थापना समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य है:- मधुबनी, खगडि़या, जमूई, शेखपुरा, सीतामढ़ी, भागलपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेतिया, बक्सर, हाजीपुर, औरंगाबाद, छपरा, बांका, मधेपुरा, सीवान, बिहारषरीफ, गोपालगंज, विक्रमगंज (रोहतास), मुंगेर, कटिहार, पटना जिला कार्यालय, काजीपुर, नवादा, सहरसा, बक्सर, मुजफ्फरपुर आदि ।
मधुबनी में स्थापना समारोह को राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह, एवं रामनरेष पाण्डेय, पूर्व विधायक, वैषाली जिला के हाजीपुर में पूर्व राज्य सचिव बद्री नारायण लाल, सीतामढ़ी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मो॰ जब्बार आलम, जमूई जिला के सिकन्दरा में राज्य सचिवमंडल सदस्य राम बाबू कुमार, शेखपुरा में राज्य सचिवमंडल सदस्य अखिलेष कुमार, बक्सर में राज्य सचिवमंडल सदस्य जानकी पासवान, बेतिया (प॰ चम्पारण) में वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता यू॰एन॰ मिश्र, भागलपुर में राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा॰ खगेन्द्र ठाकुर छपरा में राज्य सचिवमंडल सदस्य रामचन्द्र महतो, मधेपुरा में प्रमोद प्रभाकर, समस्तीपुर में राजेन्द्र राजन, नवादा में अर्जुन प्रसाद सिंह, आदि राज्य नेताओं ने जिलाओं में आयोजित स्थापना समारोह को संबोधित किये और पार्टी की स्थापना एवं पार्टी द्वारा नब्बे वर्षों में किये गये जनसंघर्षों पर प्रकाष डाला।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें