नयी दिल्ली, 26 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक हुए पाकिस्तान दौरे को वहां के मीडिया ने ‘डिप्लोमेटिक मास्टरस्ट्रोक’ करार देते हुए कहा है कि अपनी इस कूटनीतिक पहल से उन्होंने सभी को स्तब्ध कर दिया। ‘द नेशन’ में महबूब मोहसिन लिखते हैं कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने लाहौर पहुंचे श्री मोदी ने अपने इस कूटनीतिक कदम से सीमा के दोनों तरफ मौजूद शांति वार्ता के विरोधियों को चित कर दिया।
उन्होंने कहा कि क्रिसमस की शाम श्री मोदी और श्री शरीफ की दोस्ती नये स्तर पर पहुंच गयी और दोनों तरफ का मीडिया स्तब्ध रह गया। कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन को लेकर मीडिया ने जो योजनायें बनायी थीं वे धरी की धरी रह गयीं। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने ऑनलाइन सर्वेक्षण में पाठकों से पूछा कि क्या श्री मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आएगा। सर्वे में शामिल 56 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब ‘हां’ में दिया जबकि 44 प्रतिशत लोगों का जवाब नकारात्मक था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें