अपराध की बढ़ रही घटनाओं से बिहार में नहीं आयेंगे निवेशक : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 27 दिसंबर 2015

अपराध की बढ़ रही घटनाओं से बिहार में नहीं आयेंगे निवेशक : भाजपा

crime-rate-will-not-invite-investor-in-bihar-bjp
पटना,27 दिसम्बर, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने राज्य में निर्माण कार्य में लगी कम्पनियों से रंगदारी मांगे जाने और उनके कर्मियों तथा अधिकारियों की लगातार हो रही हत्या की घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज पूछा कि ऐसी स्थिति में निवेशक क्या प्रदेश में आने की हिम्मत जुटा पायेंगे। भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि आपराधिक घटनाओं में निरन्तर हो रही 

वृद्धि से राज्य में दहशत का माहौल कायम हो गया है। बिहार एक बार फिर पुराने दिनों की ओर लौट रहा है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि ऐसे में बिहार का विकास क्या हो पायेगा और बाहर के निवेशक आ पायेंगे।दरभंगा में कल दिनदहाड़े सड़क निर्माण कार्य में लगे एक निजी कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या और इससे पहले शिवहर में विद्युत कंपनी से जुडे एक सुपरवाइजर की रंगदारी के लिए हत्या कर दी गई । इन घटनाओं से बिहार की छवि पर बुरा असर पड़ा है और गलत संदेश गया है। 

भाजपा नेता ने कहा कि अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोक पाने में जहां पुलिस लाचार हैं वहीं सरकार विवश नजर आ रही है। बैंककर्मी, व्यवसायी, निर्माण कार्य में लगी कम्पनियां और आम लोग भय तथा दहशत में जी रहे हैं। ऐसे में निर्माण कार्य में लगी कम्पनियां एक बार फिर बिहार से पलायन करने की सोचने लगी हैं। सरकार और पुलिस इन कम्पनियों के कर्मियों और अधिकारियों को सुरक्षा मुहैय्या कराने में विफल साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े होने वाली हत्या, बैंक लूट और डकैतियों में इन दिनों बेतहाशा वृद्धि हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: