पटना,27 दिसम्बर, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने राज्य में निर्माण कार्य में लगी कम्पनियों से रंगदारी मांगे जाने और उनके कर्मियों तथा अधिकारियों की लगातार हो रही हत्या की घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज पूछा कि ऐसी स्थिति में निवेशक क्या प्रदेश में आने की हिम्मत जुटा पायेंगे। भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि आपराधिक घटनाओं में निरन्तर हो रही
वृद्धि से राज्य में दहशत का माहौल कायम हो गया है। बिहार एक बार फिर पुराने दिनों की ओर लौट रहा है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि ऐसे में बिहार का विकास क्या हो पायेगा और बाहर के निवेशक आ पायेंगे।दरभंगा में कल दिनदहाड़े सड़क निर्माण कार्य में लगे एक निजी कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या और इससे पहले शिवहर में विद्युत कंपनी से जुडे एक सुपरवाइजर की रंगदारी के लिए हत्या कर दी गई । इन घटनाओं से बिहार की छवि पर बुरा असर पड़ा है और गलत संदेश गया है।
भाजपा नेता ने कहा कि अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोक पाने में जहां पुलिस लाचार हैं वहीं सरकार विवश नजर आ रही है। बैंककर्मी, व्यवसायी, निर्माण कार्य में लगी कम्पनियां और आम लोग भय तथा दहशत में जी रहे हैं। ऐसे में निर्माण कार्य में लगी कम्पनियां एक बार फिर बिहार से पलायन करने की सोचने लगी हैं। सरकार और पुलिस इन कम्पनियों के कर्मियों और अधिकारियों को सुरक्षा मुहैय्या कराने में विफल साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े होने वाली हत्या, बैंक लूट और डकैतियों में इन दिनों बेतहाशा वृद्धि हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें