विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 27 दिसंबर 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसम्बर)

रैन बसेरा में बेहतर सुविधाएं, नपा अध्यक्ष और एसडीएम ने किया रात्रि भ्रमण

vidisha news
विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत अन्य अधिकारियों ने शनिवार की रात्रि करीब 10.30 बजे विदिशा नगर के सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ बस स्टेण्ड और जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर रात्रि विश्राम कर रहंे आमजनों से भेंटकर उन्हें रैन बसेरा में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। मौके पर भेजने की व्यवस्था भी क्रियान्वित की गई। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने निकाय अमले को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने जिला चिकित्सालय, रेल्वे स्टेशन परिसर में रैन बसेरा में मुहैया सुविधाओं की जानकारीयुक्त सूचना पटल लगाए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम श्री अहिरवार ने स्टेशन परिसर में निराश्रितों से चर्चा करते हुए उनसे कहा कि रैन बसेरा में आप सभी के रूकने की व्यवस्था की गई है। ऐसे वृद्वजन जो वृद्वाश्रम में रहना चाहते है उनके लिए जिला मुख्यालय पर संचालित वृद्वाश्रम में पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। आप सब की सहमति हो तो यथा योग्य स्थल पर आपको पहुंचाने की व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है। भ्रमण के दौरान तहसीलदार श्री रविशंकर राय एवं निकाय के अधिकारी व अमला साथ मौजूद था।

टीएल बैठक बुधवार को

प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली टीएल बैठक इस बार अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है अब यह बैठक बुधवार को आयोजित की गई है कि जानकारी एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने दी।

पेंशनरों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर 29 को

जिले के पेंशनधारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष शिविर 29 दिसम्बर को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला पेंशन अधिकारी श्री अमित कुमार वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में ततसंबंधी शिविर प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने पेंशनधारियों से आग्रह किया कि वे उक्त शिविर में शामिल होकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण निःशुल्क कराते हुए आवश्यक दवाईयां निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। पेंशनधारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकों को भी आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है जिसमें मेडीकल विशेषज्ञ डाॅ संजय खरे को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिविर में अस्थी रोग विशेषज्ञ डाॅ एनडी चैरसिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ राकेश साहू और ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ आरएल सिंह भी मौजूद रहेंगे।  जिला चिकित्सालय के एनसीडी क्लीनिक कक्ष क्रमांक-दो में समस्त पेंशनधारी उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: