हैदराबाद 28 दिसंबर, सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘डिजिटल इंडिया’ की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ते हुये हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (आरजीआईए) पर देश की पहली ई-बोर्डिंग सेवा शुरू की गयी है। इसके तहत यात्रियों को घरेलू यात्रा के लिए अब अलग से बोर्डिंग पास लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा देने वाला आरजीआईए देश का पहला हवाईअड्डा बन गया है। नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज यहां इसकी शुरुआत की। इसके तहत यात्री स्मार्टफोन पर अपना बोर्डिंग पास प्राप्त कर सकते हैं। ई-बोर्डिंग कार्ड और आधार संख्या के जरिये यात्री हवाईअड्डे में प्रवेश पा सकते हैं। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में यात्री अपने मतदाता पहचान पत्र के जरिये भी हवाईअड्डे में प्रवेश कर सकते हैं।
ई-बोर्डिंग सेवा के जरिये यात्रा करने वाले यात्रियों के विवरण की जांच मुख्य द्वार पर संबद्ध विमान के डिपार्चर कंट्रोल सिस्टम द्वारा ऑनलाइन की जायेगी। उच्चस्तरीय सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हवाईअड्डे पर हाईडेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। स्मार्टफोन नहीं होने की स्थिति में नियमित यात्री कॉमन यूज सेल्फ सर्विस (सीयूएसएस) मशीन से अपना ई-बोर्डिंग कार्ड ले सकते हैं या परंपरागत तरीके से काउंटर से भी वोर्डिंग कार्ड ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें