नीतीश सरकार में न तो पुलिस सुरक्षित , न अधिकारी : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 दिसंबर 2015

नीतीश सरकार में न तो पुलिस सुरक्षित , न अधिकारी : भाजपा

neither-police-nor-officials-safe-in-bihar-bjp
पटना 28 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि कानून का राज स्थापित करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री के शासन में पुलिस से लेकर न्याय देने वाले अधिकारी भी सुरक्षित नही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने यहां कहा है कि मुख्यमंत्री प्रदेश में कानून का राज होने का दावा करते हैं लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि उनके राज में कौन सुरक्षित है। इस सरकार में न तो पुलिस सुरक्षित है और न न्याय देने वाले अधिकारी । एक तरफ जहां दलितों पर अत्याचार हो रहा है वहीं निर्माण कार्य में लगे अभियंता मारे जा रहे है । राज्य में रेल यात्रा भी असुरक्षित बन गयी है। उन्होंने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री सब कुछ अकेले ही कर लेने का दंभ भर रहे है । श्री पांडेय ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गृह विभाग ,जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की बैठकों में उप मुख्यमंत्री को भी बुलाते नहीं , सहयोगी दलों के मंत्रियों को सहयोग तक नहीं लेते । कानून का राज स्थापित करने में मुख्यमंत्री श्री कुमार अपने सहयोगियों का सहयोग तक नहीं लेते जिसके कारण प्रदेश में विधि- व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है । 

भाजपा नेता ने कहा कि अपराधियों को मनोबल इतना बढ गया है कि वे विधायकों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं । थाना प्रभारियों को नहीं छोड़ रहे हैं। इंजीनियरों को दिन दहाड़े गोलियों से भूना जा रहा है और जज के घर में चोरी हो रही है । गत दिनों दरभंगा में जिस तरह से दो इंजीनियरों को अत्याधुनिक हथियार एके 47 से भूना गया उससे सड़क निर्माण में लगी एजेंसिया अपना बोरिया विस्तर समेटने को मजबूर हो गयी है । मात्र तीन वर्षो में सड़क निर्माण में लगी एजेंसियों के आठ अधिकारियों को रंगदारी न देने के कारण मौत के घाट उतारा जा चका है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गया में दो -दो थाना प्रभारियों पर बम से हमला किया ,अरवल में थाना पर ही धावा बोल दिया गया । राजधानी पटना के कंकड़बाग में जज के घर से रातो-रात लाखों का सामान चोरी कर लिया गया । इसी तरह भोजपुर के बसंतपुर गांव में दलितों के सात घर फूंक दिये गये । मध्य बिहार में नक्सली कहर बरपा रहे हैं तो अलग सीतामढ़ी में प्रख्यात सर्जन से रंगदारी नहीं मिलने पर घर पर गोलियां बरसाई गयी । श्री पांडेय ने कहा कि राज्य से गुजरने वाली रेलगाड़ियो के यात्री बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही सहम जाते है । पिछले दिनों बेतिया में जननायक एक्सप्रेस और समस्तीपुर - बरौनी के बीच सियालदह सवारी गाड़ी से यात्रियों से लाखों की लूट हुई । मात्र चार दिनों के भीतर आठ दर्जन घटनाओं में लगभग 55 लाख रूपये की लूट हुई और एक दर्जन लोग मौत के घाट उतारे गये । अपराधियों के हिम्मत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सत्ताधारी दल के विधायक पर किशनगंज में पुलिस की मौजूद में हमला कर दिया। इससे पहले मोतीहारी में भाजपा विधायक पर भी हमला किया गया था । 

कोई टिप्पणी नहीं: