दरभंगा 28 दिसम्बर, बिहार के दरभंगा जिले में निजी निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या के मामले में लाईनर की भूमिका में रहे बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी के पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मामले का दूसरा लाईनर और प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी के पति संजय लाल देव प्रतिबंधित संगठन माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) का सक्रिय सदस्य रह चुका है। संजय लाल देव वर्ष 2003 में आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ गया था। वहीं मुन्नी देवी का भाई संतोष झा कुख्यात अपराधी है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि संतोष झा मुन्नी देवी का भाई है या नहीं।
कंपनी के आधार शिविर पर तैनात पुलिसकर्मियों को वापस बुलाने संबंधी एक सवाल के जवाब में श्री सत्यार्थी ने साफ किया कि निर्माण कंपनी ने रंगदारी मांगे जाने की कोई लिखित शिकायत दरभंगा के पुलिस और प्रशासन से नहीं की थी। उन्होंने बताया कि जिले के बेनीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार शिविर की जांच के क्रम में वहां गये थे तभी कंपनी के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक ने उनसे मौखिक शिकायत की थी। इस पर अधिकारी ने भी मौखिक आदेश पर कंपनी के आधार शिविर पर कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि घटना के समय जवान बेस कैंप पर मौजूद भी होते तो घटना को नहीं रोक पाते क्योंकि कैंप और घटनास्थल के बीच करीब दस किलोमीटर की दूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें