पटना,25 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी से निलंबित किये जाने को लेकर पिछले दो दिनों से दल के अंदर चल रही खींचतान के बीच बिहार में भाजपा की सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने आज पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और आर के सिंह के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग कर भाजपा नेतृत्व को पसोपेश में डाल दिया है । हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.दानिश रिजवान ने श्री आजाद के विरुद्ध भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने (श्री आजाद) दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र से हम के प्रत्याशी नौशाद अहमद का खुलकर विरोध किया था । श्री आजाद के विरोध किये जाने के कारण श्री अहमद की हार हुयी थी । श्री रिजवान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ने भी चुनाव प्रचार के दौरान खुले मंच से इस बात को कहा था कि श्री आजाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी को हरवाने में लगे हैं । उन्होंने कहा कि यदि चुनाव के समय ही श्री आजाद के विरुद्ध कार्रवाई की गयी होती तो आज प्रदेश में राजग की इतनी फजीहत नहीं होती ।
हम प्रवक्ता ने भाजपा आलाकमान से बिहार के आरा से सांसद आर के सिंह और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की । उन्होंने आरोप लगाया कि श्री सिंह और श्री सिन्हा चुनाव के दौरान महागठबंधन के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे । इससे राजग को काफी नुकसान हुआ । श्री रिजवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतने वाले इन नेताओं को यदि राजग और भाजपा इतनी बुरी लगती है तो उन्हें पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिए । निर्दलीय चुनाव लड़ने से ऐसे नेताओं के जनाधार का अंदाजा लग जायेगा । हम प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे नेताओं के बड़बोलेपन से राजग को विधानसभा चुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ा । भविष्य में फिर ऐसा न हो इसके लिये जरूरी है कि बेलगाम नेताओं पर अंकुश लगाया जाये ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें