हिमाचल की विस्तृत खबर (25 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (25 दिसंबर)

पंचायत एवं नगर समितियों के चुनावों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

 शिमला , 25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । प्रदेश सरकार ने कांगड़ा जिले में पंचायती राज संस्थानों एवं राज्य में नगर समितियों के आम चुनावों के दृष्टिगत 10 तथा 12 जनवरी, 2016 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है, जो उन क्षेत्रों जहां पंचायत एवं नगर समितियों के चुनाव निर्धारित हुए हैं, में संबंधित तिथियों पर मान्य होगा। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि संबंधित क्षेत्रों में निर्धारित तिथी पर समस्त सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, शिक्षण संस्थान और औद्योगिक विवाद अधिनियम के अन्तर्गत औद्योगिक इकाइयां और दुकानें बंद रहेंगी। दैनिक भोगी कर्मियों के लिए यह वैतनिक अवकाश जिसे नेगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 की धारा 25 के अन्तर्गत माना जाएगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन क्षेत्रों में होने वाले पंचायती राज संस्थानों एवं नगर समितियों के चुनाव में मतदान करने वाले राज्य के विभिन्न भागों में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाएगा। यह अवकाश सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी से कर्मचारी द्वारा मतदान किए जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री का ईएसआईसी मेडिकल कालेज को शीघ्र हस्तांतरित करने का आग्रह

शिमला , 25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । प्रदेश सरकार ने मण्डी जिले के नेरचैक में स्थापित ईएसआईसी मेडिकल कालेज भवन को राज्य को ‘जैसा है, जहां हैं’ शीघ्र हस्तांतरित करने के लिए केन्द्र सरकार से आग्रह किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री बन्दारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर इस कालेज भवन को राज्य सरकार को शीघ्र हस्तांतरित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ईएसआईसी के महानिदेशक ने इस मेडिकल कालेज को राज्य को हस्तांतरित करने के संबंध में प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रिमण्डल ने भी ईएसआईसी के आग्रह पर इस मेडिकल कालेज के अधिग्रहण के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश सरकार ईएसआईसी द्वारा 285 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश पर किसी भी प्रकार के ब्याज को देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ईएसआईसी इस कालेज को संचालित करती है तो 285 करोड़ रुपये के इस निवेश के अतिरिक्त उसे लगभग 100 करोड़ रुपये की वार्षिक देनदारियों को भी संचालित खर्चों के तौर पर उठाना होगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार इस कालेज के संचालन को अपने हाथ में लेती है तो यह देनदारियां प्रदेश सरकार को वहन करनी होगी। उन्होंने कहा कि पट्टा विलेख प्रदेश सरकार को पट्टा भूमि को पुन: ग्रहण करने की स्वीकृति देता है, यदि इस का उपयोग उस उद्देश्य के लिए नहीं किया गया है, जिसके लिए इसे पट्टे पर दिया गया था। उन्होंने कहा कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार को इस कालेज भवन को ‘जैसा है, जहां हैं’ के आधार पर शीघ्र प्रदेश सरकार को हस्तांतरित करने पर सहमत होना चाहिए।

मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना का समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

himachal news
शिमला , 25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । राज्य में मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना को कार्यान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार तथा मैसर्ज आरटीएस रूरल टैक्नालॉजी प्राईवेट लिमिटेड, प्रीतमपुरा, नई दिल्ली के बीच आज यहां समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य श्री विनीत चैधरी तथा कंपनी की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सुधीर कुमार ने हस्ताक्षर किए। यह योजना प्रथम फरवरी, 2016 से लागू होगी। इस योजना के अन्तर्गत 1.50 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना के तहत अस्पताल में दाखिल 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, एकल नारियों, अशंकालीक कार्यकर्ताओं, दैनिक भोगी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकों, मीड-डे-मिल वकर्स, प्रदेश सरकार व स्वत: निकायों/सोसायटियों, प्रदेश सरकार के बोर्डों, निगमों इत्यादि के दैनिक भोगी कर्मचारियों और 70 प्रतिशत से अधिक अपंगता वाले लोगों को कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा पंचायत स्तर पर स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे और 10 जनवरी, 2016 के बाद जिला मुख्यालय में क्योस्क केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इससे आपातकाल की स्थिति में क्योस्क के माध्यम से लाभार्थी स्मार्ट कार्ड बना सकेंगा। इसके लिए लाभार्थी को विभाग द्वारा प्राधिकृत पत्र, फोटो पहचान पत्र जैसे आधारकार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशनकार्ड इत्यादि प्रस्तुत करने होंगे। प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड धारक परिवारों को सालाना 30 हजार रुपये की नि:शुल्क स्वास्थ्य उपचार सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त कॉर्डिक व कॉर्डियोथिरोसिस सर्जरी, जैनिकटो यूनीनरी सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, रेडिएशन, ओनकोलॉजी, ट्रॉमा, ट्रांसप्लांट सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी, सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रॉलाजी, हेमोफिलिया और कैंशर के उपचार के लिए 1.75 लाख रुपये का कैशलेस बेसिज पैकेज सभी स्मार्ट कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाया जाएगा।
104 व्यापक कॉल सेंटर के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित
104 व्यापक कॉल सेंटर आरम्भ करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक तथा मैसर्ज पीरामल स्वास्थ्य प्रबन्धन एवं अनुसंधान संस्थान हैदराबाद के बीच आज यहां एक मास्टर सर्विस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह कॉल सेंटर तीन माह में कार्यशील कर दिया जाएगा। इस कॉल सेंटर की अनेक विशेषताएं हैं। कॉल सेंटर के तहत माता व शिशु नजर रखी जाएगी, जिसके तहत लाभार्थियों को रिमांइडर कॉल/एसएमएस अल्र्ट दिए जाएंगे। यह सुविधा स्वास्थ्य सेवा उपदेयता व कार्यकर्ताओं को भी होगी।

टेली हैल्पलाईन 104 जिसके तहत निम्नलिखित उपघटक व विशेषताएं हैं।

1.    स्वास्थ्य सलाह/परामर्श
2.    स्वास्थ्य देखभाल के लिए हैल्पलाईन उपलब्ध करवाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की विभिन्न सूचनाएं एवं दिशा-निर्देश उपलब्ध करवाना।
3.    शिकायत निवारण
4.    किशोरों के लिए स्वास्थ्य हैल्पलाईन
कॉल सेंटर निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध करवाएगी।
1.    सभी गर्भवती महिलाओं व बच्चों के अभिभावकों के दूरभाष नम्बर कॉल सेंटर के माध्यम से जोड़े जाएंगे। इन कॉल सेंटरों से माता एवं शिशु के रिकार्ड की सत्यतता अपेक्षित रहेगी तथा यह स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे जागरूकता लाएंगे और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश उपलब्ध करवाएंगे। इसके अतिरिक्त इन्टरेक्टिव वॉयस रेसपॉंस सिस्टम काल्स के माध्यम से स्वास्थ्य लाभार्थियों के लिए भी सहायक होंगे। यह एमसीटीएस से वर्किंग डाटा सैट प्राप्त करेंगे।
2.    अत्याधिक जोखित वाली गर्भवती महिलाओं को हर माह विशेष कॉल की जाएंगी।
3.    इन प्रस्तावित कॉल सेंटरों के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं, माता एवं शिशु के लिए उपलब्ध विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी को भी विचार-विमर्श के दौरान उपलब्ध करवाया जाएगा।
4.    विचार-विमर्श के दौरान प्राप्त तथ्यों से स्वास्थ्य योजनाओं के वास्तविक कार्यान्वयन संबंधी डाटाबेस को भी सृजित किया जाएगा। कॉल सेंटर प्रदेश के सोलन में स्थापित होगा। यह केन्द्र 24 सीटों वाला कॉल केन्द्र होगा, जिसमें 3 जीएनएम, 2 क्लीनिकल साईकोलोजिस्ट और युवाओं को स्वास्थ्य हैल्पलाईन के लिए 2 डाक्टर शामिल होंगे।

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती को ज्ञापन सौंपा

himacal news
शिमला , 25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । रेणुकाजी बांध परियोजना के कार्य की धीमी रफ्तार पर सांसद विरेंद्र कश्यप ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती को ज्ञापन सौंपा और परियोजना को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई। कश्यप ने बताया कि रेणुकाजी परियोजना राष्ट्रीय परियोजना है। यह परियोजना 11वीं योजना में कार्यन्वित होनी चाहिए थी। वित्तीय मदद का 90 प्रतिशत हिस्सा केंद्र  के लिए निर्धारित किया गया था। मगर अब तक इस परियोजना का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। रेणुकाजी बांध परियोजना के सारे प्रारंभिक सर्वेक्षण पूरे कर लिए गए हैं। मगर कार्य बड़ी धीमी गति से चल रहा है। उमा भारती ने विरेंद्र कश्यप को भरोसा दिलाया कि वे इस मसले को वित्त मंत्रालय के समक्ष उठाएंगी और योजना को पूरा करने के लिए धनराशि देने की बात करेंगी। इस योजना में जो भी अड़चनें आ रही हैं उन्हें दूर किया जाएगा।

हिमाचल में मण्डी जिले में नए हवाई अड्डो की मांग  

शिमला , 25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । हिमाचल में प्रदेश के सांसदों ने केन्द्रीय नागरिक उडयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजु से आज नई दिल्ली में भेंट करके उन्हें राज्य में वायु सेवाओं के सुदरीकरण की मांग की मण्डी के सांसद श्री रामस्वरुप शर्मा ने बताया की इस प्रतिनिधि मण्डल में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा  श्री शांता कुमार, श्रीमति विमला कश्यप सुद, श्री वीरेंदर कश्यप शामिल थे द्य केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा  ने शिमला में हवाई सेवाओं को तत्काल बहाल करने की मांग करते हुए कहा की राज्य की राजधानी होने की वजह से शिमला में हवाई सेवाएँ नियमित रूप से चलाना केन्द्र सरकार का दायितिव है उन्होंने कहा की अगर भोग्लिक परिसिथीयों की वजह से बड़े हवाईजहाज चलाना संभव ना हो तो हेली टेक्सी सेवा तत्काल चलाई जानी चाहिए  सांसद श्री रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि कुल्लू हवाई अड्डे से वायु सेवा तभी उपलब्ध हो सकती है जब मौसम अनुकूल हो द्य यह हवाई अड्डा जो भुन्तर हवाई अड्डे के नाम से विख्यात है के विस्तार की और भी नागरिक उडय़न मंत्रालय ने धन स्वीकृत किया है लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार के ढुलमूल रवैये से यह विस्तार नहीं हो पा रहा द्य इन सुविधाओं के अभाव में पर्यटकों को शीत काल में कुल्लू मनाली पहुँचाना असंभव हो जाता है द्य  शिमला एयर पोर्ट पर भी वायु सेवाएँ पिछले कई वर्षो से लंबित पड़ी है द्य मण्डी कुल्लू क्षेत्र में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए कई बार प्रयास किया गया द्य लेकिन सभी प्रयास अधूरे रहे है द्य मण्डी के निकट गोगर धार (पधर) व   नंदगढ (बल्हघाटी) स्थानों को नए हवाईअड्डे के निर्माण हेतू चयन का प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहा हूँ द्य यह स्थान हमीरपुर, मण्डी, कांगड़ा और बिलासपुर के मध्य में पड़ता   है द्य उन्होंने गोगर धार (पधर) में हवाईअड्डे के निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य के  निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया जिसे केन्द्रीय नागरिक उडयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजु ने सवीकार कर लिया सांसद श्री रामस्वरूप शर्मा ने बताया की प्रतिनिधि मण्डल ने गगल हवाई अड्डे के नवीनीकरण के लिए प्रधानमंत्री तथा केन्द्र सरकार का विशेष रूप से धन्यावाद दिया तथा कहा की इस हवाई अड्डे पर इंधन की रिफिल्लिंग की सुविधा आगामी दो माह में शुर हो जाएगी

रोहतांग टनल में ट्रांसमिशन लाइन बिछाने की व्यवस्था करने की मांग

शिमला , 25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । मण्डी के सांसद श्री रामस्वरूप शर्मा ने जनजातीय क्षेत्र लोहल स्पीति को शेष विश्व से जोडऩे वाली रोहतांग टनल में ट्रांसमिशन लीइनो को बिछाने की व्यवस्था करने की मांग की है सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा की हिमाचल प्रदेश के लोहल-स्पिति जिले में उत्पादित जल विधुत के ट्रांसमिशन के लिए इस सुरंग में कोई भी प्रावधान नहीं रखा है द्य इस क्षेत्र में 2292 मेगावाट क्षमता की 37 परियोजनाएं निर्माणाधीन चल रही है द्य यदि इस रोहतांग टनल में ट्रांसमिशन लाइन बिछाने की व्यवस्था कर दी जाए तो इन परियोजनओं से दोहन की गई विधुत राष्ट्रीय ग्रीड तक पहुंच पाएगी अन्यथा निर्माणाधीन कम्पनिया पलायन करने हेतु बाध्य होगी मण्डी के सांसद श्री रामस्वरूप शर्मा ने कहा की इस सुरंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास 3 जून 2000 को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी ने किया था द्य 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने वाली यह सुरंग लेह लद्दाख के लिए सारा साल विकल्पित मार्ग प्रदान करेगी द्य सुरक्षा की दृष्टि से यह सुरंग अति महत्वपूर्ण है द्य सुरंग के बनने से मनाली से केलांग की दूरी जो 5-6 घंटे में पूर्ण की जाती थी, वह आधे घंटे में पूर्ण होगी द्य इस सुरंग का निर्माण कार्य इसी वर्ष पूर्ण होना था लेकिन अभी तक 3 कि0मी0 का निर्माण कार्य शेष रह गया है तथा उन्होंने रक्षा मंत्री भारत सरकार से मांग की कि शीघ्र-अति-शीघ्र टनल के निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने की कृपा करें ताकि जनजातिय लोगों को वर्ष भर शेष विश्व से जोड़ा जा सके

नगर निगम धर्मशाला का आरक्षण रोस्टर जारी 

धर्मशाला, 25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । उपायुक्त कांगड़ा रितेश चौहान की अध्यक्षता में आज नगर निगम धर्मशाला के लिए पार्षदों की सीटों का आरक्षण ड्रा निकाला गया।   उपायुक्त ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार आरक्षण रोस्टर ड्रा में पूरी पारदर्शिता बरती गई है और जनसंख्या के अनुपात के अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं। उन्होंने बताया कि ड्रा नगर निगम क्षेत्र के तीन विशिष्ट व्यक्तियों कमला पटियाल, प्रणव सचदेवा और रणधीर सेखरी तथा प्रदेश सरकार के तीन राजपत्रित अधिकारियों अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सुदेश मोख्टा, आयुक्त नगर निगम धर्मशाला राकेश शर्मा और एसी टू डीसी संदीप सूद की उपस्थिति में निकाला गया।  चौहान ने बताया कि नगर निगम धर्मशाला के कुल 17 वार्डों में 9 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नम्बर 3 मैक्लोडग़ंज, वार्ड नम्बर 6 कोतवाली बाजार, वार्ड नम्बर 9 सकोह, वार्ड नम्बर 8 खेल परिसर, वार्ड नम्बर 11 राम नगर और वार्ड नम्बर 13 दाड़ी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वार्ड नम्बर 2 भागसू नाग और वार्ड नम्बर 12 बड़ोल अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, जिनमें वार्ड नम्बर 12 बड़ोल अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड नम्बर 7 सचिवालय, वार्ड नम्बर 5 खजांची मोहल्ला और वार्ड नम्बर 15 खनियारा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जिनमें से वार्ड नम्बर 5 खजांची मोहल्ला और वार्ड नम्बर 15 खनियारा अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं। वार्ड नम्बर 4 कश्मीर हाउस, वार्ड नम्बर 10 श्याम नगर, वार्ड नम्बर 14 कण्ड, वार्ड नम्बर 16 सिद्धपुर और वार्ड नम्बर 17 सिद्धबाड़ी अनारक्षित हैं।

करोट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया 

himachal news
हमीरपुर,  25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । सर्वोदय पब्लिक हाई स्कूल, करोट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह वीरवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल प्रबन्धक अश्वनी शर्मा ने की।  इस समारोह में वायोवृद्ध स्वतंत्रता सैनानी दुनी चंद ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करने के  उपरान्त सरस्वती वंदना से किया गया ।  स्वतंत्रता सैनानी दुनी चंद ने बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से हमने अपने देश की स्वतंत्रता के लिये लड़ाई लड़ी थी उसी तरह से आप भी हर प्रकार की प्रतिस्पद्र्धा में हिस्सा लें व उसमें सफल होने का पूरा-पूरा प्रयास करें।  उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को स्वतंत्रता सैनानियों की गाथाओं के बारे में अपनी कक्षाओं में उन्हें उनके द्वारा किये गये प्रयासों  के बारे में आवश्य अवगत करवाएं ताकि वे भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करने के लिये हर समय तैयार रहें।  इस अबसर पर स्कूल निदेशक, ए0के0 शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  इससे पहले स्कूल प्रधानाचार्य व स्टाफ ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया।  समारोह में स्कूल के 7वीं कक्षा के बच्चों में नवनीत, अमित उदय , अतुल, शुभम, अंशुल तथा अमन ने ‘‘’सुनो गौर से दुनिया वालों’ समूह गान की प्रस्तुत दी । लुंगी डंस अंशुल, सीरज , अनमोल, शिवम आदि बच्चों ने लुंगी डंस पर खूब धूम मचाई। इसके अतिरिक्त विनय , अभिषेक , सचिन, विशाल, शुभव , विकास, प्रियंका , सुनैना तथा उनकी सेहलियों ‘‘गागरे दी लोन पीस गई पर’’ दर्शकों को तालियां बजाने के लिये मजबूर कर दिया । समारोह के अंत में मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को ईनाम दे कर सम्मानित किया । इस मौके पर स्कूल उप प्रधानाचार्य मोनिका ठाकुर, मंजीत सिंह, अभिलाशा , मौंटू वालिया, डिम्पल, रेणु व आरती धीमान के अतिरिक्त अन्य स्कूल स्टाफ और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

भोरंज में पीआरआई चुनावों के लिये पूर्वाभ्यास सम्पन्न 

हमीरपुर,  25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । उपमण्डल भोरंज में पंचायत राज संस्थाओं के लिये  229 मतदान केन्द्रों पर पहली तथा तीन और पांच जनवरी को मतदान आयोजित होगा। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी एस0के0 पराशर ने वीरवार को मतदान सम्पन्न करवाने के लिये तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्वाभ्यास के अवसर पर दी। उन्होंने कहा कि तीनों स्तरों पर होने वाले पीआरआई के मतदान के दौरान समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्व सम्पन्न करवाने के लिये अपनी पूर्ण कत्र्तव्य निष्ठा से कार्य करें। उन्होंने चुनाव के दौरान किए जाने वाले आवश्यक कार्य पद्धति से विस्तार से पूर्वाभ्यास करवाया।  उन्होंने कहा कि पोलिंग पाटियां निर्धारित मतदान के एक दिन पहले अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मतदान केन्द्र की स्थापना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान की समय-समय पर सूचना उपलब्ध कवाने के लिये दूरभाष नं0 98829-46542 और 98161-87086 सहित सूचना केन्द्र स्थापित किया गया है।  उन्होंने कहा कि इन दूरभाष नम्बरों पर मतगणना की सूचना देना सुनिश्चित करें ।  पूर्वाभ्यास में 5 सैक्टर अधिकारियों, 37 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों,  77 पीठासीन अधिकारियों तथा 231 मतदान अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त (विकास) एवं खण्ड विकास अधिकारी डॉ निपुण जिन्दल, तहसीलदार संजय कुमार, कानूनगो(चुनाव) प्रियंका ठाकुर  उपस्थित थे। 

जागरूक उपभोक्ता ही सुरक्षित उपभोक्ता -  राजेन्द्र राणा

हमीरपुर,  25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस राज्य जयंती समारोह का आयोजन हमीर भवन में मनाया गया।  राज्य आपदा प्रबन्धन उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । राणा ने अपने संबोधन में कहा कि  आज जागरूक उपभोक्ता ही सुरक्षित उपभोक्ता है। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में साक्षर लोग भी सामान लेकर बिक्रेता से बिल लेना भूल जाते हैं और बाद में सामान खराब होने पर बिके्रता से वाद-विवाद करते नजर आते हैं जोकि साक्षर जिला के लिये दु:खद विषय है।   उन्होंने कहा कि अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये ऐसे स्वयं सेवी संगठन समय-समय पर  जागरूकता शिविर लगा कर  लोगों को जागरू क करते आ रहे हैं।  जिसके परिणामस्वरूप इस संस्था को राष्ट्रीय आवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।  उन्होंने कहा कि इस संगठन में उच्च पदों पर आसीन सेवा निवृत अधिकारी कार्य कर रहे हैं और जरूरतमंद एवं समाज में कमजोर एवं निर्धन लोगों की आवाज उपभोक्ता फोरम में उठा रहे है और उन्हें निर्णय दिला का राहत उपलब्ध करवा रहे हैं।  इससे पहले राजेन्द्र राणा ने संगठन द्वारा प्रकाशित बहुरंगी स्मारिका का विमोचन किया और बाद में बेहतर कार्य करने वाले को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के प्रधान पुरूषोत्म ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए संगठन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधयों की जानकारी दी।  इस अवसर पर  के0के0 खन्ना महा सचिव, ज्ञान चंद शर्मा सलाहकार, सेवा निवृत जिला एवं सत्र न्यायधाीश एसी डोगरा, पूर्व संगठन प्रधान सुशील शर्मा, सेवा निवृत आईजी एसपी कौशल, बी. आर शर्मा ने भी संगठन में अपने अनुभव और सुझाव प्रस्तुत किए।  इस अवसर पर संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। 

26 दिसम्बर को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर,  25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल नं0 2 हमीरपुर ने जानकारी दी कि 11 के0वी0 हीरा नगर  फीडर के रख-रखाव एवं मुरम्मत  कार्य के कारण  उप मण्डतल के सर्किट हाऊस, अणु, हीरा नगर, डंग क्वाली के आस-पास के  क्षेत्रों में 26 दिसम्बर को 10 बजे से 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले संबन्धित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

पीआरआई चुनावों में मतदाता को 5 रंग के बैल्ट पेपर मिलेंगे

हमीरपुर,  25 दिसंबर (विजयेन्दर  शर्मा) । सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि वीरवार को 2 विकास खण्ड भोरंज व नादौन में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों की पंचाती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के  सफल संचालन के लिये विकास खण्ड कार्यालयों में चुनाव प्रक्रिया संबन्धी  प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षत संबन्धित  रिटनिंग  अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी  (नागरिक) ने की  तथा उन्होंने मतदान करवाने के लिये तैनात पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को  मतदान से पूर्व एवं मतदान के दौरान किए जोन वाले निर्वाचन से संबन्घित हर मद पर विस्तृत रूप से जानकारी दी । उन्होंने मत पेटियों को बन्द कर सील इत्यादि लगाने बारे भी प्रशिक्षित किया ।  इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी, कानूनगो (चुनाव), सहायक रिटर्निंग  अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारियों व पंचायत निरीक्षकों ने भाग लिया।  उन्होंने बताया कि विकास खण्डों में बैल्ट पेपर पर उम्मीदवारों का नाम लिखने का कार्य आरम्भ हो चुका है । उन्होंने बताया कि हर बैल्ट पेपर पर अन्तिम उम्मीदवार के बाद नोटा की ऑप्शन होगी।  उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदाता को विभिन्न पीआरआई के  पदों के लिये अलग-अलग रंग के मत पत्र मिलेंगे। उन्होंने बताया कि हल्का नीला बैल्टपेपर  पंचायत सदस्य, सफेद उप प्रधान , पीला प्रधान, हल्का हरा पंचायत समिति और गुलाबी रंग वाला बैल्ट पेपर जिला परिषद सदस्य के लिये उपलब्ध होंगे। 

ज्वालामुखी में होने वाले चुनावों को देखते हुए इन दिनों  चुनावी हलचल जोरों पर

ज्वालामुखी , 25  दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  नगर परिषद ज्वालामुखी में होने वाले चुनावों को देखते हुए इन दिनों  चुनावी हलचल जोरों पर है। नगर परिषद  चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों की गुप्त बैठकों का जहां दौर शुरू हो गया है। वहीं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी जताना शुरू कर दी है। एक ही वार्ड से एक ही राजनीतिक पार्टी के कई उम्मीदवारों की दावेदारी उनके राजनीतिक आकाओं के लिए परेशानी का सबब बन गई है।  नगर की सल्तनत पर कब्जा जमाने के लिये राजनैतिक दल सक्रिय हो गये हैं। यही वजह है कि  राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक उम्मीदवार पर सहमति बनाए जाने की कोशिशों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।  इन दिनों रूठों को मनाने का दौर भी शुरू हो गया है। मात्र दो किलोमीटर के दायरे में सिमटी नगर परिषद ज्वालामुखी में सात वार्डों में गिने चुने वोटर होने के कारण जहां मतदाताओं के साथ संभावित उम्मीदवार संपर्क साधने में जुटे हुए हैं, वहीं मत हासिल करने हेतु नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। संपर्क साधने की नई रणनीति के चलते प्रत्येक वार्ड में वोटरों के अति करीबी रिश्तेदारों की भी लिस्ट तैयार करके उनसे भी संपर्क साधने की तैयारी चल रही है, ताकि उनके माध्यम से भी वोटरों को लुभाया जा सके। ज्वालामुखी  के कुल सात वार्डों में मात्र 3700  मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पिछली बार नगर परिषद के चुनावों में जहां कांग्रेस को  अध्यक्ष , उपाध्यक्ष के अलावा चार सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी, जबकि भाजपा मात्र दो ही सीटें जीत पाई थी। नगर परिषद ज्वालामुखी के वार्ड नं 1, 2, 3 व 7 महिलाओं के लिए आरक्षित है और वार्ड नंबर 4 अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हो जाने से कई पुरूष उम्मीदवारों के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ा गए हैं। वार्ड नंबर 5 और 6 ही अनारक्षित है। लेकिन यहां भी काग्रेंस की ओर महिला उम्मीदवार ही आगे हैं। 

ज्वालामुखी देहरा सडक़ मार्ग पर सडक़ किनारे जारी खुदाई ने यातायात व्यवस्था पर बुरा प्रभाव डाला

ज्वालामुखी , 25  दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  ज्वालामुखी देहरा सडक़ मार्ग पर सडक़ किनारे जारी खुदाई ने यातायात व्यवस्था पर बुरा प्रभाव डाला है। मोबाइल कंपनियों द्वारा बिछाई जा रही केबल के लिए आजकल ज्वालामुखी देहरा सडक़ मार्ग पर  में खुदाई का काम किया जा रहा है। आलम यह है कि सडक़ के दोनों तरफ खुदाई हो जाने के बाद एक ओर जहां लोगों के लिए पैदल चलना भी आफत बन गया है तो वहीं सडक़ पर हर रोज जाम लगना भी आम बात हो गई है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि केबल बिछाने के लिए  पहले एक कंपनी सडक़ की एक ओर खुदाई कर देती है तो दूसरी कंपनी दूसरी ओर खुदाई का काम शुरू कर देती है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सडक़ खुदाई का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ा।

मखौल उड़ाया जा रहा न्याय व्यवस्था का : दीपक शर्मा

himachal news
ज्वालामुखी , 25  दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अपने वित मंत्री को क्लीन चिट्ट देने के बाद फिर से विदेशी दौरों में मशगूल हो गए हैं। केंद्र सरकार यह बताएं कि देश के प्रधानमंत्री को देश के न्यायालय की न्याय शक्तियां भी उपलब्ध हो गई हैं। जो कि सरेआम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या की जाने लगी है। ज्वालामुखी में पीडब्लयूडी रेस्ट हाऊस में पत्रकारों को संबोधित करते हुये दीपक शर्मा ने कहा कि अरूण जेटली के ऊपर डीडीसीए में की हुई धांधली के जो तथ्य सामने आए हैं उन तथ्यों को भाजपा और देश के प्रधानमंत्री ने किस तरह से क्लीन चिट्ट दे दी और उससे सरेआम देश की केंद्र सरकार ने देश की न्यायिक वयवस्था को भी ताक पर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश के वित मंत्री अरूण जेटली ने अपनी बेटी सोनाली जेटली को हॉकी इण्डिया का वकील जबरदस्ती नियुक्त करवाया और उसे काफी वितिय मदद जिस तरह से पहुंचाई वह भी बहुत ज्यादा बड़े प्रश्न खड़े करता है।  कांग्रेस पवक्ता ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार  किस तरह से भ्रष्टाचार से निपट रही है यह अब जगजाहिर होने लगा है। हद तो तब हो गई जब भाजपा और केंद्र सरकार ने अरूण जेटली को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। और उसमें खुद ही भाजपा के सांसद ने जब सच्चाई मीडिया के माध्यम से लोगों के सामने लाई उसकी एवज में भाजपा सांसद को पार्टी से बर्खाश्त कर दिया गया यह सारा घटना क्रम बता रहा है कि केंद्र सरकार और भाजपा के अंदर किस तरह से तुगलकी फरमान और अलोकतांत्रिक प्रक्रियाएं हो रही है। जबकि डीडीसीए और हॉकी इण्डिया में की गई धांधलियों की पूर्णत न्यायिक जाचं होनी चाहिए और केंद्र सरकार को अरूण जेटली को उनके पद से तुरंत निरस्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से डीडीसीए में धांधलियां उभर के आई हैं ठीक उसी तरह से एचपीसीए की धांधलियां पहले ही उजागर हो चुकी हैं। उसको लेकर भी प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को एचित बयान देना चाहिए चूंकि यह मामला माननीय न्यायालयों में विचारा धीन है लेकिन क्रिकेट जैसे भद्रजनों के खेल को डीडीसीए और एचपीसीए ने दलाली का धंधा बना दिया है। इन मामलों की न्यायिक और विधिवत जांच होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: