झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 दिसंबर 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसम्बर)

कांग्रेस ने मनाया अपना 131 वां स्थापना दिवस, कांग्रेस जनों से की एकता अपील 

juhabua news
झाबुआ---जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस की स्थापना के 131 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पार्टी संस्थापक एहो हयूम द्वारा 28 दिसंबर 1885 को की गई थी। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने ध्वजा रोहण किया तथा सभी ने देश के कांग्रेस के जांबाज सपूतो को स्मरण कर उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पूर्व विधायक गंगाबाई बारिया, जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चंदू भाई पडियार एवं जिला पंचायत सदस्य रूपसिंग डामोर थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने अपने उदबोधन मे कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन बहुत मजबुत होकर इसका 130 वर्ष का इतिहास रहा है। पूरे देश में इतनी पूरानी एक ही राजनैतिक पार्टी है। कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिये स्वतंत्रता आन्दोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा उन्होने प्राण न्यौछावर कर देश की रक्षा की है तथा देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनजन की पार्टी है। इसे मजबुत करने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगेवान होकर पार्टी का जनाधार बढाना होगा। पूर्व विधायक गंगाबाई ने इस अवसर पर कहा कि देश ने महात्मा गांधी की अगुवाई में आजादी प्राप्त की है। हमें पार्टी के संगठन को सभी मतभेद बुलाकर पार्टी  को मजबूत करना होगा तभी हम केन्द्र और राज्य  में अपनी सरकार बना सकते है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चंदू भाई पडियार ने कांग्रेस की एकता पर जोर देते हुए कहा कि देश ने महात्मा गांधी की अगुवाई में आजादी प्राप्त की तथा अंग्रेजों द्वारा खोखली की गई अर्थ व्यवस्था को मजबुत बनाया। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने सभी उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच मे जाकर सर्व जन हिताय का काम करना होगा। बगैर एकता के हम लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते है। कांग्रेस पार्टी ही आम जन एवं गरीबों की पार्टी है तथा उसी के नेतृत्व में देश का भला हो सकता है। कांग्रेस के दिवंगत नेता महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, मोलाना अब्दुल कलाम आजाद, सरदार पटेल, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को याद किया तथा उन्होने युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर राष्ट्र की सेवा करने का आव्हान किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐतिहासिक पार्टी है तथा कांग्रेस जांबाज नेताओं ने जो बलिदान दिया है उसे कांग्रेस पार्टी हमेशा याद रखंेगी। उन्होने कांग्रेस नेताओं से आव्हान किया कि वे पूर्व एवं दिवंगत नेताओं के बलिदान को याद रखें एवं उन्हें अपना आदर्श माने एवं आम जनता के दुःख दर्द मंे सहभागी बने। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजराजसिंह पुरोहित, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, पूर्व जनपद अध्यक्ष शंकर भाई भूरिया, सरपंच कान्हा भाई गुंडिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने किया एवं आभार जिला एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबोर ने माना। कार्यक्रम के पश्चात स्थापना दिवस के अवसर पर अतिथिगणों द्वारा पूर्व विधायक गंगाबाई बारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजराज सिंह पुरोहित, सरदार सैयद, नाना भाई धरमपूरी तडवी, सोमला भाई नवागांव एवं देवाभाई सरपंच जुनागांव को ग्यारवी बार बनने पर उनका पुष्पहार से स्वागत कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती बेबी बारिया, श्रीमती रजनी चैहान, अमरा डामोर, प्रेमा भाबर, कलजी पंडा, दीपक भूरिया, विजय भाबोर, राजेश डामोर, धुलु भाई, प्रदीप राजपुरोहित, रिंकु रूनवाल, मुदित शर्मा, राजु डामोर, रमेश कटारा, कलसिंग हटिला, पानसिंग उंकार, विरमल वसुनिया, भारू मावी, धुलेसिंग, अनसिंग ढेबर, अनसिंग उमरिया वेजंत्री, मुकेश नाना सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

सीएम हेल्पलाइन में कोई भी प्रकरण लेवल 4 पर नहीं जाये समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ---सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सीएम हेल्पलाइन में कोई भी प्रकरण लेवल -4 पर नहीं जाना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन की साइट पर प्रतिदिन लाॅगिन कर देखे जैसे ही प्रकरण आये उसका लेवल वन पर ही निराकरण करे। उक्त निर्देश आज 28 दिसम्बर को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई जनशिकायत की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

समग्र पोर्टल पर डिडूप्लीकेशन करवाये
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया कि राशन की दुकान से राशन वितरण के लिए समग्र पोर्टल पर दर्ज परिवार की समग्र आईडी का डूप्लीकेशन हुआ है। इससे जिले में समग्र आई डी संख्या जिले की जनसंख्या से अधिक प्रदर्शित हो रही है। अपात्र परिवारो को हटाने के लिए डिडूप्लीकेशन करवाये पात्र परिवारों को ही राशन दिया जाये। डिडूप्लीकेशन का कार्य पंचायत स्तर से होना है। इसके लिए सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश जारी कर 15 दिवस में कार्यवाही पूर्ण करवाये।

कियोस्क बैंक की ग्राम पंचायत में उपस्थिति का दिन नियत कर पेंशन का वितरण करवाये
ग्रामीण क्षेत्रों में चैपाल के दौरान यह बात ध्यान में आई है कि सामाजिक सुरक्षा वृद्धा अवस्था एवं अन्य पेंशन योजना की राशि के वितरण में परेशानी आ रही है। लोगो को छोटी छोटी राशि लेने के लिए परेशान होना पड़ता है। जनपद द्वारा हितग्राही के खाते में राशि डाल दी जाती है किन्तु कियोस्क सेन्टर से थम्बइम्प्रेशन नहीं आ पाने की वजह से हितग्राही को भुगतान नहीं किया जाता है। इस वजह से हितग्राही बैंक के चक्कर लगाकर परेशान होते है। इसके लिए एलडीएम यह सुनिश्चित करे कि कियोस्क सेन्टर के प्रतिनिधि का हर ग्राम पंचायत में उपस्थिति का दिन नियत कर पेंशनरों को गाॅव में ही पेंशन का भुगतान हो जाये।

टी.एल में अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन कटेगा
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज 28 दिसम्बर की टी एल में बगैर अनुमति के अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश कोषालय अधिकारी को दिये। अगले सप्ताह जिन जिला अधिकारियों द्वारा आवंटित पंचायत में 40 शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं किया जाएगा उनका दिसम्बर माह का वेतन रोकने के निर्देश भी कोषालय अधिकारी को दिये।

मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों का भुगतान नहीं हुआ तो सीईओ को नहीं मिलेगा वेतन

jhabua news
झाबुआ---मनरेगा अंतर्गत जिले में मजदूरों का आनलाईन रिपोर्ट अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 का अकुशल श्रम का भुगतान लंबित होने से अति जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री अनुराग चैधरी ने सभी सीईओ जनपदो को 5 दिवस में लंबित भुगतान करने के निर्देश दिये है। यदि भुगतान नहीं हुआ तो सीईओं का दिसम्बर माह का वेतन रोक दिया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2015-16 के 9 माह व्यतीत होने के पश्चात भी अप्रैल 15 से दिसम्बर 15 तक के ई-मस्टर रोल का आज दिनांक तक एफटीओं जारी नहीं किया गया है। लंबित भुगतान के संबंध में शासन स्तर से गहरी नाराजगी व्यक्त की जा रही है। तत्संबंध में प्रतिदिन दूरभाष एवं वाटसअप के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है उसके बाद भी लंबित भुगतान का निराकरण नहीं किया जा रहा है। दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही बरती जाने से सीईओ को नोटिस जारी कर लंबित ई-मस्टर रोल का भुगतान 05 दिवस में अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये गये है। माह अप्रैल 15 से नवम्बर 15 तक के लंबित ई-मस्टर रोल के भुगतान के पश्चात ही माह दिसम्बर 15 के वेतन भत्तों के बिल का आहरण हो सकेगा।

लंबित भुगतान की जनपद वार स्थिति
मनरेगा अंतर्गत झाबुआ, जनपद में 633 मानव दिवस,मेघनगर में 270 मानवदिवस, पेटलावद में 196 मानव दिवस, रामा में 175 मानवदिवस, राणापुर में 92 मानव दिवस थांदला में 181 मानव दिवस की मजदूरी का भुगतान शेष है। शेष भुगतान 5 दिवस में मजदूरों के बैंक खातों में किये जाने के निर्देश संबंधित सीईओं जनपद को दिये गये है।

सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा सैनिक तकनीकि की भर्ती 17 जनवरी को छतरपुर में

झाबुआ---सैनिक तकनीकि की भर्ती 17 जनवरी 2016 को भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा छतरपुर स्टेडियम म.प्र. में आयोजित की जा रही है। आगामी 17 जनवरी 2016 को इन्दौर, देवास, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, खरगोन, उज्जैन, आगरमालवा, रतलाम,  धार, खंडवा, अलिराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, शाजापुर के हितग्राही रैली में भाग ले सकते है। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार सुबह 03.00 बजे रैली स्थल में अपने साथ दो-दो प्रति में शिक्षा प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र शपथ पत्र तथा हाल में ही खीची 15 पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो बिना टोपी तथा चश्में के लेंकर उपस्थित रहै। शैक्षिक योग्यता, शारीरिक मापदण्डों एवं मेडिकल में सफल पाए गए उम्मद्वारो की लिखित परीक्षा 28 फरवरी 2016 को होगी। इस रैली में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते है जिंन्होने आन लाइन पंजीकरण किया है।, और उनके पास आन लाइन ऐडमीट कार्ड है। पंजीकरण के लिए ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद में सवहपद करे। नकली दस्तावेज देकर अथवा गलत जानकारी देकर भर्ती होने पर उम्मीदवार को उसकी नौकरी से भी निकाला जा सकता है।

शौचालय निर्माण की प्रगति शून्य होने से 69 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी

झाबुआ---ग्राम पंचायत अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में व्यक्तिगत शोैचालय की प्रगति शून्य होने से 69 ग्राम पंचायतों के सचिव को कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता के चलते अनुशानात्मक कार्यवाही के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने नोटिस जारी कर 4 जनवरी 2016को प्रातः 11.00 बजे पूर्ण शौचालयों के हितग्राहीयों की सूची मय फोटोग्राफ्स सहित लेेकर समक्ष में उपस्थित होने के लिए आदेशित किया है। प्रतिउत्तर संतोषपद न होने एवं अनुपस्थित होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

इन ग्राम पंचायतो को नोटिस जारी
जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत भेरूगढ, धुमडिया, कुकडीपाडा, नौगावा नागला, पाटडी,एवं सेमलिया नारेला, जनपद पंचायत रानापुर की ग्राम पंचायत गलती, गवसर, लम्बेला, माछलियाझीर, माण्डलीनाथू, सरदारपुरा, सुरडीया, टीकडीबोडीया, उबेराव, वगईबडी, जनपद पंचायत रामा की ग्राम पंचायत अम्बा माछलिया, अम्बा पीथम्पुर, छापरी, कोकावद, पालेडी, सदावा, जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत आम्लीफलिया, बलवन, बामन सेमलिया, भोयरा, गोला छोटी, जुलवानिया, कोटडा, मेहन्दीखेडा, नाल्दी छोटी, पीलिया खांदन, पीपलिपाडा,  जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायत बिसलपुर, चारेल, चैखवाडा, ढाढनिया, ढेबर, इटावा, जामदा, मोखडा, नागनवाट बडी, पतरा, रामपुरा, सजेली तेजी भीमजीसाथ, तोरनिया, एवं जनपद पंचायत पेटलावद की बामनिया, बरवेट, बोडायता, गामडी, गेहन्डी, गुणावत, हमीरगढ, जामली, कचराखादन, करडावद, करवड, मान्दन, मोहनकोट, मोईचारणी, मूल्थानिया, पंचपिपला, रायपुरिया, रामगढ, सलुनिया बडा, सेमली, सांरगी एवं तारखेडी के सचिवों को शौचालय निर्माण की प्रगति शून्य होने पर नोटिस जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन 30 दिसम्बर को

झाबुआ---वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जिला स्वरोजगार योजनाओं एवं अन्य विभागों की सक्रिय सहभागिता से प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य के मुख्य अतिथ्य में 30 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 10.00 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय मैदान झाबुआ में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में शासकीय विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्वीकृति पत्र एवं वितरण पत्र प्रदान किये जायेगे तथा पूर्व में लाभांवित हितग्राहियों द्वारा निर्मित की जा रही सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शासकीय विभागों की प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिला अधिकारियों को दिये।

उकाला फलिया पटेल फलिया खोबरा फलिया में 2 माह के अंदर पहुॅचेगी बिजली चैपाल में कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने राणापुर ब्लाक के ग्राम पाडलवा एवं ग्राम भूतखेडी में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे,नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं, पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री,इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता को पाडलवा की चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि उकाला फलिया, पटेल फलिया, खोबरा फलिया में बिजली नहीं है, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने एमपीईबी के अधिकारी को दो माह के अंदर बिजली फलियों तक पहुॅचाने के लिए निर्देशित किया कलेक्टर ने ग्रामीणो को समझाया कि बिजली के बिल बकाया है इस कारण गाॅव में बिजली बंद है, 10 प्रतिशत बिजली बिल सभी मिलकर भरे, ताकि बिजली सप्लाई चालू हो जाये। गाॅव में कर्मकार मण्डल योजना में सिर्फ 15 हितग्राहियों का पंजीयन होने पर कलेक्टर ने नारजगी जाहिर की एवं केम्प लगाकर सभी का तीन दिवस में पंजीयन करवाकर प्रसूति सहायता का लाभ दिलवाने के लिए सचिव एवं बीएमओं को निर्देशित किया। तडवी फलिया एवं माता सुला में हेण्डपम्प चालू करवाकर पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश एसडीओ पीएचई को दिये। इंदिरा आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के कार्य अपूर्ण है, तो सभी प्रकरणों में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश सचिव को दिये।

सचिव, एपीओ को नोटिस जारी
पाडलवा में कपिलधारा कूप एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन के हितग्राही को भुगतान नहीं करने के कारण सचिव, एपीओ एवं जिला समन्वयक मनरेगा को नोटिस जारी कर तीन दिवस में हितग्राही को भुगतान करवाने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सीईओ जिला पंचायत को दिये। व्यापारियों की दुकाने ग्रामीणो की मांग अनुसार मण्डी परिसर राणापुर में लगवाने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया।  ग्राम भूतखेडी में ग्रामीणो ने तालाब निर्माण करवाने शौचालय निर्माण एवं राशन की दुकान खुलवाने के लिए मांग की एवं गांव में खराब पडी विद्युत डीपी सुधरवाने के लिए आवेदन दिया। मुख्यमंत्री आवास की दूसरी किश्त जारी नहीं होने की शिकायत भी हितग्राहियों ने की। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। चैपाल में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, सीईओ जनपद श्री रधुवंशी सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री आर्य जिले के भ्रमण पर

झाबुआ---जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतरसिंह आर्य 29 एवं 30 दिसम्बर को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आर्य 29 दिसम्बर को सायं 3.30 बजे झाबुआ पहुॅचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे एवं जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से भेट कर रात्रि विश्राम करेगे। अगले दिन 30 दिसम्बर को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सम्मेलन में भाग लेगे। दोपहर 2 बजे जिला योजना समिति की बैठक लेगे एवं अपरान्ह 4 बजे झाबुआ से सेधंवा के लिए प्रस्थान करेगे।

सामुहिक बलात्कार का  अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह व उसकी सहेली कल्याणपुरा बाजार गयी थी, जहाॅ आरोपी दीपक निवासी कालीदेवी, मुकेश निवासी बामनसेमलिया, राजेश निवासी टिकडी रानापुर के मिले व रायपुरिया मैला दिखाने ले जाने का कहकर मो0सा0 पर बैठाकर मुकेश के घर ग्राम बामनसेमलिया ले गये तथा फरि0 व सहेली के साथ तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 259/15, धारा 363,366,376-डी भादवि व 3/4 लै0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु वध का  अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादि वरदु पिता लुना निनामा, उम्र 30 वर्ष निवासी सुकवाडिया ने बताया कि दिनेश पिता पंकु डामोर, निवासी सुकवाडिया ने फरि0 की भैंस की पाडी खेत में चर रही थी कि आरोपी ने पत्थर मारा, जिससे पाडी मर गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 515/15, धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना मे एक की मोत एक अन्य घायल

झाबुआ---फरयादी ने बताया महिन्द्रा मेक्स क्र0 एम0पी0-42-डी-0229 का चालक तेज व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व राकेश पिता कालु निवासी पिटोल की मो0सा0 को टक्कर मार दी, जिससे नारू पिता कल्ला की मृत्यु हो गयी व राकेश को चोट आयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 780/15, धारा 279,337, 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: