मुंबई 28 दिसंबर, विदेशी बाजारों की गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर बैंकिंग, ऑटो, ऊर्जा और हेल्थकेयर समूह की कंपनियों में दमदार लिवाली की बदौलत आज बीएसई का सेंसेक्स 261 अंक की छलांग लगाकर साढ़े तीन सप्ताह से अधिक समय के बाद 26 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार निकल गया। बैंकिंग, ऑटो, यूटिलिटीज, ऊर्जा और हेल्थकेयर समूह की कंपनियों में निवेशकों की मजबूत लिवाली के कारण इनके शेयरोंमें 1.28 फीसदी तक की तेजी से शेयर बाजार को उछाल मिली। इस दौरान टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एनटीपीसी और रेड्डीज लैब ने करीब साढ़े तीन फीसदी की छलांग लगायी।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 260.65 अंक अर्थात 0.88 फीसदी चढ़कर 02 दिसंबर के बाद 26 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 26065.61 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 72.65 अंक अर्थात 0.92 फीसदी उछलकर इतनी ही अवधि के बाद 7900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 7933.70 अंक को छूने में सफल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें