विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 दिसंबर 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसम्बर)

जिला पंचायत की सामान्य बैठक 30 को

vidisha map
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक 30 दिसम्बर को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत के सीईओ आइएएस श्री दीपक आर्य ने बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया कि शिक्षा, कृषि, खनिज, स्वास्थ्य, जल संसाधन, ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अलावा लोक निर्माण विभाग, आरईएस के माध्यम से क्रियान्वित निर्माण कार्यो की समीक्षा की जाएगी।  

युवा उत्सव का आयोजन बुधवार को

मूर्तिकला, चित्रकला, मिमक्री प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तहत 30 दिसम्बर की प्रातः 11 बजे से खेल परिसर विदिशा स्टेडियम में किया गया है।

सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन एसबीआई के प्रशिक्षण संस्थान आरसेठी विदिशा में 29 दिसम्बर से 18 जनवरी तक आयोजित किया गया है। ततसंबंध में  अन्य विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान के संचालक के मोबाइल नम्बर 9981518558 अथवा प्रशिक्षण संस्थान का दूरभाष क्रमांक 07592-297021 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

पेंशनरों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज

जिले के पेंशनधारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष शिविर 29 दिसम्बर को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला पेंशन अधिकारी श्री अमित कुमार वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में ततसंबंधी शिविर प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने पेंशनधारियों से आग्रह किया कि वे उक्त शिविर में शामिल होकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण निःशुल्क कराते हुए आवश्यक दवाईयां निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। पेंशनधारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकों को भी आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है जिसमें मेडीकल विशेषज्ञ डाॅ संजय खरे को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिविर में अस्थी रोग विशेषज्ञ डाॅ एनडी चैरसिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ राकेश साहू और ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ आरएल सिंह भी मौजूद रहेंगे।  जिला चिकित्सालय के एनसीडी क्लीनिक कक्ष क्रमांक-दो में समस्त पेंशनधारी उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करा सकते है।

इंडक्शन प्रशिक्षण आज

जिला मुख्यालय पर इंडक्शन प्रशिक्षण का आयोजन 29 दिसम्बर से किया गया है कि जानकारी देते हुए प्राचार्य एवं नोड्ल आईटीपी श्रीमती शशि सक्सेना ने बताया कि 12 दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान विदिशा मंे प्रशासन अकादमी के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण का शुभांरभ विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के द्वारा दोपहर 12 बजे किया जाएगा।

विकास गाथा प्रदर्शनी का आयोजन

जिले में पंचायत स्तर पर शासन की उपलब्धियों एवं विकास कार्यो को रेखांकित करने वाली विकास गाथा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी सामग्री जनसम्पर्क संचालनालय के द्वारा सीधे जिला पंचायत को मुहैया कराई जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: