झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसम्बर)

धर्मरक्षक द्वारा तिन दिवसीय खेल महोत्सव का दुसरा दिन, कबड्डी व खो-खेा स्पर्धा का आयोजन 
  • खो-खो मे चापानेर की टिम रही विजेता

jhabua news
पारा---राष्ट्र धर्म व संस्कृति के प्रहरी धर्मरक्षक ने तिन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभांरभ मंगलवार को किया गया। धर्मरक्षक के तत्वाधान मे तिन दिनो तक चलने वाले इस महोत्सव मे व्हालीबाल,कबड्डी,खो-खो व तिरंदाजी की प्रतियोगीता आयोजित कि जा रही हे।प्रतियोगीता के  दुसरे दिन कब्ड्डी व खो खो प्रतियोगीत का आयोजन किया गया। बुधवार को  आयोजीत कि गई कबड्डी खो खो प्रतियोगीता का शुभारंभ भाजपा पारा मण्डल अध्यक्ष व नगर पुर्व सरपंच ओकारसिह डामोर,समाजसेवी निलेश कटारा,भाजपा जिला मंत्री दिलीप डावर, भाजपा अजा मोर्चा उपध्यक्ष शेलेनद्र राठोर, जिला ब्युरो अनिल श्रीवास्तव ,पत्रकार अंकित चोहान,पंकज भण्डारी प्राचार्य अबरार खान व दशमसिह चोहान आदी अतिथियो ने किया।कबड्डी व खो खो प्रतियांगीता का शुभारंभ करते हुए अतिथियो ने कबड्डी के प्रथम मेच की टिम बलोला व पारा के खिलाडीयो से मेदान मे परिचय प्राप्त किया।मेच का टास श्री डामोर द्वारा किया गया। इस मेच मे पारा ने टाॅस जिता ।देर रात्री तक फ्ल्ड लाईट मे चली कबड्डी व खो खो प्रतियोगीता मे पारा,दाहोद,थांदला,गंधवानी, झाबुआ, बन,झुमका,रातीमाली,बेरछा रतलाम चापानेर खडकुई आदी करिब नो टिमो ने भाग लिया। अंको के आधार पर खो खो की दो टिम चापानेर व खडकुई  फायनल मे पहुची। जहा फायनल मे देर रात को चापानेर ने व खडकुई ने को हराया व विजेता का खिताब हासील किया ।दोनो ही टिमो ने रोमांचकारी प्रदर्शन करते हुए उपस्थि दर्शको का मनमोहलीय। मेच के रेफरी रतनसिह डामोर राकेश परमार राजेन्द्र पांचाल थे।इस अवसर पर सेकडो की तादाद मे दर्शक उपस्थित थे।कबड्डी का फायनल मेच गुरुवार को खेला जावेगा साथ ही तिरंदाजी प्रतियोगीत का भी आयोजन होगा।

शोर्य दल कार्यशाला समपन्न 

jhabua news
पारा---विगत दिनो महिला एव बाल विकास परियोजना रामा के अंर्तंगत महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा दो दिवसीय शोर्य दल की कार्यशाला का आयोजन जनपद रामा के सभा कक्ष मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जनपद अध्यक्ष राघुसिह भुरीया व अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी मदनलाल टाॅक ने की। कार्यक्रम मे महिला सशक्ति अधिकारी श्रीमति चन्दु चोहान ने उपस्थित सदस्यो को शोर्य दल की गति विधियो के विषय  घरेलु हिंसा,महिला कानुन व अधिकार,आत्म रक्षा,एफ आई आर,फिड बुक लेना,शिक्षा का महत्व,बाल विवाह,बाल श्रम,दहेज प्रतिशेध अधिनियम आदी के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टाॅक ने शोर्य दल द्वारा अच्छी पहल पर ग्रामिण अंचलो मे शासन की योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी देकर शोर्य दल के कार्यो के विषय मे बताया।जनपद अध्यक्ष ने शोर्य दल के अच्छे कार्येा को प्राथमिकता बारे मे कार्यकरने हेतु प्रोत्साहीत किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला मे पर्यवेक्षक श्रीमति रामली डावर, कमला पंवार,सुमित्रा निनामा,शोर्य दल के पर्यवेक्षक,आंगनवाडी कार्यकर्ता गंगा गोयल के साथ अनेक कार्यकर्ताए व महिलाए उपस्थित थी।

कृशि मंडी व्यापारी संघ ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया सम्मान

jhabua news
झाबुआ---कृशि मंडी व्यापारी संघ द्वारा आज कृशि मंडी परिसर में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दौलत भावसार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में व्यापारियों ने अपनी परेषानियां नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बताई वही इस अवसर पर व्यापारी प्रतिनिधि ने भावसार का पुश्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरा नही आप समस्त समर्पित व निश्ठावान कार्यकर्ता का सम्मान कर रहे है मैं तो प्रतीक मात्र हूं। आपके द्वारा जो समस्याओं बताई गई है मैं भाजपा जिलाध्यक्ष व साधारण कार्यकर्ता के रूप में इन समस्याओं का निराकरण करने की उचित मंच पर मदद और सहायता करने हेतु आपका पक्ष रखूंगा। आप निष्चित होकर अपना व्यवसाय करें भाजपा सदैव आपके साथ है। इस अवसर पर दिलीप कुषवाह, कल्याणसिंह डामोर, लक्ष्मणसिंह नायक, मनीश षर्मा, राजा ठाकुर आदि कार्यकर्ता साथ में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कृशि मंडी झाबुआ के व्यापारी प्रतिनिधि अषोक नागौरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संदीप जैन, मनोज संघवी, षैलेन्द्र मेहता सहित बडी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

आॅपरेशन स्माइल.प्प् चलाये जाने हेतु कार्य योजना बनाई गई 

झाबुआ---पुलिस अधीक्षक  संजय तिवारी ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली निर्देश पर पुलिस महानिदेशक महोदय, म0प्र0भोपाल श्री सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(महिला अपराध) पु0मु0 भोपाल श्रीमती अरूणा मोहन राव के मार्गदर्शन में आॅपरेशन स्माइल-प्प् अभियान चलाये जाने हेतु आज दिनांक 31/12/2015 को पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ में प्रातः 11ः00 बजे मीटिंग आयोजित कर कार्य योजना बनाई गई। आॅपरेशन स्माइल-प्प् अभियान दिनांक 1 जनवरी, 2016 से दिनांक 31 जनवरी, 2016 तक संपूर्ण प्रदेश में चलाया जावेगा। वर्ष 2015 में आॅपरेशन स्माइल एवं आॅपरेशन मुस्कान अभियान सफलतापूर्वक संपूर्ण प्रदेश में चलाया गया था। आॅपरेशन स्माइल-प्प् अभियान चलाने के निम्न 03 उद्देश्य है:-
गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी शत-प्रति-शत पूर्ण की जाना प्रस्तावित है।
बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति करने पर अंकुश एवं रोकथाम लगाना है।
बाल श्रमिक पर अंकुश लगाया जाना है

1 जनवरी 2016 को कुशलगढ़ (राजस्थान) में होगी राम नाम की दीक्षा
  • 31 दिसंम्बर को गढ़ी (बासवाड़ा) में 5377 व्यक्तियो ने ली दीक्षा

jhabua news
झाबुआ---श्रीरामशरणम् समिति झाबुआ के तत्वावधान में दिनांक 31 दिसम्बर 2015 को श्री राम नाम की दीक्षा ग्राम गढ़ी जिला बांसवाड़ा राजस्थान में आयोजित की गई जिसमें 2230 पुरूष एवं 3147 महिला सहित कुल 5377 व्यक्तियो ने श्री राम नाम की दीक्षा ली। 1 जनवरी 2016 शुक्रवार नववर्ष के प्रथम दिन दोपहर 1 बजे उदयबाग,नदी किनारे रतलाम रोड़ कुशलगढ़ (राजस्थान) में ब्रह्मविद स्वामी सत्यानंद जी महाराज सा. ब्रह्मलीन परमपूज्य श्री प्रेमजी महाराज सा. एवं ब्रह्मलीन परम पूज्य श्री डाॅ. विश्वामित्र जी महाराज सा. की असीम कृपा एवं सुक्ष्म उपस्थिति तथा श्री रामबाबू जी ट्रस्टी स्वामी सत्यानंद धर्मार्थ ट्रस्ट नई दिल्ली के मार्गदर्शन में होगी। राम नाम तारने वाला मंत्र है,उद्धार करने वाला,विमोचन करने वाला है,जो असंख्य लाभ,सुख भोग,सफलता,सिद्धी प्रदान करके आंनन्द का उपभोग करवाने वाला है इस मंत्र के जपने से मुक्ति (मोक्ष) प्राप्ति निर्वाण,राम-धाम की प्राप्ति,भगवद् साक्षात्कार परम पद की प्राप्ति,आत्मा परमात्मा का मिलन-ऐक्य होके रहेगा ऐसा सुदृढ़ पूर्ण निश्चय रखिए! तो आइये आप भी राम नाम महामंत्र परिवार सहित लेकर उपरोक्त के लाभार्थी बने। 

नवोदय विद्यालय थांदला में 11 वी से गणित संकाय प्रारंभ होगा, प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय प्रबंधन समिति थांदला की बैठक में स्कूल में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने आगामी शिक्षा सत्र में कक्षा 6 टी में 80 बच्चों को प्रवेश दिलवाने, कक्षा 11 वी मेें गणित संकाय प्रारंभ करवाकर कक्ष सहित संपूर्ण व्यवस्थाएं करवाने, झाबुआ जिले हेतु स्वीकृत नवोदय विद्यालय क्र.2 के संचालन एवं भवन निर्माण हेतु भूमि चयन हेतु कार्यवाही करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये। बैठक में प्राचार्य नवोदय विद्यालय थांदला ने स्कूल में संचालित गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, ई.ई. पीडब्ल्यू डी श्री यादव, एसडीएम थांदला श्री बालोदिया, सीईओ जनपद श्री वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

भारतीय रेडक्रास सोसायटी से शुभम को आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ ---पेटलावद विस्फोट से पीडित शुभम पिता बाबूलाल पाटीदार निवासी अमरगढ के नेत्र उपचार हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने रेडक्रास मद से 10 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। रेडक्रास प्रभारी पुरषोतम ताम्रकर ने संबंधित को चेक प्रदाय करते हुए बताया कि शुभम का आगामी उपचार शंकर नेत्रालय चैन्नई आंध्रप्रदेश में कराया जा रहा है।

लैंगिंग अपराधो से बचाने के लिए बच्चो को दी जानकारी

jhabua news
झाबुआ ---विगत 29 दिसम्बर को स्थानीय इंदौर पब्लिक स्कूल में पोस्कों एक्ट का प्रशिक्षण व कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें संस्था के समस्त बच्चों को लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को कोमन मूवी द्वारा गुड टच बेड टच के बारे में भी समझाईश दी गयी। तथा चाईल्ड लाईन की जानकारी भी दी। सन् 2015-16 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया, तथा बच्चों को सपने देखने व उन्हें पूरा करने के लिये प्रेरणा दी गयी। कार्यशाला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आर.एस.बद्येल के निर्देशानुसार बाल संरक्षण अधिकारी रूपाली जैन द्वारा करवाई गई, जिसमें चाईल्ड लाईन के जिला समन्वयक संजय चरपोटा व टीम मेम्बर आशिष भाबर ने उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया। कार्यशाला में संस्था की प्राचार्या तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकागण व बच्चे उपस्थित थे।

मेपिंग का कार्य 31 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक हो जाये- कलेक्टर
  • 2 जनवरी को शाम 5 बजे तक छात्रवृति विद्यार्थी के खातें में जमा करना सुनिश्चित करे
  • प्रायवेट स्कूलों को मान्यता समाप्ति के नोटिस होगे जारी

jhabua news
झाबुआ ----समेकित छात्रवृति योजनांतर्गत विद्यार्थियों की समग्र पोर्टल पर मेंपिंग एवं छात्रवृति वितरण की समीक्षा आज 31 दिसम्बर को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की।समग्र पोर्टल पर विद्यार्थियो के मेपिंग एवं छात्रवृति वितरण की प्रगति पर नाराजगी जाहिर की एवं जिन प्राचार्यो ने समयसीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया है उन्हे संपूर्ण कार्यवाही के लिए 2 जनवरी 2016 तक का समय दिया गया है। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने प्राचार्यो को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि 31 दिसम्बर को छात्रों का पोर्टल पर मेंपिग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो जाये यह सुनिश्चित करे। एक जनवरी 2016 को शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन एवं 2 जनवरी को शाम 5 बजे तक शत-प्रतिशत छात्रवृति वितरण करना सुनिश्चित करे। समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण ना करने वाले प्राचार्यो एवं संबंधित शासकीय सेवको के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी एवं निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। बैठक में कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया कि प्रतिभा पर्व की सभी इन्ट्री आज शाम तक पोर्टल पर हो जाये यह सुनिश्चित करे। 15 जनवरी तक सभी डी.डी.ओ यह प्रमाण-पत्र दे कि सभी बच्चों को गणवेश की राशि का भुगतान कर दिया गया है। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करे। बच्चों को आईआई टी. पीएमटी इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाये बच्चों की सुविधा के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाये। छात्रावास आश्रम की व्यवस्थाओं को भी मानीटर करे। आने वाले तीन माह में बच्चों के रिजल्ट सुधारने पर विशेष फोकस करे। रिजल्ट में गिरावट आई तो इसके लिए प्राचार्य को उत्तरदायी माना जाएगा एवं सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमति शकुन्तला डामोर, सयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलकी, जिला परियोजना समन्वयक समेकित छात्रवृति श्री ज्ञानेन्द्र ओझा एवं प्राचार्य उपस्थित थे।

रबी विपणन वर्ष 2016-17 गेहूॅ उपार्जन के संबंध में बैठक संपन्न

झाबुआ---रबी विपणन वर्ष 2016-17 में उपार्जन केन्द्रो एवं सर्विस ऐरिया का निर्धारण, गोदाम स्तर पर उपार्जन केन्द्र का संलग्नीकरण, उपार्जन केन्द्रो पर डाटा एन्ट्री आॅपरेटरो का नियोजन, नवीन पंजीयन हेतु किसानो के मोबाईल नम्बर, बैंक अकाउन्ट नम्बर, वनाधिकार पटट्ा, पंजीयन के समय लाने एवं पूर्व में पंजीकृत किसानो के बोये गये रकबे में संशोधन हेतु एस.एम.एस. एवं अन्य आवश्यक तैयारी के संबंध में 28 दिसम्बर को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में प्रभारी आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये।

बामनिया की लालू बाई को मिला बीपीएल राशन कार्ड, जनसुनवाई से मिला न्याय

झाबुआ---ग्राम बामनिया तहसील पेटलावद की गरीब महिला लालू बाई को बीपीएल राशन कार्ड तहसीलदार द्वारा जारी कर दिया गया है। लालू बाई ने जनसुनवाई में बीपीएल राशनकार्ड बनवाने एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया था। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के आदेश पर तहसीलदार पेटलावद ने पात्र महिला के आवेदन पर जांच कर बीपीएल सूची में 27038 क्रमांक पर नाम जोडकर ग्राम पंचायत बामनिया को राशनकार्ड जारी करने हेतु आदेशित किया था। ग्राम पंचायत बामनिया द्वारा लालूबाई को बीपीएल का राशन कार्ड प्रदान कर दिया गया है। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।

गुटखा खाने के बहाने किया बलात्कार 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह घर पर अकेली सोई थी कि आरोपी रूपसिंह पिता नरीया डामोर, निवासी वगाई आया और बाहर से बोला कि विमल गुटखा दे, कहकर दरवाजा खुलवाया व घर के अंदर घुसकर फरि0 का मुंह दबाकर जबरन बलात्कार किया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 786/15, धारा 376,450,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की मोत

झाबुआ---फरियादी रमेश पिता तितरिया निनामा, उम्र 40 वर्ष निवासी पिपलीपाडा ने बताया कि मृतक मानसिंह पिता नकजी निनामा, उम्र 65 वर्ष निवासी पिपजीपाडा की एक्सीडेंट में आयी चोटांे के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 51/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे गीरने से  मोत

झाबुआ---फरियादी मांगू पिता कुका, उम्र 45 वर्ष निवासी सारसवाट ने बताया कि मृतक कुका पिता टिटिया सोलंकी, उम्र 65 वर्ष निवासी सारसवाट की कुंए में गिरकर पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 58/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से  मोत

झाबुआ--- फरियादी प्रदीप पिता मेसु भूरिया, उम्र 45 वर्ष तैनात चिकित्सालय रानापुर ने बताया कि मृतिका देमाबाई पति झुकरिया, उम्र 60 वर्ष निवासी सजवानी छोटी ने जहरीली दवाई पीने के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 59/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ब्ेालगाडी से गीरने पर मोत

झाबुआ---फरियादी शेरू पिता मन्नू भूरिया, उम्र 28 वर्ष निवासी मुर्गारूण्डी ने बताया कि मृतक रविन्द्र पिता शेरू भूरिया, उम्र 02 वर्ष निवासी मुर्गारूण्डी की बैलगाडी के नीचे गिरने व बैल चढने से आयी चोंटों के कारण मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 50/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घायल की ईलाज के दोरान मोत

झाबुआ---फरियादी प्रदीप पिता मेसु भूरिया, तैनात झाबुआ चिकित्सालय ने बताया कि मृतक भीम पिता अक्षय, उम्र 35 वर्ष निवासी भिण्ड की एक्सीडेंट में आयी गंभीर चोटों के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 0/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: