विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसम्बर)

कलेक्टर ने किया शिक्षकों का उत्साहवर्धन

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज अपने चेम्बर में निःस्वार्थ गरीब बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए बरईपुरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लास में अध्यापन कार्य कराने वाले सेवाभावी शिक्षकों ने आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा से सौजन्य भेंट की। उन्होंने अपने चेम्बर में शिक्षकों का हौंसला अफजाई किया। कलेक्टर श्री ओझा ने शिक्षकों से कहा कि समाज के गरीब वर्गो की शिक्षा क्षेत्र में किया जा रहा कार्य अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आप सबके द्वारा जो नई रोशनी देने का काम किया जा रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। 

नई रोशनी एक पहल
शहर के दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग नई रोशनी एक पहल का शुभांरभ भी नए वर्ष की शुरूआत दो जनवरी 2016 से किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन द्वारा जन सहयोग से प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, न्यायाधीश और एसएटीआई के प्रोफेसरों सहित अन्य के द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम एसएटीआई के सत्यार्थी सभागृह में दो जनवरी की दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है।एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर की शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के अब तक 1700 छात्र-छात्राओं के द्वारा कैरियर काउंसलिंग कोचिंग में शामिल होने हेतु पंजीयन कराया जा चुका है। जिनका स्क्रीन टेस्ट के उपरांत चयन किया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग, पाॅलिटेक्निक क्षेत्र में शिक्षा हासिल करना चाहते है उनके लिए एसएटीआई के संचालक श्री जेएस चैहान सहित अन्य प्रोफेसरों के द्वारा निःशुल्क सेवाएं देते हुए बच्चों को शिक्षित करते हुए मार्गदर्शन दिया जाएगा। आज कलेक्टर श्री ओझा से बरईपुरा में संचालित निःशुल्क कोचिंग में सेवाएं दे रहे शिक्षको ने भेंट की जिसमें गणित विषय के श्री संदीप लश्करी, श्री सुमित अग्रवाल, श्री सौदान सिंह रघुवंशी, श्री नवल सिंह रघुवंशी, श्री अखलेश खरे, श्री विजय कुमार श्रीवास्तव, श्री तुलसीराम शर्मा, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री विजय श्रीवास्तव, विज्ञान विषय के शिक्षक श्री श्री बलराम चैधरी, श्री हरीश चैधरी, डाॅ दीप्ति शुक्ला, श्री हेमंत लिटोरिया, अंग्रेजी विषय के श्री संतोष शर्मा, श्री सुरेन्द्र गोस्वामी, श्री जेपी नेमा, श्री एसएस सिसौदिया, रसायन शास्त्र के शिक्षक श्री राजीव ठाकुर मौजूद थे। 

अब शिक्षा से वंचित नही होंगे बच्चे

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत ऐसे परिवार जो पत्थरो की खदानो में काम करते है उनके बच्चे शिक्षा से वंचित ना हो वे पढ़ाई की मुख्य धारा से जुडे़ इसके लिए कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा जिले के समस्त एसडीएम के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को निर्देश दिए गए कि इस प्रकार के बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें निःशुल्क आवास, भोजन और शिक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि विदिशा विकासखण्ड के अंतर्गत 19 ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें पुलिस लाइन स्कूल के एक हाल को छात्रावास में तब्दील कर ठहराया गया है और उन सबका इसी स्कूल में दाखिला कराया जाएगा। उन्हें रहने, खाने और पढ़ने के तमाम प्रबंध निःशुल्क मुहैया कराए जा रहे है। 

कोई टिप्पणी नहीं: