मोदी लाहाैर को रवाना, शरीफ को देंगे जन्मदिन की बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

मोदी लाहाैर को रवाना, शरीफ को देंगे जन्मदिन की बधाई

modi-proceeded-to-lahorer-greets-sharif-on-his-birthday
काबुल/लाहाैर , 25 दिसंबर,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के जन्मदिन पर बधाई देने के लिये अफगानिस्तान से स्वदेश लौटते समय आज लाहौर में उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का फैसला करके दुनियाभर के कूटनीतिक हलकों को अचरज में डाल दिया। श्री मोदी ने काबुल में अफगान संसद के उद्घाटन के बाद खुद ट्वीट करके दुनिया को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मैं लाहाैर में आज दोपहर श्री शरीफ से मिलूंगा जहाँ स्वदेश लौटते समय रुकूँगा।” श्री मोदी ने काबुल से करीब साढ़े तीन बजे उड़ान भरी और चार बजे तक लाहौर में उतरने की उम्मीद है। 

लाहौर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने श्री शरीफ और श्री मोदी की संक्षिप्त मुलाकात की पुष्टि करते हुए बताया कि श्री मोदी जल्द ही लाहौर पहुँचने वाले हैं। दोनों नेताओं के बीच भारत एवं पाकिस्तान के द्विपक्षीय एवं अन्य पर भी बातचीत होने की संभावना है। भारतीय उच्चायोग ने श्री मोदी के लाहौर आगमन की पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात लाहौर हवाईअड्डे के वीआईपी लाउंज में होगी। श्री शरीफ भी हवाई अड्डे पर श्री मोदी के स्वागत के लिये पहले ही पहुँच गये हैं। अाज ही श्री शरीफ की नातिन का निकाह है। श्री शरीफ इसके लिये लाहौर में ही मौजूद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: