नेपाल ने ऊर्जा संकट के हल में चीन से सहायता मांगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

नेपाल ने ऊर्जा संकट के हल में चीन से सहायता मांगी

nepal-ask-china-for-power-help
बीजिंग, 25 दिसंबर, नेपाल के विदेश मंत्री ने आज चीन से पिछले तीन महीने से चल रहे अपने देश के ऊर्जा संकट के हल में चीन की सहायता मांगी और चीन के विदेश मंत्री ने उनके अनुरोध पर सहानुभूति के साथ विचार का आश्वासन दिया। चीन के विदेश मंत्री बांग यी से भेंट के बाद नेपाल के उप प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री कमल थापा ने बताया कि उन्होंने चीन से पेट्रोलियम पदार्थों के दीर्घकालीन व्यापार समझौते का अनुरोध किया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें यह बताते प्रसन्नता हो रही है कि चीन ने संबंधित पेट्रोलियम निर्यात प्राधिकरण को नेपाल के अधिकारियों से सम्पर्क कर पेट्रोलियम उत्पादों के दीर्घकालीन व्यापार के बारे में बातचीत करने का निर्देश दिया है। 

संवाददाता सम्मेलन में नेपाल के विदेश मंत्री के साथ उपस्थित चीनी विदेश मंत्री वांग ने कहा कि चीन नेपाल की ऊर्जा समस्या के हल के उपाय पर विचार करेगा। चीन ने नेपाल के भूकंप के कारण अवरुद्ध सड़क मार्ग को अब खोल दिया है और उसने इससे काठमांडू को पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति भी की है । श्री थापा ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति को लेकर नेपाल कोई खेल नहीं खेल रहा है। भारत के साथ हमारे संबंध दूसरे तरह के हैं और चीन के साथ विशेष प्रकार के संबंध हैं। हम इससे खुश हैं और दोनों देशों से अपना संबंध कायम रखेंगे । चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि नेपाल एक ऐसा देश है जिससे भारत तथा चीन दोनों देशों का सहयोग चलता रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: