बीजिंग, 25 दिसंबर, नेपाल के विदेश मंत्री ने आज चीन से पिछले तीन महीने से चल रहे अपने देश के ऊर्जा संकट के हल में चीन की सहायता मांगी और चीन के विदेश मंत्री ने उनके अनुरोध पर सहानुभूति के साथ विचार का आश्वासन दिया। चीन के विदेश मंत्री बांग यी से भेंट के बाद नेपाल के उप प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री कमल थापा ने बताया कि उन्होंने चीन से पेट्रोलियम पदार्थों के दीर्घकालीन व्यापार समझौते का अनुरोध किया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें यह बताते प्रसन्नता हो रही है कि चीन ने संबंधित पेट्रोलियम निर्यात प्राधिकरण को नेपाल के अधिकारियों से सम्पर्क कर पेट्रोलियम उत्पादों के दीर्घकालीन व्यापार के बारे में बातचीत करने का निर्देश दिया है।
संवाददाता सम्मेलन में नेपाल के विदेश मंत्री के साथ उपस्थित चीनी विदेश मंत्री वांग ने कहा कि चीन नेपाल की ऊर्जा समस्या के हल के उपाय पर विचार करेगा। चीन ने नेपाल के भूकंप के कारण अवरुद्ध सड़क मार्ग को अब खोल दिया है और उसने इससे काठमांडू को पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति भी की है । श्री थापा ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति को लेकर नेपाल कोई खेल नहीं खेल रहा है। भारत के साथ हमारे संबंध दूसरे तरह के हैं और चीन के साथ विशेष प्रकार के संबंध हैं। हम इससे खुश हैं और दोनों देशों से अपना संबंध कायम रखेंगे । चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि नेपाल एक ऐसा देश है जिससे भारत तथा चीन दोनों देशों का सहयोग चलता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें