पटना,27 दिसम्बर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) की युवा इकाई ने बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया। प्रदेश युवा लोजपा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनायें लगातार बढ़ रही हैं।दरभंगा में रंगदारी न देने पर सड़क निर्माण में लगे एक निजी कंपनी के दो अभियंताओं की दिनदहाड़े गोली मारकर कल जहां हत्या कर दी गयी वहीं सासाराम में एक ही परिवार के तीन लोगों का कत्ल कर दिया गया।उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगा पाने में विफल श्री कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि आपराधिक घटनाओं के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए और इसके साथ ही संबंधित थानों के पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर विभागीय कार्रवाई शुरु करनी चाहिए।उन्होंने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी मांग की।उन्होंने कहा कि यदि बिहार सरकार अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम रही तो पार्टी आंदोलन तेज करेगी । इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें